“Digital Locker” में डॉक्युमेंट्स सेव कैसे करें|Step by Step Guide

2
6075
Save Documents in Digital Locker
Save Documents in Digital Locker

Save Documents in Digital Locker : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का एक मह्त्वपूर्ण हिस्सा है डिजिटल लॉकर | डिजिटल लॉकर एक वेब आधारित प्रोग्राम है जिसमें अपने  मह्त्वपूर्ण दस्तावेजों  को डिजिटल रूप में ऑनलाइन स्टोर करके सुरक्षित रखा जाता है |आपके डॉक्युमेंट्स कभी भी,कहीं भी (Your Documents Anytime, Anywhere)  एक बेहद ही प्रभावशाली टैगलाइन  से डिजिटल लॉकर की शुरुआत होती है| बिना पेपर के शासन  प्रणाली का (Paperless Governance) निर्माण करना इसका प्रमुख उद्‍देश्य है| अब  आपको अपने प्रमुख दस्तावेज़ों को कहीं लाने  ले जाने की ज़रूरत नही है इसमे एक बार स्टोर करने के बाद आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात की यह बिल्कुल फ्री है,सुरक्षित है और उपयोग करना बहुत ही आसान है |

“Digital Locker” में Save कर रखने के दो आसान तरीके हैं | Save Documents in Digital Locker

  1. पहला है इम्पोर्ट करना: आधार से लिंक डॉक्युमेंट्स को आसानी से डिजिटल लाकर अकाउंट के डैशबोर्ड में इम्पोर्ट किया जा सकता है जैसे आपका पैन को डिजिटल लाकर में लाना है तो हमे इंकम टैक्स वाली सर्विस में जाना होगा| अब पैन नंबर और कुछ जानकारी आपको अंकित करनी होगी जिसे सबमिट करने पर पान कार्ड की ecopy (डिजिटल कॉपी) आपके डैशबोर्ड में डिस्प्ले होने लगेगी | इसी प्रकार अन्य डॉक्युमेंट्स जैसे गैस कनेक्शन कार्ड, सीबीएसई मार्कशीट,ड्राइविंग लाइसेन्स आदि सैकड़ों प्रकार के डॉक्युमेंट्स इम्पोर्ट किए जा सकते हैं
  2. दूसरा है अपलोड करना : कुछ ऐसे दस्तावेज होते हैं जो की आधार से लिंक नहीं है जैसे मान मान लीजिए मेरी स्टेट बोर्ड की मार्कशीट या अन्य डॉक्युमेंट्स जिन्हे हम सीधे अपने मोबाईल फोन यया कंप्युटर के माध्यम से स्कैन करके “Digital Locker” में सेव कर सुरक्षित रख सकते हैं|

💾 DigiLocker में डॉक्यूमेंट्स अपलोड (सेव) करने का तरीका

आप वेबसाइट या मोबाइल ऐप, किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 1: DigiLocker में लॉग इन करें

  • वेबसाइट: www.digilocker.gov.in पर जाएं और ‘Sign In’ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल ऐप: DigiLocker ऐप खोलें।
  • अपना आधार नंबर/यूजरनेम/मोबाइल नंबर और 6 अंकों का सुरक्षा पिन (Security PIN) डालकर लॉग इन करें।
Save Documents in Digital Locker

Step 2: अपलोड सेक्शन पर जाएँ

  • लॉग इन करने के बाद, डैशबोर्ड (Dashboard) पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर: बाईं ओर के मेनू में “Uploaded Documents” या “DigiLocker Drive” विकल्प पर क्लिक करें।
  • मोबाइल ऐप पर: नीचे मेनू बार में “Drive” आइकन पर टैप करें।
Save Documents in Digital Locker

Step 3: फाइल अपलोड करें

  • वेबसाइट पर:
    • “Upload” बटन पर क्लिक करें।
    • अपने कंप्यूटर से वह फाइल (PDF, JPEG, या PNG) चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।
  • मोबाइल ऐप पर:
    • नीचे दाएं कोने में दिख रहे “Upload” आइकन पर टैप करें।
    • अपने फोन की स्टोरेज से वह डॉक्यूमेंट फाइल चुनें।
Save Documents in Digital Locker

Step 4: डॉक्यूमेंट को नाम दें और सेव करें

  • आप अपनी सुविधा के लिए फ़ाइल का नाम बदल सकते हैं |
  • यह सुनिश्चित करें कि अपलोड की गई फाइल का प्रकार (जैसे: Certificate, PAN Card, Driving License) सही चुना गया हो, अगर यह विकल्प उपलब्ध हो।

Step 5: डॉक्यूमेंट सेव हो जाएगा

  • आपकी फाइल अब सुरक्षित रूप से DigiLocker Drive में सेव हो गई है। आप इसे कभी भी, कहीं भी एक्सेस, डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं।

💡 ध्यान दें: आप केवल PDF, JPEG, और PNG फॉर्मेट की फाइलें ही अपलोड कर सकते हैं और फाइल का साइज़ भी निर्धारित सीमा (आमतौर पर 10MB) के भीतर होना चाहिए।


Issued Documents (जारी किए गए दस्तावेज़) को कैसे ‘सेव’ करें?

यह तरीका बहुत आसान और ज़्यादा विश्वसनीय है:

  1. DigiLocker डैशबोर्ड पर “Issued Documents” (या “Search Documents”) सेक्शन में जाएँ।
  2. जारी करने वाले विभाग (Issuing Authority) को खोजें (जैसे: CBSE, Income Tax Department, UIDAI)।
  3. विभाग पर क्लिक करें और उस दस्तावेज़ (Document) को चुनें जिसे आप चाहते हैं (जैसे: Aadhaar Card, PAN Verification Record)।
  4. अपनी आवश्यक जानकारी (जैसे: रोल नंबर, वर्ष, आधार नंबर) भरें और ‘Get Document’ पर क्लिक करें।
  5. दस्तावेज़ सीधे सरकारी डेटाबेस से प्राप्त होकर आपके “Issued Documents” सेक्शन में सेव हो जाएगा। यही दस्तावेज़ कानूनी रूप से मूल दस्तावेज़ के बराबर मान्य होता है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here