इंश्योरेंस कंपनियां 1 जनवरी से पेश करेंगी ‘सरल जीवन बीमा पॉलिसी’

0
1535
सरल जीवन बीमा पॉलिसी
सरल जीवन बीमा पॉलिसी

सरल जीवन बीमा पॉलिसी:-

हर व्यक्ति अपने परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना चाहता है, लेकिन कई बार विभिन्न बीमा योजनाओं के नियम व शर्तें इतनी पेचीदगी पैदा करते हैं कि व्यक्ति असमंजस में पड़ जाता है कि वह बीमा खरीदे या नहीं |

ग्राहकों की इसी परेशानी को दूर करने के मकसद से IRDAI (Insurance Regulatory And Development Authority) ने अब सरल जीवना बीमा पॉलिसी लॉन्च की है | यह पॉलिसी ऐसे लोगों के लिए लॉन्च की गई है, जिनकी जीवन बीमा तक पहुंच नहीं है |

सरल जीवन बीमा योजना (Saral Jeevan Bima Yojana) के अंतर्गत कंवर की राशि 5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक होगी | सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत अलग-अलग तरह के प्रीमियम होंगे | लाभार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जीवन बीमा खरीद सकता है | जीवन बीमा योजना लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष है |

इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष अधिकतम मैच्योरिटी आयु की अनुमति होगी | सरल जीवन बीमा योजना 2020 के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प होंगे जो कि नियमित प्रीमियम, 5 वर्ष और 10 वर्ष के लिए सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि और सिंगल प्रीमियम होगा | पॉलिसी शुरू होने से 45 दिन का वेटिंग पीरियड भी होगा | इन 45 दिनों में पॉलिसी केवल दुर्घटना के कारण मृत्यु को कवर करेगी | इस पॉलिसी की अवधि 4 से 40 साल होगी |

सरल जीवन बीमा पॉलिसी

सरल जीवन बीमा योजना 2020 के लाभ तथा विशेषताएं:-

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाइफ कवर प्रदान किया जाता है |
  • लाभार्थी की मृत्यु के बाद लाइफ कवर की राशि नॉमिनी को दी जाती है |
  • इस योजना के अंतर्गत कवर की राशि 5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक है |
  • सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत इंश्योरेंस कंपनी को यह अनुमति दी गई है कि वह अपने हिसाब से प्रीमियम की राशि तय कर सके |
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जीवन बीमा खरीद सकता है |
  • यह योजना खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम 70 वर्ष तक इस योजना के अंतर्गत मैच्योरिटी आयु की अनुमति होगी |
  • सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत 45 दिन का वेटिंग पीरियड निर्धारित किया गया है |
  • इन 45 दिन के वेटिंग पीरियड में पॉलिसी केवल दुर्घटना के कारण मृत्यु को कवर करेगी |
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की अवधि 4 से 40 साल रखी गई है |
  • यह घोषणा भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा लांच की गई है |
  • इस योजना को 1 जनवरी 2021 से सभी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आरंभ किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत सरल नियम व शर्तें रखी गई हैं |
  • सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत आत्महत्या को शामिल नहीं किया गया है |
  • यह जीवन बीमा योजना खरीदने के लिए कोई भी लिंग, निवास स्थान, यात्रा, व्यवसाय या शैक्षिक योग्यता का प्रावधान नहीं है |

सरल जीवन बीमा योजना की पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • सरल जीवन बीमा योजना लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here