MP e-Uparjan समग्र आईडी से गेहूं रजिस्ट्रेशन–
MP e-Uparjan समग्र आईडी से गेहूं रजिस्ट्रेशन– मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष के लिए गेहूं खरीदी की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन के शहरी केंद्रों को छोड़कर सभी जिलों में लगभग 4305 खरीद केंद्र बनाये गए हैं ।
गेहू खरीदी केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अति आवश्यक रूप से की जाये तथा सभी केंद्रों में सैनिटाइज़शन की पूर्ण व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।
कोरोना वायरस के कारण उससे बचाव के लिए उचित कदम सरकार द्वारा उठए जा रहे हैं जिसके कारण गेहूं खरीदी हेतु नियमों में कुछ बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी किसानों को होना अतिआवश्यक है ।
इस बार खरीदी हेतु मैसेज माध्यम से बुलाया जायेगा जिनकी संख्या प्रति केंद्र में प्रतिदिन 6 से ज्यादा नहीं होगी । जिन किसान भाइयों को खरीदी हेतु मैसेज प्राप्त होता है केवल वही किसान अपनी उपज को केंद्रों में ले जा सकता है ।
किसानों को मैसेज के माध्यम खरीदी केंद्र में पहुँचने का दिनांक तथा समय के बारे में सूचित किया जायेगा, अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न हो इसलिए ऐसे दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किये गए हैं ।
सरकार के लिए हर एक किसान महत्त्वपूर्ण है इसलिए जल्दबाजी या अफवाह में ध्यान न दें प्रत्येक किसान की फसल को खरीदना सरकार की जिम्मेदारी है जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है साथ ही सभी को कोरोना संक्रमण से बचाना सरकार की प्राथमिकता है । अतः अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न करें न ही उसका हिस्सा बनें ।
पंजीयन करने के पश्चात जरुरी है की पंजीयन की पावती प्राप्त करें यदि आप ऑनलाइन पंजीयन करते हैं तो आपको ऑनलाइन सेण्टर द्वारा पंजीयन दे दिय जायेगा लेकिन यदि खरीदी केंद्र के मध्य से पंजीयन कराया है तो किसी भी ऑनलाइन सेण्टर में जाकर पंजीयन की पावती का प्रिंट ले सकते हैं ।पंजीयन की पावती कैसे प्राप्त करनी है हमारी बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से पता चल जायेगा इसलिए इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें |
Related:-
- MP e-Uparjan: गेहूं खरीदी केंद्र में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
- मध्य प्रदेश गेहूं खरीदी केंद्रों में जाने से पहले जान लें नए नियम
Gehun Panjiyan Kaise Nikalen
STEP 1: सबसे प्रथम आप इ उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाएँ | अब आप WHEET (गेहूं) वाले सेक्शन में रबी 2020-21 वाली लिंक पर क्लिक करें ।
STEP 2 : किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे लिंक पर क्लिक करें ।
STEP 3 : मोबाइल नंबर के माध्यम से आप किसान पंजीयन की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं । इसलिए दिए गए विकल्प में से तीसरे नंबर का विकल्प समग्र आईडी का चयन करें और किसान अपनी नौ अंकों की सदस्य समग्र दर्ज करें और किसान की जानकारी सर्च करते ही स्क्रीन में किसान पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |