छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

0
1039
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022:-

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए “सौर सुजला योजना 2022” नामक एक योजना शुरू की है | छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के सभी किसानों को सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई के पंप प्रदान करती है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य रियायती दरों पर सौर सिंचाई पंप प्रदान करके किसानों को सशक्त बनाना है |

Saur Sujala Yojana के तहत, छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को मजबूत बनाने का उद्देश्य है | सरकार 3HP & 5HP क्षमता वाले और 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपये मूल्य के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप किसानों को वितरित कर रही है | 31 मार्च 2021 तक किसानों को रियायती दरों पर पंप उपलब्ध कराया जाएंगे | सौर सुजला योजना से छत्तीसगढ़ राज्य में अगले दो साल तक 51,000 किसानों को लाभान्वित किया जायेगा |

इस योजना के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में बिजली अभी तक नहीं पहुँची है, वहां सौर सुजला योजना को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा | छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना (CG Saur Sujala Yojana 2022) के लाभार्थियों को सरकार ने दो प्रकार के सौर पंप (Saur Pump) वितरित करने का निर्णय लिया है | ये सौर पंप दो विभिन्न क्षमताओं और विन्यास के होंगे |

पहला सौर पंप 3HP का है और यह छोटे पैमाने तौर के किसानों की सिंचाई गतिविधियों के लिए फायदेमंद होगा | दूसरे प्रकार का पम्प 5HP का सौर पंप है जो उच्च क्षमता का होगा | यह अधिक पानी पंप करने की क्षमता रखता है | यह उन किसानों के लिए फायदेमंद होगा, जिनके खेत बड़े एवं विस्तृत है | यह दोनों सौर पंप अत्यधिक कुशल हैं | छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (CREDA) पम्प को लगाने और इस सौर पंप के रखरखाव में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा |

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2022 की विशेषताएं:-

  1. इस योजना के तहत, सरकार 3HP & 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा (Solar Energy) संचालित सिंचाई पंपों को कुछ रियायती दरों पर दे रही है | जो क्रमश: 4.5 लाख और 5 लाख रूपये है |
  2. यह उम्मीद है कि 3HP सौर पंप (Solar Pump) की रियायती दर 7,000 से 18,000 रुपये तक होगी और 5HP सौर पम्प पर सब्सिडी लगभग 10,000 से 20,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है |
  3. इस योजना में वितरण 31 मार्च से शुरू किये जायेंगे। इससे लगभग 51,000 हजार किसानों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है |
  4. गाँव में रहने वाले किसानों को जिनके पास अभी तक बिजली नहीं पहुची है उन्हें सौर सिचाई पम्पों को उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा | उन्हें पम्प प्राथमिकता के आधार पर वितरित किये जाएँगे |
  5. छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (Chhattisgarh Renewable Energy Development Agency) पात्र किसानों के लिए अच्छी तरह से सौर पंप के उपकरणों को लगाने और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा |

सौर सुजला योजना का लाभ:-

  • 3HP सौर पंप- 4.5 लाख रुपये
  • 5HP सौर पम्प- 5 लाख रूपये

इस योजना के अंतर्गत किसानों के पास दो प्रकार के सौर पंप (Solar Pump) पाने का विकल्प होगा | छोटे और सीमांत किसानों के लिए 3HP का पम्प बेहतर होगा | 5HP का पम्प उन किसानों के लिए फायदेमंद है, जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं | किसान सौर सिचाई पम्प का चयन अपने उपयोग के आधर पर आसानी से कर पाएंगे |

CG सौर सुजला योजना के लिए पात्रता मानदंड:-

  1. सभी छोटे/ सीमांत और बड़े किसान इस योजना के लिए पात्र हैं |
  2. किसानों के पास छत्तीसगढ़ राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होना आवश्यक है |
  3. इसके अलावा, किसानों की अपनी भूमि होनी चाहिए, तभी वो सौर सुजला योजना के लिए पात्र होंगे |

CG सौर सुजला योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • योजना हेतु निर्धारित आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद, उसे ध्यानपूर्वक भरे |
  • साथ ही एप्लीकेशन फार्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को सही तरह से संलग्न करें |
  • किसानों को फॉर्म को सही ढंग से भरकर कृषि कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा |
  • आवेदन पत्र जमा करते हुए किसानों को मामूली शुल्क देना होगा |

जैसे ही किसान आवेदन फार्म जमा करेंगे, कृषि विभाग आवेदक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के लिए सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर देगा | अगर किसान इस योजना के तहत पात्र पाया गया, तो ही सौर सिंचाई पंप रियायती दर पर किसानों को दिया जाएगा |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हेतु आवेदन पत्र:-

  1. सबसे पहले आपको सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप प्राप्त करने के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म भरना होगा |
  2. आवेदन पत्र ब्लॉक कार्यालयों और तालुका/ जिले में कृषि कार्यालयों में उपलब्ध है |
  3. एप्लीकेशन फार्म को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ कृषि कार्यालय में प्रस्तुत जाना चाहिए |
  4. इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन के लिए नाममात्र शुल्क है |

जब आप अपना फार्म जमा कर देंगे तो कृषि विभाग आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के लिए सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे | अगर आप योजना के लिए पात्र हुए तो सौर सिंचाई पंप रियायती दर पर आपको दिया जाएगा |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here