राजस्थान पटवारी Syllabus 2019:-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड/ Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB), जयपुर ने पटवारी के 4207 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं | इनमें से 3637 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 570 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं |

इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 से शुरू होगी और 19 फरवरी 2020 को रात 11.59 बजे तक चलेगी |

राजस्थान पटवारी Syllabus 2019

राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए चयन प्रक्रिया:-

  • लिखित परीक्षा (Pre & Mains)
  • दस्तावेज़ का सत्यापन |

Related:- राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 – 4207 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी

राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 के लिए परीक्षा पैटर्न:-

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय छात्रों को परीक्षा पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए | परीक्षा पैटर्न आपको अपनी पढ़ाई का प्रबंधन करने में मदद करेगा | पटवारी लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी:-

  • Pre Exams
  • Mains Exam

Pre और Mains दोनों परीक्षाएं Multiple Choice या Optional पेपर होंगे | Pre और Mains Exam का पैटर्न और अवलोकन इस प्रकार है:-

प्रश्न पत्र में लगभग 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे | पेपर में आपके द्वारा चुने गए हर गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन भी शामिल होगा | प्रत्येक गलत उत्तर से कुल अंकों के 1 / 3rd अंक मिलेंगे जो प्रश्न के कुल अंकों में से काट दिए जाएंगे |

विषयअंकप्रश्नों की संख्यासमय
General Knowledge100503 घंटे
General Hindi5025
Math’s & Reasoning10050
Computer5025
Total300150

राजस्थान पटवारी Syllabus 2019:-

Subject 1: General Science: History, Polity, and geography of India; General Knowledge, Current Affairs

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं देनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल |
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताये एवं महत्वपूर्ण एतिहासिक (18वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाये |
  • भारतीय सविधान, राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, सवेधानिक विकास |
  • भारत की भोगोलिक विशेषताए, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव |
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाये |

Subject 2: Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाये |
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार, आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोकनीति |
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे |
  • स्वतंत्रता आन्दोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण |
  • लोक कलाए, चित्र कलाए, और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य |
  • मेले, त्योहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य |
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोकदेवता |
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल |
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व |

Subject 3: General English

  • Comrehension of unseen passage.
  • Correction of Common errors; Correct usage.
  • Synonym / antonym.
  • Phrases and Idioms

Subject 4: General Hindi

  • दिए गए शब्दों की संधि एवं संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को प्रथक करना, इनकी पहचान |
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना |
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद |
  • पर्यावाची शब्द और विलोम शब्द |
  • शब्द शुद्धी – दिए गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना |
  • वाक्य शुद्धी- वर्तनी सम्बंधित अशुद्धियो को छोड़कर वाक्य सम्बंधित अन्य व्याकरणीय अशुद्धियो का शुद्धीकरण |
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द |
  • पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द |
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति |

Subject 5: Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency

  • Making Series Analogy
  • Figure Matrix Questions, Classification
  • Alphabet Test
  • Passage and Conclusions
  • Blood Relations
  • Coding – decoding
  • Direction Sense Test
  • Sitting Arrangement
  • Input Output
  • Number Ranking and Square
  • Making Judgments
  • Logical arrangement of words.
  • Inserting the missing Character number.
  • Mathematical Operations, Average, Ratio
  • Area and Volume
  • Percentage
  • Simple and Compound Interest
  • Unity Method
  • Profit & Loss

Subject 6: Basic Computer

  • Characteristics of Computers
  • Computer Organization Including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software
  • Relationship between Hardware & Software.
  • Operating System
  • MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

अगर आपको और कोई जानकारी चाइये हो राजस्थान पटवारी Syllabus 2019 से रिलेटेड तो कमेंट में पूछें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here