पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar):- Pooja Vastrakar biography in hindi

महिला वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में धमाकेदार बैटिंग करने और न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 4 विकेट लेने वाली पूजा वस्त्रकार की कहानी फिल्मी है |

आज भले ही पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम है, लेकिन कभी ऐसा भी था कि उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए परेशानियां झेलनी पड़ी | शहडोल (Shahdol) जैसे शहर में उन दिनों लड़कियों के लिए प्रैक्टिस की खास सुविधाएं नहीं थीं |

लेकिन जब दिल में क्रिकेट धड़कता हो तो फिर उसे खेलने से कैसे रोकेंगे | पूजा को भी रास्ता मिल ही गया | एक दिन पूजा के खेल पर कोच आशुतोष श्रीवास्तव (Ashutosh Shrivastava) की नजर पड़ी और उनकी किस्मत पलट गई |

मध्य प्रदेश की पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) ने महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (Women’s World Cup Indian Womens vs Pakistan Womens) के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया |

पूजा वस्त्राकर का जन्म 25 सितंबर 1999 को मध्यप्रदेश के शहडोल में हुआ था | जब वह महज 10 साल की थीं तो उनके सिर से उनकी मां का साया उठ गया था | उनके दो भाई व चार बहनें हैं |

पूजा के पिता श्री बंधन वस्त्रकार बीएसएनएल विभाग में बाबू के पद पर थे | और कैरमबोर्ड के बड़े चैंपियन खिलाडी थे | कैरम की विभागीय प्रतियोगिता में इनके पिता चैंपियन रह चुके है |

Pooja Vastrakar Biography in Hindi

Cricket Career and Stats:- Pooja Vastrakar biography in hindi

नामपूजा वस्त्रकार
पेशाक्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यम तेज गति की गेंदबाज़
जर्सी नंबर11
टीमIndia women’s national cricket team
कोच / मेंटरआशुतोष श्रीवास्तव
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू – 16 -19 जून 2021 vs इंग्लैंड
वन डे डेब्यू – 10 फरवरी 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ
टी-20 डेब्यू – 13 फरवरी 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ

अब तक का क्रिकेट सफर:- Pooja Vastrakar biography in hindi

पूजा वस्त्रकार ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 10 वन डे और 24 टी-20 मैच खेले है | टेस्ट में 5 वनडे में 4 और टी -20 में 19 विकेट लेने के अलावा बल्लेबाज़ी में भी हाथ दिखाए है | वन डे में 9 वे नंबर पर आकर 51 रन की शानदार पारी खेली है तो टी -20 में इनका उच्तम स्कोर 37 * है | टेस्ट में ज्यादा कुछ करने का अभी तक मौका नहीं मिला | पूजा वस्तारकार महिला वन डे विश्व कप 2022 में भारत की तरफ से छुपे रुस्तम की तरह मैच पलटने वाली शानदार खिलाडी साबित हो सकती है |

CAREER AVERAGES:

Bowling

FormatMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
WTEST2324411553/494/6223.002.8248.8000
WODI141242642363/463/4670.505.9571.0000
WT20I2422367389193/63/620.476.3519.3000

Batting & Fielding

FormatMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
WTEST230371312.3310236.27008000
WODI141302576719.7631481.840227210
WT20I2415715737*19.62122128.680020250

भारतीय टीम के लिए बना चुकी हैं रिकॉर्ड:-

इंदौर में MPCA द्वारा आयोजित जेएस आनंद अंतर संभागीय वन-डे क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में दो दोहरे शतक जड़ने वाली पूजा का भारतीय महिला टीम में चयन बतौर तेज गेंदबाज हुआ था |

लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बल्लेबाज के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाया | 18 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने वाली तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अर्धशतक जड़ा |

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 56 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी | बता दें कि 21 साल की पूजा ने भारत के लिए छह वन-डे और 20 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने कुल 16 विकेट अपने नाम किए. वहीं दोनों फॉर्मेट में करीब 200 रन बनाए हैं |

Frequently Asked Questions(FAQs):-

पूजा वस्त्रकार कौन हैं?

पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) भारत की बॉलिंग ऑलराउंडर हैं |

पूजा वस्त्रकार का जन्म कब हुआ था?

25 सितंबर 1999

पूजा वस्त्रकार का जन्म कहाँ हुआ था?

मध्यप्रदेश के शहडोल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here