RGPV DEPLOMA ENROLLMENT AND PORTAL REGISTRATION : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया की जाती है । यह प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। DIPLOMA (4 YEAR), PART TIME DIPLOMA (4 YEAR), DIPLOMA (3 YEAR), DIPLOMA (2 YEAR), DIPLOMA PHARMACY(2 YEAR), MPECS DIPLOMA (3 YEAR), VOCATIONAL DIPLOMA (3 YEAR), SKILL DEVELOPMENT फर्स्ट सेमेस्टर में प्रवेशित और लेटरल एंट्री से सेकंड ईयर/थर्ड सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को नामांकन कराना जरुरी होता है। नामांकन न होने पर छात्र का प्रवेश निरस्त कर दिया जाता है।

नामांकन से पूर्व पंजीकरण की कुछ शर्ते :

  • आपका नामांकन क्रमांक
  • आपका ईमेल आईडी
  • आपका मोबाइल नंबर
  • यूनियन बैंक या पंजाब नेशनल बैंक  खाता नेट बैंकिंग सुविधा के साथ
  • स्केन की हुई फोटो जो 100X100 pixel से ज्यादा न हो एवं .jpeg/gif फार्मेट में हो
  • हस्ताक्षर की स्केन की हुई फोटो जो 23X70 pixel से ज्यादा न हो एवं .jpeg/gif फार्मेट में हो

निर्देश : यदि आपके पास RGPV (Polytechnic Wing) का Enrollment no. हैं तो admission year चुने एवं Enrollment no. डाले और Search पर क्लिक करे आवश्यक जानकारी : यदि आपके Bank Account से पैसा कट गया है एवं Transaction Confirm नहीं हुआ है तो दोबारा Transaction न करें। किसी भी Enquiry के लिए, इन नम्बर पर सम्पर्क करें-  0755-4944401

नामांकन के लिए इन चार चरणों को पूरा करना आवश्यक होता है तब जाकर नामांकन सम्बन्धी प्रक्रिया पूरी होती है ये चार स्टेप निम्नानुसार हैं

  • STUDENT REGISTRATION ON THE PORTAL (पोर्टल में छात्र का पंजीयन)
  • ENROLLEMENT FORM (नामांकन फॉर्म भरना)
  • UPLOAD PHOTO SIGNATURE (छात्र का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना)
  • PRINT NAMANKAN FORM (नामांकन फॉर्म प्रिंट करना)

1. STUDENT REGISTRATION ON THE PORTAL (पोर्टल में छात्र का पंजीयन)

STEP 1: नामांकन करने से पहले आपको छात्र का रजिस्ट्रेशन पोर्टल में करना होता है जिसके लिए आपको डिप्लोमा पोर्टल https://www.rgpvdiploma.in/ में जाना होगा। पोर्टल मेनू में STUDENT LIFE में STUDENT रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन में शर्तों को पढ़ें और प्रवेश वर्ष, इंस्टिट्यूट, कोर्स का चयन करते हुए सर्च बटन पर क्लिक करें।

RGPV DEPLOMA ENROLLMENT AND PORTAL REGISTRATION

STEP 2: सर्च करते ही छात्रों की सूचि आपकी स्क्रीन में आ जाती है जिसमे से सम्बंधित छात्र का चयन करते ही स्क्रीन पर नया पेज आता है

RGPV DEPLOMA ENROLLMENT AND PORTAL REGISTRATION

STEP 3: चयन करते ही छात्र की बेसिक जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले होती हैं और साथ ही कुछ जानकारी की मांग की जाती है पूरी जानकारियों को अंकित करते हुए वर्फी करें और भुगतान करें। यहाँ पर छात्र का नामांकन नंबर या यूजर नेम साथ ही पासवर्ड बनाना होता है इन दोनों को नोट कर रख लें क्योंकि इसी की मदद से आपको पोर्टल पर हमेशा लॉगिन करना होगा

RGPV DEPLOMA ENROLLMENT AND PORTAL REGISTRATION

भुगतान होते ही स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। ध्यान रखें कभीकभी भुगतान करते समय सर्वर की समस्या आती है और पेमेंट फेल दर्शाता है उस स्थिति में आपको दोबारा पेमेंट नहीं करना है सीधे पोर्टल में लॉगिन करें या 24 घंटे का इंतजार करें।

2. ENROLLEMENT FORM (नामांकन फॉर्म भरना)

STEP 1: अब जबकि आपने अपना या छात्र का पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर लिए है तब आपको अब नामांकन करना होगा जिसके लिए आपको पोर्टल पर यूजर नेम (नामांकन नंबर) और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा यूजर नेम और पासवर्ड वही होगा जिसे हमने अभी अभी ऊपर के स्टेप 4 में बताया है।|

अब पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए फिर से आपको RGPV पोर्टल https://www.rgpvdiploma.in/ के होम पेज में जाना होगा वहां पर स्टूडेंट मेनू में जाकर STUDENT LOGIN लिंक पर क्लिक करें।

अब यहाँ पर अपना नामांकन नंबर या जिसे यूजर नेम कहते हैं अंकित करें और रजिस्ट्रेशन के समय जिस पासवर्ड को आपने बनाया था उसकी सहायता से लॉगिन करें

RGPV DEPLOMA ENROLLMENT AND PORTAL REGISTRATION

STEP 2: लॉगिन करते ही स्टूडेंट डैशबोर्ड में आपको स्टूडेंट सर्विस की लिंक मिलेगी उसमे क्लिक करें |अब FILL ENROLLEMENT FORM लिंक पर क्लिक करें। : जैसे ही आप एनरोलमेंट सेक्शन में जायेंगे एनरोलमेंट फॉर्म ओपन होगा सभी जरुरी मांगी गयी जानकारी फिल करने के बाद वेरीफाई करते हुए नामांकन फीस का भुगतान करें |

RGPV DEPLOMA ENROLLMENT AND PORTAL REGISTRATION

UPLOAD PHOTO SIGNATURE (छात्र का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना)

नामांकन का भुगतान करने के बाद नामांकन फॉर्म का प्रिंट प्राप्त करने के लिए उसके पहले आपको छात्र की फोटो और SIGN पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
फोटो सिग्नेचर अपलोड करने के लिए स्टूडेंट सर्विस सेक्शन में ही स्टूडेंट प्रोफाइल में जाकर फोटो और हस्ताक्षर बारी बारी से अपलोड करें |

RGPV DEPLOMA ENROLLMENT AND PORTAL REGISTRATION

4. PRINT NAMANKAN FORM (नामांकन फॉर्म प्रिंट करना)

इस प्रकार आप अब अंत में REPORT लिंक में जाकर एनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही प्रिंट ले सकते हैं।

RGPV DEPLOMA ENROLLMENT AND PORTAL REGISTRATION

RGPV ENROLLMENT FORM FILL KAISE KAREN?

RGPV me Namankan men hone wali sabhi prakriyaon ko step by step sabhi chize batayi gyi hai atah puri prakriya ka follw karen.

RGPV ENROLLMENT FORM FILL KARNE KE BAAD ENROLLMENT NUMBER KAISE MILEGA?

Namankan form bharne ke liye pahle student ka portal men registration kiya jata hai registration karte samay hi aapko user id ke roop men namankan number prapt hota hai. iske liye aap upar batayi gyi pahli prakriya ko dhyan se dhekhen.

RGPV ENROLLMETN LOGIN KAISE KAREN?

Student registration ke baad aapke pass user aaidaur aapka banaya hua password hota hai jiski sahayata se aap login kar sakte hain iske liye dusri number ki process follwo karen jo is post men batayi gyi hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here