क्या आपको पता है की, PM-WANI Yojana क्या है? इस योजना से आपको क्या फायदा हो सकता है, और PM-WANI yojana के क्या लाभ हैं, तथा इसके लिए कैसे अप्लाई करें।

PM Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में PM-WANI को लॉन्च करने का बड़ा फैसला लिया जा चूका है। आपको बता देते है कि PM-WANI का मतलब PM Wi-Fi Access Network Interface है। इस बैठक के बाद सरकार ने कहा है कि PM-WANI से देश में वाई-फाई क्रांति आने वाली है, हालाँकि इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि इस वाई-फाई क्रांति के बाद इंटरनेट सभी के लिए बेहद ही सुलभ हो जाने वाला है।

PM-WANI Yojana क्या है?

इस योजना के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा मुफ्त होगी। PM-WANI Yojana के माध्यम से देश में बड़े पैमाने पर वाईफाई क्रांति होगी। इस योजना के माध्यम से व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम वाणी योजना के माध्यम से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी।

पीएम वाणी योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए पूरे भारत में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे। जिसके लिए कोई भी लाइसेंस शुल्क या फिर पंजीकरण नहीं होगा। फ्री वाई-फाई वाणी योजना एक ऐतिहासिक योजना साबित होगी। इस योजना को 9 दिसंबर 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई है। इस योजना के माध्यम से छोटे दुकानदारों को भी वाईफाई सेवा प्राप्त होगी। जिससे कि उनकी आय में वृद्धि होगी। इस योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।

PM-WANI योजना (Scheme) कैसे काम करेगी?

रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि PM-WANI सिम के अंतगर्त लगभग तीन यूनिट रहने वाली हैं। इन यूनिटों में पहली यूनिट पब्लिक डाटा ऑफिस यानी PDO, होने वाला है। इसके अंतर्गत देश में पब्लिक डेटा ऑफिस खोले जाने वाले हैं, इनके लिए आपको किसी भी प्रकार के किसी लाइसेंस, फीस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होने वाली है।

इसके अलावा अगर हम दूसरी यूनिट पर गौर किया जाये तो आपको बता देते है कि यह पब्लिक डेटा अग्रीगेटर होने वाले हैं, इनका काम पब्लिक डेटा ऑफिस की एकाउंटिंग और औथोरिजेशन को देखना है। इसके अलावा अगर अब आखिरी यूनिट की बात की जाए तो आपको बता देते है कि इस तीसरी युनिर में यूनीक एप्प प्रोवाइडर होने वाले हैं।

PM-WANI Yojana
PM-WANI Yojana in Hindi

PM-WANI योजना के क्या फायदे हैं?

आपको बता देते हैं कि अगर हम पीएम वाई-फाई स्किन के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इसके कुछ फायदे भी हैं, हालाँकि कुछ यहाँ कहना गलत होने वाला है, क्योंकि देश में इससे सभी नागरिकों को वाई-फाई मिलने वाला है।

तो ऐसा कहा जा सकता है कि इसके बड़े फायदे होने वाले हैं। इनमें से कुछ पर रविशंकर प्रसाद ने चर्चा भी की है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा है। आपको बताद एते है कि रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पीएम वाई-फाई पब्लिक वाई-फाई अग्रीगेटर और एप्प प्रोवाइडर आदि को 7 दिन के अंदर ही रजिस्ट्रेशन दिया जाने वाला है, लेकिन इसके लिए कोई भी लाइसेंस नहीं होने वाला है, यह भी उन्होंने साफ़ कर दिया है।

इससे देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार करने में मदद मिलेगी, जो लोगों के लिए रोजगार और आमदनी बढ़ाने का जरिया बनेगा। सार्वजनिक वाई -फाई नेटवर्क सेवा पीएम-वाणी के नाम से जानी जाएगी। इसे सार्वजनिक टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के माध्‍यम से संचालित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, योजना से हमारे छोटे दुकानदारों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को सुगम, निर्बाध इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। इससे हमारा डिजिटल भारत अभियान भी मजबूत होगा।

PDO कैसे काम करेगा?

पीडीओ से आप वाई-फाई ले सकते हैं। जिससे आप आसानी से कहीं भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। देश में कोई भी कंपनी, सोसाइटी, दुकानदार पब्लिक वाई-फाई एक्सिस प्वाइंट बना सकता हैं। जिससे लाखों लोगों तक वाई-फाई, हॉट-स्पॉट की सुविधा मिल सकेगी। इससे शिक्षा, स्वास्थ और व्यवसाय में अवसर बढ़ेंगे।

साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में रोज़गार की संभावनाओं का विकास होगा। इस व्यवस्था में सामाजस्य बनाकर रखने के लिए पब्लिक डेटा एग्रीगेटर की अहम भूमिका होगी। पब्लिक डेटा ऑफिस यानि पीडीओ के अकाउंट की निगरानी एग्रीगेटर करेगा। उसे सरकार 7 दिन के अंदर लाइसेंस देगी। दरअसल रजिस्ट्रेशन को ही लाइसेंस माना जाएगा।

कैसे खोलें पब्लिक डेटा ऑफिस-

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार देश में कोई भी कंपनी, सोसाइटी, दुकानदार पब्लिक वाई-फाई एक्सिस प्वाइंट बना सकता हैं. जिससे आप लाखों लोगों तक वाई-फाई, हॉट-स्पॉट की सुविधा पहुंचा सकेंगे।

PM-WANI Yojana के लाभ

  • पीएम वाणी योजना के माध्यम से देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस योजना को प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव के नाम से भी जाना जाता है।
  • PM-WANI Yojana के अंतर्गत वाई-फाई की सुविधा मुफ्त होगी।
  • इस योजना के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा जिससे की आय में वृद्धि होगी और जीवनशैली में सुधार आएगा।
  • पीएम वाणी योजना के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
  • इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे।
  • सार्वजनिक डाटा केंद्र खोलने के लिए भी कोई भी आवेदन शुल्क या फिर पंजीकरण नहीं होगा।
  • इस योजना को 9 दिसंबर 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
  • पीएम वाणी योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।
  • सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोलने के लिए सभी प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है।

पीएम वाणी योजना के लिए पंजीकरण कैसे करे?

पीएम वाणी योजना के अंतर्गत सार्वजनिक डाटा कार्यालय खोलने के लिए कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है लेकिन पीडीओए और प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रक्रिया आवेदन के 7 दिन के अंदर पूर्ण हो जानी चाहिए। आज की बैठक में कैबिनेट ने मुख्य भूमि और लक्ष्य दीप समूह के बीच सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी के प्रावधान को भी मंजूरी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here