Paytm के माध्यम से राजस्थान बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

0
1135
Paytm के माध्यम से राजस्थान बिजली बिल का भुगतान कैसे करें
Paytm के माध्यम से राजस्थान बिजली बिल का भुगतान कैसे करें

राजस्थान बिजली बिल:-

Paytm के माध्यम से राजस्थान बिजली बिल का भुगतान कैसे करें- अब आपको अपने घर मे इस्तेमाल होने वाले विजली के बिल प्राप्त करने के लिए विधुत उपकेंद्र में नही जाना होगा | आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के द्वारा राजस्थान बिजली बिल की जांच कर सकते हैं | यदि आप राजस्थान राज्य के ग्रमीण अथवा शहरी क्षेत्र में रहते है और आपके पास बिजली कनेक्शन है तो यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है |

देश के हर राज्‍य की तरह राजस्‍थान में भी लोग विद्धुत उपकेंद्रों पर जाकर बिजली बिल पता करने की बजाये, अब घर बैठे ही राजस्थान बिजली बिल की जांच करना पसंद कर रहे हैं | राजस्‍थान में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान है | बिजली बिल चेक करने की यह प्रक्रिया UPI App लांच होने के बाद बहुत आसान हो गयी है | अब जरूरी नहीं कि आप विद्धुत विभाग की वेबसाइट पर जाकर ही बिजली बिल चेक करें | बल्कि आप अपने बिल को UPI App की सहायता से भी चुटकियों में चेक कर सकते हैं |

राजस्थान में सप्लाई देने वाली बिजली वितरण कंपनियां:-

  • Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd(Avvnl)
  • Bharatpur Electricity Services Ltd(BESL)
  • Bikaner Electricity Supply Limited
  • JVVNL-Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd 
  • JodhpurVidyutVitran Nigam Ltd(JDVVNL)
  • Kota Electricity Distribution Ltd(KEDL)
  • TPAjmer Distribution Ltd(TPADL)

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक व जमा करे:-

राजस्थान में कई सारी कम्पनियां विद्युत् सप्लाई करती है | उनके अलग अलग वेबसाइट है | इसी वजह से राजस्थान के प्रत्येक जिले का बिजली बिल चेक करने का तरीका अलग है | आप चाहे तो आप अपने विद्युत् बितरण कम्पनी की साईट पर जाकर बिजली बिल चेक कर सकते है |

लेकिन इस तरह से आपको परेशानी का सामना कर पड़ सकता है | इसी लिए राजस्थान विद्युत् बिल चेक करने के लिए हम Paytm App का इस्तेमाल करेंगे | इसके इस्तेमाल से चाहे आप राजस्थान के किसी भी जिले में निवास करते है आप आसानी से एक ही स्थान पर इस App से बिजली बिल चेक व जमा कर सकते है | अगर आप इन्टरनेट यूजर है तो paytm का नाम जरुर सुना होगा |

Also Read:

Paytm के माध्यम से राजस्थान बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

  • Paytm App से Electricity Bill चेक किया जा सकता है व उसका भुगतान भी किया जा सकता है |
  • सबसे पहले आप अपने Mobile फोन में Paytm App को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर लें |
  • इसके बाद पेटीएम Open करें |
  • अगर आपका पहले से ही कोई paytm अकाउंट है तो Paytm app में Email Id/Mobile Number डालकर log in करे |
  • login होने के बाद आपके Paytm होम पेज पर कुछ ऐसा interface दिखाई देगा अब यहां Recharge  & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। आप इस पर Click करें |
Choose Electricity
  • इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें |
  • Electricity सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना स्टेट (राज्य ) चुनना है |
  • अब राज्य चुनने के बाद आपको Electricity Board चुनना है जैसे मैंने Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JVVNL) को चुना है |
  • अब last में अपना K Number लिखे और Procced पर क्लिक करे |
  • K Number आपको आपके बिजली बिल में मिल जायेगी |
  • Procced पर क्लिक करते ही आप देखेंगे आपकी सारी डिटेल्स दिखने लगेगी |
  • जिसमे सबसे निचे आप देख सकते है की आपका बिजली बिल कितना बकाया है जैसे मेरा 2704 बिजली बिल अभी बकाया है |
  • अब अगर  आप Electricity Bill Payment करना चाहते है इसके  लिए दोबारा procced पर क्लिक करे |
  • आप चाहे तो उचित Promocode चुनकर आप कैशबैक भी पा सकते है अब आप Procced To Pay पर क्लिक करे |
  • आप के सामने Debit card से Electricity Bill Payment के आप्शन आ जायेंगे |
  • आप यहाँ पर अपना Debit Card डिटेल्स भरकर Pay Now पर क्लिक करे और सभी प्रक्रियाये पूरी कर अपना बिजली बिल Payment कर दे |

Paytm पर किन राज्यों की निवासी बिजली बिल ऑनलाइन भर सकते हैं:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here