Sabse Fast Tatkal Ticket Kaise Book Karen  : हेलो रीडर आप सभी को नमस्कार आज मै आपको रेलवे की तत्काल टिकट बुक करने का सबसे फ़ास्ट तरीका बताने जा रहा हूँ उम्मीद है आप सभी को यह तरीका पसंद आएगा नार्मल टिकट बुक करने की प्रकिया आपको पता ही होगी यदि आप नार्मल e -ticket बुक करने की प्रोसेस पता न हो तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ कर जान सकते हैं ऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करें । हम आपको जिस प्रोसेस को बताने जा रहे वह लगभग नार्मल टिकट बुक करने जैसा ही है पर तत्काल टिकट बुक करने पर हम नहीं चाहते की आप कोई रिस्क लें और आपको कन्फर्म टिकट भी न मिले और आपके पैसे भी कट जाएँ। यह पोस्ट बड़ी जरूर है पर पर तत्काल टिकट बुक करने में उतना ही कम समय आप लेंगे इसलिए ध्यान से पढ़ें 

ऐसा नहीं है की हमारी बताई गयी प्रोसेस सबसे फ़ास्ट वर्क करती है क्योंकि यह डिपेंड करती है आपकी फ़ास्ट टाइपिंग स्पीड और नेविगेशन पर की आप कितनी तेजी से कंप्यूटर पर कार्य कर पाते हैं कितनी जल्दी नेविगेशन कर पाते हैं हालाँकि प्लगइन (एक्सटेंशन) के माध्यम से भी आप टिकट बुक कर सकते हैं जिसमें तत्काल टिकट बुकिंग सम्बन्धी यात्रा सम्बंधित विवरण पहले से ही फीड कर दिया जाता है इसमें फ़ास्ट टिकट बुक करने के लिए आपको अपना लॉगिन आई डी पासवर्ड बैंक डिटेल पहले से ही फीड करनी पड़ती है चाहें तो बैंक सम्बंधित जानकारी को आप छोड़ भी सकते हैं इसलिए इस विदी का प्रयोग अपने रिस्क पर ही करें । क्योंकि हम सभी को डर होता है की कहीं हमारी बैंक डिटेल्स लीक न हो जाये ।

तो चलिए हम सबसे सिंपल एंड स्वीट एवं सबसे फ़ास्ट तरीके के बारे जानते हैं :

टिकट बुक करने से पहले जरुरी है यात्रा सम्बन्धी पूरी जानकारी पहले से तैयार कर के या लिख कर रख लें नीचे लिस्ट में जानकारी देखें।

  • पहला irctc का लॉगिन आई डी पासवर्ड ब्राउज़र में सेव करने के लिए remember पासवर्ड विकल्प को allow करें ताकि तत्काल टिकट बुक करने के लिए बार -2 आई डी एवं पासवर्ड न डालना पड़े सिर्फ नीचे दिया हुआ कैप्चा (सुरक्षा) कोड डाल कर लॉगिन कर सकें ।
  • दूसरा कहाँ से कहाँ तक जाना है (सोर्स एवं डेस्टिनेशन) स्टेशन कोड को यदि मालूम नहीं हो तो लिखकर रख लें जैसे जबलपुर का स्टेशन कोड JBP , भोपाल का BPL है नतीजा क्या होगा IRCTC को स्टेशन कोड fetch करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सर्वर की वजह से तत्काल टिकट बुक करते समय स्टेशन कोड fetch करने में समय लगता है| गूगल में सर्च कर किसी भी स्टेशन का स्टेशन कोड जान सकते हैं |
  • पेमेंट के लिए यदि आप डेबिट (ATM) कार्ड का प्रयोग कर रहें हो तो अपने पास रख लें ऑनलाइन बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP के लिए रखें|

Login करें :-  10 Sec. Remaining 110 Sec.

