REFRENCE CODE ATITHI SHIKSHAK FORM: जोइनिंग हेतु बार बार डेट बढ़ना,सर्वर का न चलना, जोइनिंग में कई प्रकार की समस्या आना जैसे आप पिछले सत्र अतिथि शिक्षक में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत नहीं थे इसलिए आप जोइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज नहीं कर सकते हैं विगत सत्र 2023-24 में तैयार पैनल में स्कोर कार्ड मेरिट के आधार पर वर्तमान सत्र 2024-25 हेतु जॉइनिंग हेतु आपको अनुमति नहीं है | विगत वर्ष में रिजल्ट 30 परसेंटेज कम होने के कारण आप अतिथि जोइनिंग हेतु आप रिक्वेस्ट दर्ज नहीं कर सकते हैं।

इतना होने के बाद भी कोई अतिथि शिक्षक जोइनिंग रिक्वेस्ट डाल पाता है तो एक बड़ी समस्या सामने आती है रेफ़्रेन्स कोड की नोट :-शाला प्रभारी से जॉइनिंग फॉर्म के सत्यापन उपरांत प्राप्त रिफरेन्स कोड प्रविष्ट करके अपना डॉक्यूमेंट उपलोड करे |

ऐसे लगता है की सब मज़ाक चल रहा है किसी को कुछ पता ही नहीं है की आगे क्या होने वाला है। संबधित शाला प्रभारी के पास कोई भी गाइड लाइन नहीं है की रिक्वेस्ट दर्ज करने के पश्च्चात उनके एन्ड से क्या करना होता है। रेफ़्रेन्स कोड के बारे में पूछने पर भी किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है |

बिना रेफ़्रेन्स कोड के अतिथि शिक्षक अपना जोइनिंग फॉर्म अपलोड नहीं कर पा रहे हैं बस इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन सुनने वाला कौन है। जब आधिकारिक और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग की सिस्टेमेटिक प्रणाली का मज़ाक बनाकर रखे हैं।

सलाह : हमारा तो मानना है की आप जल्दबाजी न करें पोर्टल में अभी भी कई प्रकार की समस्याएं हैं जिसमे सुधर निरंतर प्रगति पर है इसलिए थोड़ा धीरज रखें जल्दवाजी में कोई गलती न करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here