आयुष्मान भारत- आरोग्य मित्र की भर्ती:-

केंद्र सरकार ने देश भर में आयुष्मान भारत योजना शुरू कर दी है | साथ ही सूचीबद्ध अस्पतालों में लगभग 1,00,000 आरोग्य मित्रों के लिए नौकरियों के अवसर बनाए हैं | आज के समय में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत आरोग्य मित्र की की सीधी भर्ती यह सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है | लोग सूचीबद्ध अस्पतालों में 15000/- रुपये के वेतन के साथ आरोग्य मित्र की भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, भर्ती प्रक्रिया, दिशानिर्देश  की जांच कर सकते हैं |

आयुष्मान का अर्थ है दीर्घ आयु अर्थात आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का लक्ष्य भारत के प्रत्येक नागरिक को दीर्घ आयु बनाना है | आयुष्मान भारत योजना लोगों को किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में Cashless और paperless उपचार के लिए सक्षम बनाती है | आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का उद्देश्य 50 करोड़ लोगों को माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती के लिए 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है | आरोग्य मित्र, आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक घटक हैं |

आयुष्मान भारत- आरोग्य मित्र का वेतनमान:-

लाभार्थी अपने नाम की जाँच कर सकते हैं और अपनी पहचान के लिए अपने पहचान पत्र के साथ किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में Cashless और paperless उपचार के लिए जा सकते हैं | अस्पताल पहुँचने के बाद सहायता केंद्र में आरोग्य मित्र से मिल सकते हैं | ये आरोग्य मित्र विशेष रूप से नियुक्त किए गए व्यक्ति हैं जो सभी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपस्थित होंगे ताकि लोगों को Cashless और paperless उपचार मिल सके | इन आरोग्य मित्रों को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme), उपचार प्रक्रिया, package rate, claim settlement प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होगी |

योजना के शुरुआत के समय से ही केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य ऐसा support system तैयार करना था जिससे लाभार्थियों को Empanelled Health Care Provider में सहायता प्रदान की जा सके | लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का सुखद अनुभव प्रदान करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए आरोग्य मित्रों को सभी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में नियुक्त किया जाएगा |

हर इच्छुक नागरिक जो आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत 15000/- रुपये के वेतन के साथ आरोग्य मित्र के रूप में नियुक्त होकर लोगों की सहायता करना चाहते हैं वे सीधे सूचीबद्ध अस्पतालों से संपर्क कर सकते हैं |

आयुष्मान भारत- आरोग्य मित्र के लिए पात्रता मानदंड:-

आरोग्य मित्र/ आयुष्मान मित्र एक प्रमाणित स्वास्थ्य सेवा पेशेवर हैं जो सभी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपस्थित होंगे जिनसे लाभार्थी सबसे पहले संपर्क करेंगे | आरोग्य मित्र के रूप में नियुक्त होने के लिए किसी भी आवेदक में निम्नलिखित पात्रता मानदंड होने चाहिए:-

  • आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • आवेदक को computer operation में बुनियादी प्रवीणता होनी चाहिए |
  • आवेदक को आयुष्मान मित्र प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को पूरा कर संबंधित पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा |
  • आवेदक के पास हिंदी, अंग्रेजी और राज्य की स्थानीय भाषा में धाराप्रवाह संचार कौशल होना चाहिए |
  • आवेदक को computer साक्षर होना चाहिए जिसमें Microsoft Office Suite और internet portal में navigation शामिल है |

आयुष्मान भारत- आरोग्य मित्र के लिए Recruitment Drive कौन आयोजित कर सकता है:-

  • राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA), 3rd party agency या किसी अन्य माध्यम से आरोग्य मित्र के लिए Recruitment Drive आयोजित कर सकता है | राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA), 3rd party agency के माध्यम से आरोग्य मित्रों को वेतन प्रदान करेगी | यदि अतिरिक्त आरोग्य मित्रों की आवश्यकता होती है तो राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA)/चयनित एजेंसी द्वारा आवश्यक आरोग्य मित्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा |
  • राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) के पास आरोग्य मित्रों को राज्य/ जिले या अस्पताल स्तर पर सीधे भर्ती का अधिकार है |
  •  यदि राज्य सरकार को अतिरिक्त आरोग्य मित्रों की आवश्यकता होती है तो वे सार्वजनिक अस्पतालों में आरोग्य मित्रों के रूप में नियुक्त मौजूदा कर्मचारियों को भी नामांकित कर सकते हैं |
  • निजी EHCP के लिए, आरोग्य मित्र की नियुक्ति और चयन health care provider के द्वारा स्वयं किया जाएगा | आरोग्य मित्र का वहन निजी EHCP के द्वारा किया जाएगा |

आरोग्य मित्रों को प्रत्येक सार्वजनिक EHCP में नियुक्त किया जाएगा कितने आरोग्य मित्र नियुक्त किये जाएंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि एक दिन में कितने औसत मामले दर्ज होते हैं | यदि 0 से 10 मामले दर्ज होते हैं तो आरोग्य मित्र आवश्यक है | यदि 10 से 20 मामले दर्ज होते हैं तो 2 आरोग्य मित्र आवश्यक है | यदि 20 से 30 मामले दर्ज होते हैं तो 3 आरोग्य मित्र आवश्यक है | और 30 से अधिक मामले दर्ज होने कि स्थिति में 4 आरोग्य मित्र आवश्यक है |

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here