Precaution Dose Covid-19:-

देश में कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का ग्राफ एकबार फिर तेजी से बढ़ने लगा है | जानकारों की मानें तो देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और फरवरी के मध्य में ये पीक पर होगा | आशंका है कि उस दौरान देश में रोजाना 5 लाख तक कोरोना के नए केस सामने आ सकते हैं | कोरोना के इस कहर से निपटने के लिए देश में टीकारण की अभियान को और तेज किया गया है |

देश में सोमवार (10 जनवरी 2022) को कोरोना वैक्सीन के दो डोज ले चुके लोगों के लिस्टर बूस्टर डोज यानी ‘Precaution Dose‘ अभियान की शुरुआत होने जा रही है | इसके लिए 8 जनवरी 2022 से आवेदन शुरू हो गया है |

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक जो लोग Covid -19 वैक्सीन की बूस्टर डोज यानी ‘Precaution Dose‘ लगवाना चाहते हैं, उन्हें Cowin Portal पर नए सिरे से यानी नया पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराने की जरूत नहीं है |

Also Read: Corona Vaccine Registration कैसे करें? वैक्सीन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें |

देश में कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों के बीच 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख कर्मचारी और 60 साल से ऊपर वालों को बूस्टर डोज (precaution COVID-19 vaccine) लगाई जाएगी |

बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी | जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं |

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस अभियान के तहत फिलहाल एक ही टीका लगाया जाना है | इसमें किसी भी तरह के मिश्रण (मिक्स-मैच) यानि दो अलग-अलग वैक्सीन की खुराक लगाए जाने की अनुमति नहीं होगी |

यानी जिन लोगों को कोवैक्सिन की पहली और दूसरी खुराक दी गई थी, उन्हें ‘Precaution Dose‘ के तौर पर कोवैक्सिन का ही डोज लेना होगा | इसी तरह जिन्हें कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक मिल चुकी है, उन्हें तीसरी और अतिरिक्त खुराक में कोविशील्ड का टीका ही लगेगा | ऐसे में टीकाकरण केंद्र पर इस बात का जरूर ध्यान रखें |

Precaution Dose Covid-19

किन्हें लगेगी बूस्टर डोज:-

स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों (Front line workers) और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की Precaution Dose पहली दो खुराक की तरह ही होगी |

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा | उन्होंने यह भी कहा कि टीकों के मिश्रण से जुड़ी नयी जानकारी, विज्ञान और आंकड़ों पर भी नजर रखी जा रही है |

फ्री में होगा वैक्सीनेशन:-

शासकीय केंद्र पर सभी नागरिकों का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा और अगर कोई भी नागरिक निजी टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कराना चाहता है, तो उसे केंद्र सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर टीका लगवाना होगा | प्रिकॉशन डोज लेने के लिए पात्र लोगों को केवल स्लॉट बुकिंग करानी होगी | अपने बुक किए गए स्लॉट में जाकर वो वैक्सीन लगवा सकते हैं |

Frequently Asked Questions(FAQs):-

Precaution Dose के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं?

8 जनवरी 2022 से

Precaution Dose कब से लगने शुरू होंगे?

10 जनवरी 2022 से

क्या Precaution Dose के लिए registration करने की आवश्यकता है?

नहीं |

Precaution Dose किसे लगेंगे?

स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों (Front line workers) और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को

मैं Precaution Dose के लिए अपॉइंटमेंट कहाँ बुक कर सकता हूँ?

Co-WIN portal (https://www.cowin.gov.in/) पर

क्या मैं प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में दिए जा रहे टीके की जांच कर सकता हूं?

हां, टीकाकरण के लिए appointment schedule करते समय, सिस्टम टीकाकरण केंद्र के नाम के साथ उस वैक्सीन का नाम दिखाएगा जिसे प्रशासित किया जाएगा |

क्या मैं Appointment slip डाउनलोड कर सकता हूँ?

हां, Appointment schedule होने के बाद Appointment slip डाउनलोड की जा सकती है |

मैं Nearest Vaccination Center कैसे ढूंढ सकता हूं?

आप अपने स्थान के Nearest Vaccination Center के लिए Co-Win पोर्टल या Aarogya Setu या Umang में मानचित्र, पिन कोड या राज्य और जिले का चयन करके खोज सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here