STUDNET VERIFICATION FOR 5 AND 8 EXAM: राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के आदेशानुसार हर वर्ष परीक्षा से पूर्व RSK पोर्टल से https://rskmp.in/ छात्रों का वेरीफिकेशन किया जाता है। वेरीफिकेशन का मुख्‍य उद्देश्‍य छात्रों की जानकारी में त्रुटि सुधार है।

कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा हेतु छात्रों के वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक निर्देश।

  • ✅ 📝 समस्त अशासकीय स्कूल के पांचवी एवं आठवीं मैं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया जाना है।
  • ✅ 📜 इसके लिए www.rskmp.in पोर्टल पर शाला के RTE पोर्टल के यूजर आईडी एवं पासवर्ड लॉगिन किया जा सकता है।
  • ✅ 🆔 लॉगिन होने के उपरांत उक्त आईडी पर केवल संबंधित शाला के बच्चे वेरिफिकेशन हेतु दिखाई देंगे।
  • ✅ 📲 लिस्ट में सभी बच्चों को एक-एक करके वेरीफाई करना होगा।
  • ✅ 📌 इस वेरिफिकेशन के दौरान प्रत्येक बच्चे की जानकारी सही की जानी है।
  • ✅ 📝 जिस बच्चे की जानकारी वेरीफाई हो जाएगी उसका कलर लिस्ट में हरा हो जाएगा।
  • ✅ 📜 लिस्ट में दिख रहे जो बच्चे शाला में अध्ययनरत नहीं है उसे डिलीट किया जा सकेगा।
  • ✅ 🆔 जो बच्चे अन्य शालाओं में मैप है उन्हें अपनी इस शाला में ऐड किया जा सकेगा। लेकिन यहां ऐड होने से उसका शिक्षा पोर्टल में अपडेशन नहीं रहेगा यह डाटा केबल परीक्षा हेतु अलग से बन रहा है।
  • ✅ 📲 वेरिफिकेशन केवल एक ही बार होगा अतः प्रत्येक बच्चे के वेरिफिकेशन के समय जानकारी सही-सही होनी चाहिए।

RSK पोर्टल लॉगिन और बच्चों का वेरिफिकेशन कैसे करे स्टेप बाय स्टेप जाने पूरी प्रक्रिया :

  • 1. उक्त आदेशानुसार सर्वप्रथम आप राज्य शिक्षा केंद्र की www.rskmp.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पोर्टल पर शाला के RTE पोर्टल के यूजर आईडी एवं पासवर्ड लॉगिन करना होगा |
  • 2. सफलतापूर्वक लॉगिन हेने के पश्चात डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा जहाँ पर तीन मेनू प्रदर्शित होने 5-8 EXAM और My Account|
  • ✅3. उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको 5-8 EXAM (वर्तमान सत्र) में क्लिक करने हैं जिसमे आपको सबमीनू मिलेंगे STUDENT VERIFICATION, सबके बारे में भी आप जान लिए किसका क्या काम है|
  • ✅4.अब चलते हैं स्टूडेंट वेरिफिकेशन लिंक में कक्षा का चयन करें जिसका वेरिफिकेशन करना है चयन करके सबमिट करते ही सभी बच्चों की लिस्ट स्क्रीन पर होगी जिसके सामने वेरिफिकेशन तथा डिलीट (REMOVE) की बटन दी गयी है यदि उपरोक्त लिस्ट में से किसी बच्चे को हटाना चाहते हैं तो उसके सामने वाली डिलीट बटन पर क्लिक करें।सामने वाली डिलीट बटन पर क्लिक करें।
  • ✅ 5. यहाँ पर लिस्ट में उपलब्ध सभी बच्चों का वेरिफिकेशन करना है अतः प्रत्येक बच्चे के सामने वेरिफिकेशन लिंक दी गयी है इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नहीं विंडो ओपन होगी जिस उस बच्चे की सभी जानकारी दी गयी होगी जानकारी को देखें और यदि कोई आवश्यक सुधार हो तो सुधार कर वेरीफाई करें इस प्रकार प्रक्रिया को हर बच्चे के लिए दोहरानी है।
  • ✅सभी जानकारी सुधार करने के पश्चात नीचे दिए वेरीफाई बटन पर क्लिक करते ही एक नहीं विंडो ओपन होगी जिसमें yes verified it बटन पर क्लिक करना है |ध्यान रहे आप एक बार ही वेरीफाई कर सकते अतः सभी जानकारी को सही सही भरना अनिवार्य है
  • वेरीफाई होते ही STUDENT DETAILS VERIFIED SUCCESSFULLY का मैसेज आएगा
  • जैसे ही छात्र की जानकारी वेरीफाई हो जाती है उस छात्र का बैकग्राउंड ग्रीन कलर में हो जायेगा और उसके सामने से वेरीफाई तथा रिमूव बटन हट जायेगा।
  • वेरिफिकेशन के लिए सभी बच्चों की लिस्ट इस प्रकार बना लें इससे वेरिफिकेशन में आसानी होगी
समग्र आईडीछात्र का नाममाता का नाम पिता का नामजन्‍मतिथिवर्ग SC/ST/OBC/URमोबाइल नंं.दिव्‍यांगता

कुछ छात्रों का नाम पोर्टल में नहीं है क्‍या करें?

एड विकल्‍प का‍ उपयोग करते हुए डाटा सिनक्रोनाइज कर छात्रों को जोड़ सकते हैंैं।

अधिक छात्रों का नाम पोर्टल में दिख रहा है?

डिलीट आप्‍शन का उपयोग कर छात्रों का नाम पोर्टल से हटाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here