प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना को आरम्भ करने के घोषणा केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए की है । इस योजना के अंतर्गत किसानो को कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता (Farmers will be assisted in transportation of agricultural products ) दी जाएगी ।

इस कृषि उड़ान योजना 2022 के तहत देश के किसानो की फसलों को विशेष हवाई विमानों के ज़रिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक समय(Farmers’ crops will be transported from one place to another through special airplanes on time.) पर पहुंचाया जायेगा । जिससे किसानो की फसले समय से बाजार में पहुंचे जा सकेंगी । जिसकी वजह से किसानो को अपनी फसल के अच्छे दाम प्राप्त होंगे ।

केंद्रीय वित् मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण जी ने पिछले वर्ष बजट 2020 -21 की घोसणा के समय कृषि उड़ान योजना 2022 का भी आरंभ कर दिया था। इस योजना की सहायता से किसानो को लाभ पहुंचाया जायेगा। वहीं इसे शुरू करने हेतु नेशनल रुट , इंटरनेशनल रुट व नागरिक उड्डन मंत्रालय का साथ भी लिया जायेगा। इससे किसानो को कृषि उत्पादनों के लिए परिवहन की दिशा में सहायता मिलेगी।

आज हम आपको कृषि उड़ान योजना 2022 की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए ही यह आर्टिकल लिख रहें हैं। जिसकी सहायता से आप जान सकेंगे की यह योजना क्या है। व इसमें आप अपना आवेदन कैसे कर सकतें हैं। साथ हे साथ इससे जुड़ी जरुरी दस्तावेज की सूची भी हम आपको प्रदान करेंगे। ताकि हमारे पाठकों को कोई परेशानी न हो सके।

कृषि उड़ान योजना 2022 :

पहले के समय में फसलों को बेचने हेतु किसानों को उसे एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में बहुत बार उनकी फसलें बर्बाद भी हो जाती थी। किसानों की मेहनत जाया न जाए और उन्हें होने वाले नुकसान से भी बचाया जाए। सरकार का यह मुख्य उदेश्य है। समय से फसल के बाजार पहुंचने से किसानो को लाभ हे लाभ हो सकता है।

कृषि उड़ान योजना 2022 की मदद से मछली के उत्पाद , दूध के उत्पादन , मास का उत्पादन इतियादी जो की जल्दी ख़राब हो जाती हैं। उन्हें जल्द से जल्द उनके निश्चित बाजार तक पंहुचा जाता है। क्युकीं हवाई माध्यम से सबसे तेज यह कार्य हो सकता है।

इसलिए सरकार ने इसकी मदद से किसानों को लाभ पहुंचाने की सोची है। जिसके लिए केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट 2020 -21  पेश करते हुए कहा है कि इस योजना को इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर और नागरिक उड्डन मंत्रालय की सहायता से शुरू किया जायेगा । 

कृषि उड़ान योजना 2022 के तहत, केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत के संदर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन चुनिंदा एयरलाइंस को दिया जा रहा है ।इस योजना के अंतर्गत दूध ,मछली ,मास आदि अन्य खरब होने वाली चीज़ो को हवाई माध्यम से जल्द से जल्द बाजार पहुंचाया जायेगा ।आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेंगे| अतः आप सभी पाठको से अनुरोध है आर्टिकल को पुरा पढ़े|

कृषि उड़ान योजना 2022 ऑनलाइन पंजीयन:

हमारे देश के श के जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।उसके बाद ही आपको इसका लाभ मिलेगा ।कृषि उड़ान  योजना सरकार से एयरलाइनों को प्रोत्साहन आकर्षित करेगी और देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए हवाई अड्डा संचालक किया जायेगा ।

इस योजना के तहत उड़ानों में कम से कम आधी सीटें सब्सिडी वाले किराए पर दी जाएगी और इसमें भाग लेने वाले वाहकों को एक निश्चित मात्रा में व्यवहार्यता गैप फंडिंग (वीजीएफ) प्रदान की जाएगी ।वीजीएफ धनराशि में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा साझा किया जायेगा ।

