HPCL के नए Petrol Pump Dealership 2018 के लिए ऑनलाइन आवदेन कैसे करें

0
4562

HPCL Petrol Pump Dealership 2018:-

Hindustan Petroleum Corporation Limited ने HPCL Petrol Pump Dealership 2018-19 के लिए विज्ञापन जारी किया है | HPCL ने दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में नए retail outlet dealers की नियुक्ति करने का प्रस्ताव जारी किया है | इच्छुक उम्मीदवार नए Petrol Pump Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ के माध्यम से Hindustan Petrol Pump dealership registration form 2018 को भर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:-

Hindustan Petrol Pump dealership 2018 का विस्तृत विज्ञापन पूर्ण brochure के साथ आधिकारिक वेबसाइट https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ पर मौजूद है | लोग Hindustan Petroleum dealership विज्ञापन की जांच कर सकते हैं और Non-refundable आवेदन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के साथ RO dealership के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं |

कोई भी व्यक्ति Hindustan Petroleum Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और सम्पूर्ण आवेदन पत्र को 24 दिसंबर 2018 से पहले ऑनलाइन submit कर सकते हैं | 24 दिसंबर 2018 के पश्चात ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी |

Hindustan Petroleum Dealership 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

Hindustan Petroleum dealership विज्ञापन के अनुसार HPCL ने Petrol Pump Dealership 2018 के लिए प्रस्ताव जारी किया है | ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2018 तय की गई है | नए Petrol Pump Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर मौजूद  Register Now  विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा |
  • यहाँ आवेदक अपना नाम, Email Id, Mobile Number और PAN No के रूप में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर सकते हैं और HPCL Petrol Pump Dealership के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए  Generate OTP  बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
  • इसके पश्चात आवेदक को  Applicant Login  विकल्प पर क्लिक करना होगा | जिसके पश्चात आपके सामने Applicant Login Panel दिखाई देगा |
  • अंत में HPCL Petrol Pump Dealership आवेदन पत्र भरें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भुगतान करें |

Hindustan Petrol Pump dealership 2018 का विस्तृत विज्ञापन पूर्ण brochure के साथ आधिकारिक वेबसाइट https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ पर मौजूद है | सभी RO dealership आवेदक Retail Outlet के लिए आवेदन पत्र भरने के पहले  User Manual  डाउनलोड कर सकते हैं | सभी आवेदकों के लिए आवश्यक है कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले वे HPCL Petrol Pump Dealership brochure पर जाकर चयन की स्थिति को समझें |

Hindustan Petroleum Dealership 2018 के लिए विज्ञापन:-

HPCL Petrol Pump Dealership 2018-19 के लिए विज्ञापन 25 नवंबर 2018 को Times of India अखबार में जारी किया गया था | Retail outlet dealer के रूप में  HPCL Petrol Pump Dealership brochure  खरीदने के लिए और विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आवेदक निम्नलिखित address पर contact कर सकते हैं :

क्षेत्रजिलापताContact Number
हरियाणागुरुग्राम, रेवाड़ी,फरीदाबाद, पलवल, महेंद्रगढ़, नूह (मेवात), रोहतक, झज्जरHindustan Petroleum Corporation Ltd., Gurugram Retail Regional Office, 104, First floor, Silverton tower, Golf Course, Ext. Road, sector 50, Gurugram-1220180124-4206003
हरियाणाहिसार, सिरसा, भिवानी, जींद, फतेहबाद, चरखी दादरीHindustan Petroleum Corporation Ltd., Hissar Retail Regional Office, S.J Tower, Second floor, Sector 13, Hissar – Tosham Road Near Community Center, Hissar-12500101662-282402
हरियाणासोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, पंचकूला, अम्बालाHindustan Petroleum Corporation Ltd., Panipat Retail Regional Office, E-22 Industrial Area, Old Court Road, Panipat-1321030180-2681325
दिल्लीसभी जिलेHindustan Petroleum Corporation Ltd., Delhi Retail Regional Office,7th floor, Core-II, North Tower, Scope Minar Dist. center, Laxminagar, New Delhi-110092011-22010615

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here