RTE Admission MP 2022-23: शिक्षा के अधिकार कानून, 2011 निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश 2022-23

0
1168

MP RTE Admission 2022-23:

मध्यप्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित जल्द ही किये जाने वाले हैं | इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कर Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | 

इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट  
https://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Public/Application/OnlineApplication.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

MP RTE Admission 2022-23

स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए MP RTE Admission 2022-23 प्रक्रिया शुरू हो गई है | मध्यप्रदेश सरकार इस वित्त वर्ष 2020-21 में प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के लिए RTE Madhya Pradesh Admission 2020-21 को विनियमित करने जा रहा है | इस अधिनियम के तहत राज्य सरकार ने वित्तीय रूप से गरीब परिवारों के बच्चों के मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित की हैं |

RTE 2020-21 के लिए ऑनलाइन स्कूल पंजीकरण की तिथि पूरी हो चुकी है और छात्र पंजीकरण होंगे | इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 3 आधिकारिक वेबसाइट मध्यप्रदेश सरकार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में RTE के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित जल्द ही किये जाने वाले हैं | इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कर Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट  
https://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Public/Application/OnlineApplication.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

RTE एडमिशन 2022-23 ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे

RTE के अंतर्गत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश :

निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश 2022-2023 के लिए आवेदन पंजीयन हेतू दिशा निर्देश:

  • * कृपया सुनिश्चित करे कि यदि कक्षा नर्सरी / केजी 1 /केजी 2 हेतु आवेदन कर रहे है तो आवेदक की आयु 3 – 5 वर्ष हो | यदि कक्षा -1 हेतु आवेदन कर रहे है तो आयु 5-7 के मध्य हो | आयु की गणना 16 जून 2022 से की जाये |
  • *आवेदक जिस ग्राम /वार्ड का निवासी हो उसी ग्राम /वार्ड ,पड़ोस तथा विस्तारित पड़ोस के स्कूल का चयन करे | आवेदन के पश्चात मूल निवास से सत्यापन करना अनिवार्य है | समस्त आई डी निवासरत ग्राम /वार्ड की हो |
  • *आवेदक जिस आरक्षित कोटा का चयन करता है उसका मूल प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है |
  • आवेदक का नवीनतम फोटो अपलोड किया जाये |
  • *आधार कृमांक आवेदक द्वारा ध्यान पूर्वक दर्ज किया जाये | आधार कृमांक दर्ज करने के पश्चात आवेदक द्वारा आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसके पश्चात eKYC करने के बाद आधार में बच्चे का संपूर्ण विवरण फॉर्म में स्वतः दर्ज जानकारी में यदि कोई त्रुटि है तो eKYC के पूर्व सुधार करा ले |
  • *आवेदक पूर्व से आरटीई के तहत पूर्व से निःशुल्क अध्यनरत / प्रवेशरत नही हो |
  • *आवेदन करने के पश्चात प्रिंट लेकर स्वतः सत्यापित करे इसके पश्चात जनशिक्षा केंद्र पर सत्यापन अवश्य कराये |
  • *आवेदन में पालक स्वयं का मोबाइल नंबर दर्ज करे |

आवश्यक दस्तावेज- Eligibility & Documents for RTE MP Admission

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • पासपोर्ट फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

MP RTE Admission 2022-23 की आवेदन प्रक्रिया:-

STEP 1: सर्वप्रथम आपको आरटीइ (RTE) के आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/ में जाना होगा | मुख्य प्रष्ठ में ऑनलाइन आवेदन एवं प्रकिया हेतु क्लिक करें लिंक पर जाएँ |

MP RTE Admission 2022-23

स्टेप 2: अब आवेदन प्रक्रिया सेक्शन में आपको आवेदन पंजीयन की लिंक मिलेगी अतः नया आवेदन करने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक करें

STEP 3: नीचे दिए हुए इमेज के अनुसार आवेदन फॉर्म आपके सामने ओपन होगा जिसमे आपको मांगी गयी आवश्यक जानकारी भरनी होगी और दस्तावेज अपलोड करने होंगे|

MP RTE Admission 2022-23

STEP 4: सफलतापूर्वक फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आप फॉर्म का प्रिंट लें और जरुरी सभी दस्तावेज की प्रतिलिपि लगाकर चुने हुए वेरिफिकेशन सेण्टर (स्कूल) में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन अवश्य कराएँ अन्यथा फॉर्म मानी नहीं होगा और बच्चा स्कूल पाने से वंचित रह जायेगा |

Related- RTE मध्य प्रदेश एडमिशन 2022-23 स्कूल आईडी (कोड) कैसे पता करें

RTE एडमिशन 2022-23 ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे

आवेदन हेतु पात्रता सम्बंधित जिज्ञासा :

1. वर्तमान में किस सत्र हेतु निः शुल्क प्रवेश प्रक्रिया चल रही है ?

