RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 :-
मध्यप्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए हैं | इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कर RTE Madhya Pradesh Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.educationportal.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए RTE Madhya Pradesh Online Admission प्रक्रिया शुरू हो गई है | मध्यप्रदेश सरकार इस वित्त वर्ष 2018-19 में प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के लिए RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 को विनियमित करने जा रहा है | इस अधिनियम के तहत राज्य सरकार ने वित्तीय रूप से गरीब परिवारों के बच्चों के मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित की हैं |
RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 के लिए ऑनलाइन स्कूल पंजीकरण की तिथि पूरी हो चुकी है और छात्र पंजीकरण शुरू हो गया हैं | इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 8 जून 2018 से 23 जून 2018 के बीचआधिकारिक वेबसाइट http://www.educationportal.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 की आवेदन प्रक्रिया :-
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://www.educationportal.mp.gov.in/ पर जाना होगा |
- इसके पश्चात Homepage पर, “New” अनुभाग के अंतर्गत “RTE Online Lottery 2018-19” link पर क्लिक करना होगा|
- यहां उम्मीदवार RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां देख सकते हैं |
- यहाँ उम्मीदवारों को “आवेदन” अनुभाग के अंतर्गत “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ उम्मीदवार के सामने मध्यप्रदेश RTE ऑनलाइन फॉर्म 2018 खुल जाएगा | यहां उम्मीदवार को पूरा विवरण ध्यानपूर्वक भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP के माध्यम से सत्यापन करना होगा |
- अंत में, उम्मीदवार पूर्ण आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं |
इसके अलावा, उम्मीदवार पंजीकृत मोबाइल नंबर और आवेदकों के नाम के पहले 3 अक्षरों या http://www.educationportal.mp.gov.in/RTESR/Lottery/Public/SearchApplication.aspx लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र पा सकते हैं | और साथ ही http://www.educationportal.mp.gov.in/RTESR/Lottery/Public/Total_Application_District_Wise.aspx Block wise लिंक के माध्यम से पंजीकृत ऑनलाइन आवेदन भी देख सकते हैं |
RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 में स्कूलों की सूची और सीटों की संख्या:-
उम्मीदवार गांव और वार्ड के अनुसार अपनी पसंद के स्कूलों का चयन कर सकते हैं और सीटों की संख्या भी देख सकते हैं | RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 के लिए मध्य प्रदेश के स्कूलों की सूची के लिए “स्कूल का चयन करें” अनुभाग के तहत नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
अपने निवास स्थान के ग्राम/वार्ड के स्कूलों की सूची देखने हेतु Click Here
ऑनलाइन लॉटरी प्रवेश हेतु लॉक सीटों की जानकारी Click Here
RTE Madhya Pradesh Admission 2018-19 के लिए पात्रता मापदंड:-
पात्रता जानने के लिए Click Here
समग्र आईडी जानने हेतु Click Here
समग्र परिवार एवं सदस्य की जानकारी के लिए Click Here
सामन्यतः पूछें जाने वाले प्रश्न हेतु Click Here
ऑनलाइन आवेदनों की सांख्यिकी हेतु Click Here
महोदय नमस्कार ITI में एडमिशन पाने के लिए इनकम का proof लगाना जरूरी है और अगर जरूरी है तो कृपया यह बताने का कष्ट करें कि कितने इनकम वालों को RTI में एडमिशन मिलेगा बहुत-बहुत धन्यवाद
aap RTI KI JANKARI LENA CHAHTE HAIN YA ITI KI KRAPYA CLEAR KAREN
If any student jump the class. Like 1st to 3,Rd.
Possible or not.in rte admission.
RTE admission is valid only for 1 time for each student