RSK EXAM marksheet print Online Fees Process : राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश द्वारा सत्र 2022 -23 की कक्षा 5 एवं 8 की मार्कशीट प्रिंट करने के लिए आदेश जारी किया गया है राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश को पढ़ने के लिए क्लिक करें

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश में सभी अशासकीय, मदरसा विद्यालय के लिए कक्षा 5 एवं 8 विद्यार्थियों की फ़ाइनल अंकसूची प्रिंट करे के सम्बन्ध में फीस जमा करने हेतु लिंक लाइव की गयी है जिसमे स्पष्ट कहा गया है की सभी विद्यालयों को कक्षा 5 के लिए प्रति छात्र के हिसाब से 50 रूपये एवं कक्षा 8 के लिए प्रति छात्र के हिसाब से 100 रूपये RSK MP पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करने होंगे।

RSK EXAM marksheet print Online Fees Process

STEP 1: फीस जमा करने के लिए Rajya Shiksha Kendra के पोर्टल https://www.rskmp.in/Login.आसपस पर जाएँ और अपनी PS आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें लॉगिन से पूर्व ऊपर PRIVAT विकल्प का चयन करें

RSK EXAM marksheet print Online Fees Process

STEP 2: लॉगिन होने पर डैशबोर्ड में में मेनू लिंक 5-8 EXAM (2022-23) पर क्लिक करें

STEP 3: लिंक पर क्लिक करने पर ड्रापडाउन विकल्प में से annual examination fees का चयन करें

RSK EXAM marksheet print Online Fees Process

STEP 4 : उपरोक्त लिंक में जाने पर आपके स्क्रीन में पिछले साल पढ़ रहे बच्चों की संख्या उनके फीस के साथ दिखाई देगी जैसा की ऊपर ही हमने बता दिया है

RSK EXAM marksheet print Online Fees Process

STEP 5: सभी संख्या मिलान करने के पश्चात फीस की गणना करें ऑनलाइन फीस जमा करें साथ ही फीस जमा करने से पहले नीचे दिए लिंक में जाकर दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ें कुछ समस्या आने पर अपने brc कार्यालय से संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here