सत्र 2022 -23 हेतु,

2. यदि सत्र 2021 -22 में ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से एडमिशन हुआ है और प्रवेश ले लिया है तो क्या अब सत्र 2022 -23 में आवेदन कर सकते हैं ?

नहीं | सत्र 2022 -23 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वह आवेदक पात्र नहीं होगा जिसने सत्र 2021 -22 की ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से आवंटित स्कूल में प्रवेश ले लिया है |

3. आरटीई के तहत किस वर्ग के बच्चो को निः शुल्क प्रवेश की पात्रता है ?

ऐसे बच्चे आवेदन हेतु पात्र है जिनके माता – पिता निम्न वर्ग से सम्बंधित हो :-
वंचित समूह
1. अनुसूचित जाति
2. अनुसूचित जनजाति
3. वनसमूह के पट्टाधारी परिवार,
4. विमुक्त जाति परिवार (विमुक्त जाति में शामिल है – बंजारा, हाबुड़ा, भाटू, चंद्रवेदिया, बैरागी, कंजर, सांसी, बनछडा, मोघिया, कालबेलिया, भानमत, बगरी,नट , पारधी, बेदिया , कुचबन्दिया, बिजोरिया , कबूतरी, संधिया, पासी एवं सनोरिया) में शामिल पालक के बच्चे|
5. निः शक्त बच्चे (मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार)
6. HIV ग्रस्त बच्चे
कमजोर वर्ग : वैध बीपीएल कार्ड/ अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के बच्चे |
* अनाथ बच्चे (अनाथ आश्रम में पढ़ने वाले बच्चे)
बच्चे का वर्तमान फोटो, आधार नंबर, समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जिस आरछित कोटा के अंतर्गत प्रवेश हेतु आवेदन किया है उसका प्रमाण पत्र|

4. क्या आधार नंबर अनिवार्य है?

हाँ आधार नंबर अनिवार्य है |

5. निवासी होने सम्बन्धी क्या दस्तावेज आवश्यक है ?

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र| निवास प्रमाण पत्र में निवास का स्थान अंकित नहीं होने पर बीपीएल कार्ड में अंकित पता स्थानीय पता माना जायेगा |

6. जाति सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज?

सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र|

7. मेरा बच्चा पूर्व में आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल में निः शुल्क पढ़ रहा है तो क्या में पुनः वह किसी अन्य स्कूल हेतु आवेदन कर सकता हूं?

नहीं | आवेदक पूर्व में शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत किसी भी प्राइवेट स्कूल में निः शुल्क अध्ययन किया है अथवा कर रहा है तो वह इस हेतु पुनः आवेदन हेतु पात्र नहीं है

8. आवेदन पत्र कहाँ जमा करना होगा ?

आवेदन केवल पोर्टल पर ऑनलाइन ही दर्ज होंगे | ऑफलाइन आवेदन नहीं किये जा सकेंगे| अतः आवेदकों द्वारा किसी भी स्कूल में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं की जाएगी | आवेदक पोर्टल पर अपना आवेदन स्वयं कर सकते हैं |

9. यदि आवेदन में कोई त्रुटि हो गयी है तो कैसे सुधार कर सकते हैं ?

आवेदन दर्ज करने के बाद प्रिंट निकल कर देख लें कि समस्त जानकारी जैसे समग्र आईडी, आधार नंबर भरे हो| स्कूलों का क्रम देख लें सभी आ रहे है एवं प्राथमिकता क्रम भी चेक कर लें| यदि किसी प्रकार की गलती है या सुधार करना है तो पोर्टल पर उपलब्ध ऑप्शन अध्यतन करें से आवेदन का सुधार कर लें इसके पश्चात ही सत्यापन कराने जाये| सत्यापन कराने के पश्चात कोई सुधार नहीं सकेगा| इसमें मोबाइल नंबर -1 पर OTP आएगा उसका उपयोग करे|

10. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद OTP प्राप्त हुआ है इसका क्या करना है?

आरटीई पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म दर्ज करने के उपरांत पालक के फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर -1 पर SMS द्वारा एक OTP पासवर्ड प्राप्त होगा इसको दर्ज करने के उपरांत आवेदन की पुस्टि कर लॉक करे तभी आवेदन पत्र सेव होगा | अतः सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरते समय मोबाइल अपने पास चालू करके रखें| इसके बाद आवेदन पत्र की पावती प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखे सत्यापन प्रपत्र एवं आवंटन पत्र निकालते समय इसकी आवश्यकता होगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here