सौरभ कुमार (Saurabh Kumar):- Saurabh Kumar Biography In Hindi

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया | रोहित शर्मा के हाथों में टी20 और वनडे के बाद टेस्ट टीम की कमान भी सौंप दी गई है | विराट के बाद उनके हाथों में तीनों फॉर्मेट की कमान आ गई है |

इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है | सेलेक्शन कमेटी ने टेस्ट सीरीज में कुछ नए नामों को शामिल किया है, जिन्होंने सभी को चौंकाया है |

सौरभ को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टेस्ट टीम में स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में शामिल किया गया था लेकिन इस बार वो 18 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं | सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं |

28 वर्षीय सौरभ एक ऑलराउंडर हैं उनकी सबसे बड़ी ताकर बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी है | अपनी धारदार स्पिन गेंदबाजी के बल पर उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम का सफर तय किया है|

सौरभ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं उनका परिवार मेरठ में रहता है | सौरभ के पिता आकाशवाणी में कार्यरत थे जो कि अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं | उनकी मां एक गृहणी हैं |

16 साल की उम्र से सौरभ क्रिकेट खेल रहे हैं | साल 2014 में उन्होंने सेना की टीम के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ डेब्यू किया था | इसके बाद वो साल 2015 से वो उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा बने |

Saurabh Kumar Biography In Hindi (सौरभ कुमार जीवन परिचय)

Saurabh Kumar Biography In Hindi

उत्तर प्रदेश के बागपत में 1 मई 1993 को जन्मे सौरभ कुमार | इस 28 वर्षीय ऑलराउंडर को उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है |

उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी है जिसके दम पर उन्होंने घेरलू किकेट में खूब धमाल भी मचाया है | वो उत्तर प्रदेश की जूनियर टीमों से खेलने के बाद अब मुख्य टीम का हिस्सा भी हैं |

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्हें पुणे सुपर जॉइंट्स ने एक सीजन के लिए 10 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन सौरभ को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था |

अब IPL Mega Auction 2022 में पंजाब किंग्स ने इस ऑलराउंडर को 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा है | यानी सौरभ इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं |

सौरभ का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड :- Saurabh Kumar Biography In Hindi

सौरभ कुमार ने अब तक 46 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इसमें वे अब तक 1572 रन बना चुके हैं | उनका औसत करीब​ 29 का है | बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्द्धशतक निकले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 133 रन रहा है |

वहीं अगर लिस्ट ए मैचों की बात करें तो यहां उन्होंने 25 मैच खेले हैं और 173 रन बनाए हैं | इसमें उनका औसत 11 से कुछ अधिक का है, वहीं उनके नाम इसमें एक भी शतक या ​अर्धशतक नहीं है | सौरभ कुमार ने 33 टी20 मैच खेले हैं, उसमें वे 148 रन बना चुके हैं | उनका औसत 12 से कुछ ज्यादा का है | हालांकि यहां भी उनके नाम कोई शतक या अर्धशतक नहीं है |

सौरभ कुमार बतौर आलराउंडर खेलते हैं और 46 मैचों में 196 विकेट उनके नाम हैं | इस दौरान उन्होंने पारी में 16 बार पांच विकेट व छह बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं |

एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/32 और एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14/65 रहा है | लिस्ट ए मैचों में भी वे 37 ​विकेट ले चुके हैं और टी20 में अब तक सौरभ कुमार 24 विकेट झटक चुके हैं |

यानी अगर सौरभ कुमार को मौका मिला तो वे गेंद और बल्ले दोनों ने अपना कमाल दिखा सकते हैं | हालांकि सीरीज में केवल दो ही मैच खेले जाने हैं और देखना होगा कि क्या उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं |

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्‍तान),जसप्रीत बुमराह (उप-कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर आधारित), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव,  मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here