कृषि उड़ान योजना 2022 की पॉइंट :

योजना का नामकृषि उड़ान योजना 2022
घोषणा की गईवित् मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
अंतर्गतकेंद्र सरकार भारत
योजना में मिलने वाला लाभजो फसल जल्दी ख़राब होती हैं उन्हें हवाई माध्यम से बाजार तक पहुंचना
वर्ष2022
मुख्य उदेश्यहोने वाले नुकसान को रोकना व आय को बढ़ाना
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम
लाभार्थीभारत के सभी प्रदेशों के  किसान
आधिकारिक वेबसाइटhttp://agriculture.gov.in/

प्रधान मंत्री कृषि उड़ान योजना 2022 का मुख्य उदेश्य :

  • जैसे की हम सभी लोग जानते है कि किसानो के लिए कृषि ही एकमात्र आय का साधन होता है। किसी न किसी कारन कई बार उनकी फसले बाजार में पहुंचने के पहले खराब हो जाती हैं । इससे बचने हेतु योजना को लागु किया गया है ।
  • ऐसे में अगर किसी कारण वश उनका उत्पादन ख़राब हो जाए। तो वह समय उनके लिए बहुत ही मुश्किल होता है। उन्हें ऐसे हालत का सामना न करना पड़े इसलिए इस योजना का आरम्भ किया जा रहा है।
  • योजना की वजह से किसानो की आय दोगुना हो जाएगी।
  • किसान भाइयों के जीवन स्तर को सुधारा जाएगा।
  • फसल को समय से उनकी मंडी तक पहुंचाया जाएगा।
  • फसल समय से पहुंचने से किसानो को उसके उचित दाम मिल सकेंगे।
  • किसानो की फसल को देश हे नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंचाया जाएगा।

कृषि उड़ान योजना की क्रिया कलाप :

कृषि उड़ान योजना को किसानो के लिए लागु किया गया है | कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह योजना अंतरराज्यय तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर लागू की जाएगी। 

कृषि उड़ान योजना ( Udaan Yojana ) के तहत, केंद्र, राज्य सरकारों और हवाईअड्डा संचालकों से रियायतों के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन चुनिंदा एयरलाइनों को प्रदान किया जाता है ताकि अनारक्षित और अयोग्य हवाई अड्डों से( PM Krishi Udaan Yojana )  संचालन को प्रोत्साहित किया जा सके और हवाई किराए को वहन किया जा सके।

चूंकि उड़ान उड़ानों में कम से कम आधी सीटें रियायती किराए पर दी जाती हैं, ( Farmer ) और भाग लेने वाली वाहकों को एक निश्चित राशि की व्यवहार्यता अंतर निधि (वीजीएफ) प्रदान की जाती है – एक राशि जो संबंधित केंद्र और राज्य के बीच साझा की जाती है।

कृषि उड़ान योजना 2022 की पात्रता और महत्त्वपूर्ण दस्तावेज :

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक किसान होना चाहिए।
  • आधार कार्ड।
  • खेती संबंधित दस्तावेज।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर।

कृषि उड़ान योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन :

कृषि उड़ान योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा |

स्टेप1: सर्वप्रथम आपको कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

PM Krishi Udan Yojana

स्टेप2: इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |

स्टेप3: आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम , आधार नंबर आदि भरनी होगी |

स्टेप4: सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

कृषि उड़ान योजना 2022 में लॉगिन प्रोसेस :

स्टेप1: सर्वप्रथम आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप2: अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा ।

स्टेप3: होम पेज पर आपको लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

PM Krishi Udan Yojana

स्टेप4: अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा। जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

स्टेप5: इसके पश्चात आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा। और आप पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगे|

कृषि उड़ान योजना के लाभ:

  1. किसानों की फसल समय से मंडियों में पहुंच सकती है।
  2. इससे किसानों को उनकी उपज से अच्छी आमदनी होगी।
  3. इस योजना से देश की फसल को विमानों से विदेशों तक पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here