कौन हैं प्रदीप गावंडे? IAS टीना डाबी से आज होने जा रही शादी

0
919
Pradeep Gawande Biography

प्रदीप गावंडे (Pradeep Gawande Biography):-

Pradeep Gawande Biography- साल 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी आज IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं | राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक पांच सितारा होटल में यह हाई प्रोफाइल शादी होनी है | टीना केवल 22 वर्ष की थी जब उसने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था | टीना डाबी की यह दूसरी शादी होगी | टीना, 13 साल बड़े अफसर को अपना हमसफर बनाने जा रही हैं | ऐसे में आइए IAS प्रदीप गवांडे की कुछ खास बातें जानते हैं |

प्रदीप मूल रुप से महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहनेवाले हैं | उनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था | वह एक सामान्य परिवार से आते हैं | शुरुआती पढ़ाई के बाद प्रदीप ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS किया | फिर दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया | बाद में उन्होंने IAS बनने की ठानी |

Pradeep Gawande Biography
Pradeep Gawande and Tina Dabi

प्रदीप ने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की | साल 2013 में उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिल गई | उनका ऑल इंडिया रैंक- 478 था | इसका मतलब इस प्रोफेशन में वह टीना से सिर्फ 3 साल ही सीनियर हैं | प्रदीप को भी टीना की तरह ही राजस्थान कैडर मिला था | जिसके बाद वह राज्य में कई अहम पदों पर काबिज रहे |

प्रदीप, चूरू कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं | फिर उन्हें राजस्थान स्किल डेवलपमेंट (Rajasthan Skill and Livelihoods Development Corporation) का एमडी बना दिया गया | बाद में वह पुरातत्व और संग्रालय विभाग (जयपुर) के डायरेक्टर बनाए गए | शादी के लगभग एक हफ्ते पहले ही प्रदीप को नई जिम्मेदारी मिली है | अब उनकी पोस्टिंग संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (जयपुर) में हो गई है | वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पर काबिज हैं |

Pradeep Gawande Biography: Early Life & Family:-

प्रदीप गावंडे महाराष्ट्र के लातूर जिले से ताल्लुक रखते हैं और उनका जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था | प्रदीप के पिता का नाम केशराव गावंडे और उनकी माता का नाम सत्यभामा गावंडे है | प्रदीप की जड़ें साधारण हैं और वह एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है | उनका परिवार वर्तमान में पुणे में रहता है |

उनकी उम्र इस समय 39 साल है | वह पेशे से डॉक्टर हैं | प्रदीप ने औरंगाबाद के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और फिर नई दिल्ली के कई अस्पतालों में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस की | यहीं पर उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज की भी तैयारी की |

Pradeep Gawande: UPSC Civil Services Exam:-

प्रदीप गावंडे ने दिल्ली के अस्पतालों में एक डॉक्टर के रूप में अभ्यास किया जब उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा के लिए उपस्थित होने का फैसला किया | प्रदीप ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2012 में AIR 478 हासिल किया और 2013 बैच के IAS अधिकारी बन गए | उनका रोल नंबर 442735 था | प्रदीप डॉक्टर होने के बावजूद हमेशा आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना देखते थे | सिविल सेवा परीक्षा में चयन के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला |

Pradeep Gawande Biography: IAS Career & Controversy:-

वर्तमान में प्रदीप गावंडे निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय, राजस्थान के पद पर कार्यरत हैं | वह 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं जो टीना डाबी से तीन साल वरिष्ठ हैं | इससे पहले वे राजस्थान के चुरू के जिला कलेक्टर के पद पर तैनात थे |

उन्होंने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्हें राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (RSLDC) जयपुर के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया था | यह वह समय था जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उनसे रिश्वत से जुड़े एक मामले में पूछताछ की थी |

उस वक्त खबर आई थी कि गावंडे एसीबी अधिकारियों को पुख्ता जवाब देने में नाकाम रहे | सितंबर 2021 में एसीबी के अधिकारियों ने उनसे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी | उस समय गावंडे के साथ आठ और अधिकारियों पर संदेह था |

IAS Pradeep Gawande: Marriage To IAS Tina Dabi:-

प्रदीप 22 अप्रैल 2022 को जयपुर में आईएएस टीना डाबी से शादी करने जा रहे हैं | रिसेप्शन होटल हॉलिडे इन में आयोजित होने की उम्मीद है, जिसमें मंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे |

उनकी सगाई की घोषणा 28 मार्च, 2022 को उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की गई थी | एक प्रमुख मीडिया हाउस के साथ एक साक्षात्कार में, टीना डाबी ने कहा कि वह जयपुर के स्वास्थ्य विभाग में कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान प्रदीप से मिलीं | यहीं पर उन्होंने अपनी दोस्ती विकसित की जो अंततः एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here