तत्काल टाइमिंग से 5 से 10 मिनट पहले https://www.irctc.co.in/ पर लॉगिन करें क्योंकि बाद में लॉगिन करने पर सर्वर प्रॉब्लम आती है|

लॉगिन करने के बाद बचे हुए टाइम पर ट्रायल के लिए नार्मल टिकट बुक करने की प्रोसेस करें यात्रा का विवरण वही भरें जो आपको तत्काल के लिए भरना है इससे क्या होता है की तत्काल टिकट के लिए यात्रा का विवरण भरते समय पिछले भरे हुए विवरण के आधार पर सजेशन देने लगता है जिसे आपको पूरा नाम या मोबाइल नंबर लिखने की जरुरत नहीं पड़ती केवल पहला लेटर एंटर करते ही नीचे पूरा नाम या नंबर आ जाता है साथ ही आप ऑटोमेटिकली लॉगआउट नहीं होते | पर ये काम तत्काल टाइमिंग का ख्याल रख कर ही करें या तो तत्काल टाइमिंग सेपहले किसी भी टाइम पर कर लें |

सोर्स, डेस्टिनेशन स्टेशन कोड एवं यात्रा दिनांक एंटर करें (Plan My Journey) : 20 Sec. Remaining 90 Sec.

जैसे ही तत्काल टाइमिंग स्टार्ट हो  Plan My Journey में जाकर सोर्स एवं डेस्टिनेशन स्टेशन कोड एवं यात्रा दिनांक एंटर करें जैसा की हमें पहले बताया था की स्टेशन कोड पहले से लिख कर रख लें और सबमिट कर दें।

ट्रैन, क्लास सलेक्ट एवं बुक करें : – 15-20 Sec. Remaining 70 Sec.

ट्रैन, क्लास (स्लीपर AC) अपनी सुविधानुसार चयन करें फ़ास्ट टिकट बुकिंग के लिए पहले से ही डिसाइड कर लें क्योंकि आप जितना सोंचेंगे टिकट कन्फर्मेशन के चांस उतने ही काम होते जायेंगे । जैसे ही आप ट्रैन और क्लास चुनेंगे उसके ऊपर सीट अविलबिलिटी की जानकारी मिल जाएगी और उसके नीचे दिए हुए Book Ticket लिंक पर क्लिक कर दें |

यात्रा विवरण भरें : 40 Sec. Remaining 30 Sec.

यात्री का विवरण भरें जैसे उसका नाम उम्र महिला पुरुष आदि टाइपिंग स्पीड फ़ास्ट रखें पिछले भरे हुए विवरण के आधार पर सजेशन आता है तो उसे सलेक्ट करें इससे आपका टाइपिंग में लगने वाला समय बचेगा Berth Preference सलेक्ट करने और मोबाइल नंबर  डालने में समय व्यतीत न करें । बाद में डिफ़ॉल्ट नंबर पर आये हुए मैसेज को सम्बंधित यात्री के नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं |

Payment karen : 30 Sec. Remaining 00 Sec.

तत्काल टिकट करने में सबसे ज्यादा पेमेंट करने में ही सावधानी रखनी चाहिए तत्काल टिकट मिलना इस बात पर बहुत हद तक निर्भर करता है की आप किस पेमेंट मोड से ट्रांसक्शन कर रहे हैं । इ-वॉलेट, डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग ।

जहाँ तक मेरा अनुभव है तत्काल टिकट के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करने से बचें क्योंकि लॉगिन करने OTP प्राप्त करने और उसे एंटर करने एवं ट्रांसक्शन करने में बहुत समय व्यतीत होता सर्वर की समस्या के कारन OTP भी नहीं मिल पता और आप टिकट नहीं कर पाते और यदि हो भी जाये तो वेटिंग के चांस ज्यादा रहते हैं ।

दूसरा डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड ऑनलाइन बैंकिंग से अच्छा माध्यम है क्योंकि इसमें OTP की जरुरत नहीं पड़ती हाँ आपकी टाइपिंग स्पीड पर जरूर निर्भर करता है की कितनी जल्दी आप अपने कार्ड की डिटेल्स भर पाते हैं

और सबसे लास्ट है इ -वॉलेट सबसे बेहतरीन विकल्प है खासकर जब आप तत्काल टिकट कर रहे हों IRCTC का इ-वॉलेट हो तो और भी अच्छा है ।

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा और आप तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here