प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए?

2
2153
जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए

जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए?:-

प्रधानमंत्री जन धन योजना खाताप्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के द्धारा 28 अगस्‍त 2014 को गई थी | यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के ऐसे गरीब लोगो का बैंक में खाता खोला जाता है जो पैसे की कमी के चलते खुद अपना बैंक खाता नही खुलवा सकते है |

जनधन योजना (JanDhan Yojna) में गरीब लोग किसी भी राष्‍ट्रीय कृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में Zero Balance पर अपना खाता खुलवा सकते है |

Latest Update: आज हमारा देश कोरोना वायरस की समस्‍या से जूझ रहा है | इस वायरस के सक्रमण से बचाने हेतु हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है |

इसी कारण हालही में सरकार द्धारा जनधन खाताधारक महिलाओ के लिए अगले 3 महीने तक 500-500 रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है | जनधन खाताधारक महिलओ को यह राशि सीधे उनके जनधन खातो में DBT (Direct Beneficiary Transfer) के माध्‍यम से भेजी जाएगी |

जनधन खाता खुलवाने के लाभ:- जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए?

  • जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने का सबसे बडा फायदा यह होता है कि इस खाते में अन्य बैंक खातों की तरह इसमें Minimum Balance की कोई शर्त नही होती है |
  • भारत के किसी भी राष्‍ट्रीय कृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में आप इस खाते को खुलवा सकते है |
  • खाता धारक को Rupay Debit Card की सुविधा दी जाती है।
  • अन्‍य बैंको की तरह जमा की गई रकम पर ब्‍याज मिलता है।
  • जनधन योजना के तहत लाभार्थी को 30,000 रूपये का जीवन बीमा की सुविधा दी जाती है।
  • अगर लाभार्थी की किसी दुर्घटना में मृत्‍यू हो जाती है तो उसके परिवार को 1 लाख रू का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
  • जनधन खाते को 6 महीने तक सही ढगें से चलाने वाले लाभार्थी को ओवरड्राफ्ट (Overdraft) की सुविधा दी जाती है।
  • ओवरड्राफ्ट का मतलब है कि अगर आपके खाते में जीराे बैंलेस है तो भी आप इस खाते से 10,000 रूपये की राशि निकलवा सकते हो।
  • इस स्‍कीम में अन्‍य सरकारी लाभ जैसे Pension व Scholarship आदि का फायदा भी ले सकते है।
  • इसके अलावा दोस्‍तो जन धन खाते की मदद से आप पूरे भारत में कही भी आसानी से पैसे भेज (Transfer) सकते हो |
जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए?

जनधन खाता की अन्य सुविधाएं:-

  • जनधन योजना के तहत 10 साल के बच्‍चे का भी खाता खुलवाया जा सकता है | लेकिन ऐसा खाता अभिभावक की निगरानी में होना चाहिए |
  • प्रति परिवार की महिला के लिए एक खाते पर 5 हजार रू की Overdraft की सुविधा दी जाती है |
  • सरकार की इस स्‍कीम में जितने भी लाभ प्रदान किए जाते है वो सभी सीधे खातेदार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते है |
  • जनधन खाता सभी बैंकाे में पूरी तरह से फ्री में खोला जाता है |
  • 6 महिने तक सतोंष जनक रूप से खाते को चलाने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है |

जनधन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्‍तावेज:-

  1. आधार कार्ड |
  2. यदि आधार कार्ड न हो तो वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट या नरेगा कार्ड में से कोई एक |
  3. अगर उपर बताऐ कार्ड में वर्तमान पता नही है तो पते का स्‍व-प्रमाणित लेटर |
  4. पासपोर्ट आकार की फोटो |
  5. मोबाइल नबंर |

जनधन खाता खुलवाने की प्रक्रिया:- जन धन योजना खाता कैसे खुलवाए?

जनधन खाता योजना के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है एवं योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभो का फायदा उठा सकता है | आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते है | इसके लिए आपको अपने सभी दस्‍तावेजो के साथ बैंक में जाना है और जनधन खाते के लिए आवदेन फॉर्म बैंक से प्राप्‍त करके भरकर इसे बैंक में जमा करवा देना है | बैंक कर्मियों द्धारा आपके आवेदन की जाचं करने के बाद आपका जनधन खाता खोल दिया जाएगा |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here