Rapido Bike taxi क्या है? Rapido Bike App का उपयोग कैसे करें?

1
3489
Rapido क्या है

Rapido क्या है:-

Rapido क्या है:– आज के समय में पढाई के लिए पैसे कमाने के लिए लोग अपने घरों से दूर अपने शहर से दूर हैं | और आप तो जानते ही हैं शहरों में एक जगह से दूसरी जगह जाना कितना कठिन होता है | ऐसे में अगर आपको कोई काम होता है, रोजमर्रा की यात्रा जैसे- ऑफिस जाना , market जाना या अन्य अपने किसी भी काम के लिए जाना चाहते है और आपके पास आपकी अपनी गाड़ी नहीं है तो आप taxi (ola /Uber), Bus, Auto का विकल्प चुनते हैं |

किन्तु आपको जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ की अब आपके पास इसके अलावा और भी एक option है जिसमे आप कम पैसो मे जिस जगह जाना चाहते है वहाँ आसानी से पॅहुच पाएंगे | यह विकल्प है Rapido bike app |

Rapido Bike app की मदद से आप अपनी रोजमर्रा की यात्रा जैसे- ऑफिस जाना , market जाना या अन्य अपने किसी भी काम के लिए जाना चाहते है तो आप Rapido Bike app से जल्दी और कम पैसो मे आसानी से जा सकते है | यह अन्य taxi बुकिंग ऐप की तुलना में देखा जाये तो उनसे बहुत ही सस्ता है इसलिए लोग इसे बहुत अधिक पसंद कर रहे है |

Rapido Bike Driver कैसे बनें? Rapido से आप भी हर महीने कमा सकते है…

आज -कल सड़क पर ट्रैफिक बहुत अधिक मात्रा मे बढ़ गया है और ऐसे मे यात्रियों के लिए Rapido bike app बहुत अच्छा परिवहन साधन है | इसमें आप Rapido bike के माध्यम से भीड़ मे से भी आसानी से निकल सकते है | अ

ब इसके आने के बाद लोगो को ना तो लाइन मे खड़े रहकर बस का इंतज़ार करना है और ना ही परेशान होना पड़ेगा | इसमें ग्राहकों की सुरक्षा के लिए रैपिडो की हर सवारी का बीमा रिलायंस बीमा के साथ किया जाता है, इतना ही नहीं इसी के साथ इसमें एक हेलमेट और डिस्पोजेबल टोपी भी देते है | Rapido Bike Ride 90 शहरो मे available है |

Rapido क्या है, app कैसे use करे :

  • सबसे पहले Rapido – Bike Taxi APP को PLAY STORE से डाउनलोड कर इसे INSTALL करे |
Rapido क्या है
  • अब इसे open कर आप अपनी ID PASSWORD डालकर login कीजिये |
  • इसे open करने के बाद आपको इसमें अपनी कुछ PERSONAL Details डालनी होगी अपना नाम, फ़ोन न., सिटी और अपना रेफरल कोड एंटर करना होगा |
  • अब आपके सामने जो मैप होगा उस पर क्लिक करते ही GPS के माध्यम से यह AUTO आपकी LOCATION ले लेगा |
  • अब आपको जहाँ जाना है यानि की आप अपनी DROP LOCATION और एड्रेस SET कर दीजिये |
  • ऐसा करते ही यह आपको दुरी के हिसाब से रुपये बता देगा |
  • बस इतना करने के बाद आपके पास मे ड्राइवर का न. आ जायेगा और आप ड्राइवर को कॉल कर सकते है और कुछ ही देर मे RAPIDO BIKE RIDE वाले आपके पास पहुंच जायेंगे |

Rapido Bike taxi की मुख्य विशेषताएं:-

  • Vernacular App : एक आसान और आरामदायक अनुभव के लिए अपनी भाषा में उपलब्ध है | वर्तमान में, Rapido Bike taxi App अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में उपलब्ध है |
  • One-Click Login : बाइक बुकिंग के लिए ओटीपी का इंतजार नहीं करना होगा | उपयोगकर्ताओं की सहज ऑनबोर्डिंग के लिए, रैपिडो एक-क्लिक लॉगिन का उपयोग करता है, जो उन्हें एक पल में पंजीकृत करने देता है |
  • आसान पहुंच के लिए frequently visited locations को as Favourites save करें |
  • सवारी के real-time location के लिए Live tracking 

Insured and Safe Bike Rides:-

Rapido में, ग्राहकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है | यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक उपयोगकर्ता सुरक्षित है, बिना किसी अतिरिक्त लागत के लिए हर रैपिडो सवारी का बीमा Acko Insurance के साथ किया जाता है | इसके अलावा, हम एक हेलमेट और एक डिस्पोजेबल टोपी प्रदान करते हैं, ताकि आप स्वच्छता के बारे में चिंता किए बिना बाइक टैक्सी की सवारी का आनंद ले सकें | Bounce और Vogo जैसे self-drive scooter rental options के विपरीत, Rapido आपको सभी सुरक्षा चिंताओं का ख्याल रखते हुए एक बहुत आराम देने वाली पिलियन राइड प्रदान करता है |

Easy Payment Methods:-

हालांकि Rapido Bike taxi अपने उपयोगकर्ताओं को डिजिटल जाने के लिए प्रोत्साहित करती है और कैशलेस जाने के लिए कई विकल्प प्रदान करती है, ग्राहकों के पास नकदी के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प भी है, यदि ग्राहक नकदी ले जाने में comfortable है | अन्य डिजिटल विकल्प जो आप चुन सकते हैं वे हैं wallet system जैसे कि PayTM, GPay और Rapido wallet

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here