सिर्फ मोबाइल नंबर के माध्यम से फोनपे से पैसे(MONEY TRANSFER ) कैसे भेजते और प्राप्त करते हैं ?

0
4092
Mobile Number से PhonePe Money Transfer
Mobile Number से PhonePe Money Transfer

Mobile Number से PhonePe Money Transfer

Mobile Number से PhonePe Money Transfer: दोस्तों नमस्कार मै हूँ विनीत राज सिंह और आप इस वक्त हैं आपके अपने ब्लॉग http://enterhindi.com/ पर तो चलिए शुरू करते हैं बिना वक्त गवाए आज के लेखपर आज का लेख फोनपे के माध्यम से केवल का मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए भुगतान करने से सम्बंधित है।

जी हाँ दोस्तों आज के इस डिजिटल युग ने जैसे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को बदलकर रख दिया है या कह सकते हैं हमारी लाइफ को बहुत आसान बना दिया है घर बैठे केवल एक स्मार्टफोन के माध्यम से हम हमारे डेली लाइफ के कामों को आसानी से कर पाते हैं। इस डिजिटल युग ने बैंकिंग प्रणाली में भी अत्याधुनिक विकास किया है जिसने पुरे बैंकिंग को एक स्मार्टफोन में समेत कर रख दिया है जिससे अब बैंकों से लेनदेन करना भुगतान करना बहुत आसान हो गया है।

UPI ने तो पुरे पेमेंट सिस्टम को ही बदलकर रख दिया है इसके माध्यम से हम चंद सेकंडों में भुगतान कर पते हैं हैं वो भी बिना किसी परेशानी के सुरक्षित, आसान और सबसे फ़ास्ट तरीके से।

तो आज हम बात करने वाले हैं की फ़ोन पे से केवल मोबाइल नंबर के माध्यम से भुगतान कैसे करते हैं। दोस्तों यदि आप भी केवल मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फ़ोन पे इनस्टॉल इनस्टॉल करना होगा फ़ोन पे इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें फ़ोन पे इनस्टॉल करने के पश्चात अपने मोबाइल नंबर से फ़ोन पे अकाउंट बनायें ध्यान रखें जिस मोबाइल नंबर को आपने बैंक में लिंक करा रखा है उसी मोबाइल नंबर से फ़ोन पे अकाउंट बनायें उसके बाद अपना अकाउंट फ़ोन पे में लिंक करें। फोनपे से अकाउंट लिंक करने की पूरी जानकारी के लिए इस जरूर पढ़ें|

रजिस्टर्ड फोनपे मोबाइल नंबर : यहाँ पर हम हर बार रजिस्टर्ड फोनपे मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टर्म का यूज़ करेंगे इसका मतलब है की आपका या सम्बंधित व्यक्ति जिसे आप भुगतान करने वाले हैं दोनों का ही फोनपे में अकाउंट होना जरुरी है और जिस मोबाइल नंबर से फ़ोन पे अकाउंट बनाया जाता है उसे फ़ोनपे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कहते हैं

Mobile Number से PhonePe Money Transfer कैसे

STEP 1: सबसे पहले आप फोनपे एप्लीकेशन को अपने पासवर्ड के माध्यम से ओपन करें जैसे ही आप लॉगिन कर लेते हैं आपको मुख्या पृष्ठ में ही TRANSFER MONEY सेक्शन मिलता है जिसमें TO CONTACT विकल्प का चयन करें चूँकि हम फ़ोनपे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से भुगतान करने वाले हैं इसलिए TO CONTACT विकल्प का चयन करना जरुरी है।

Mobile Number से PhonePe Money Transfer

STEP 2:आप आप सर्च बॉक्स में फोनपे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें यदि आपके मोबाइल में सम्बंधित व्यक्ति का वह नंबर पहले से दर्ज है तो नाम से भी सर्च किया जा सकता है अन्यथा मैन्युअली टाइप कर सकते हैं। जो भी नंबर दर्ज कर रहे हो वो फ़ोनपे से रेजिस्टर्ड होना चाहिए अन्यथा आप केवल मोबाइल के माध्यम से पैसे नहीं भेज पाएंगे या सीधे तौर पर कह सकते हैं की सामने वाले का भी फोनपे में अकाउंट होना चाहिए। जैसे ही आप मोबाइल नंबर दर्ज कर चुके होंगे सम्बंधित व्यक्ति का अकाउंट नाम स्क्रीन पर रिफ्लेक्ट करता है जिससे वेरीफाई करने में आसानी होती है

अब सेंड विकल्प का चयन करके जितना अमाउंट भेजना चाहते हैं दर्ज करें साथ ही यहाँ पर चैट का विकल्प दिया गया है आप यहाँ से सीधे उस व्यक्ति से मैसेज के माध्यम से बात भी कर सकते हैं। अमाउंट दज करने के बाद ठीक साइड में दी गयी arrow key पर क्लिक करें।

Mobile Number से PhonePe Money Transfer

STEP 3: अब आप अपना चार या छह अंकों का UPI पिन दर्ज करें यदि आपने अभी तक अपना UPI पिन नहीं बनाया है या भूल गएँ हैं तो यहाँ जाकर अपना UPI पिन रिसेट की पूरी प्रोसेस जान सकते हैं फोनपे (PhonePe) भीम यूपीआई (BHIM UPI) पिन कैसे बनायें |

STEP 4: जैसे ही TRANSACTION SUCCESSFUL का मैसज आता है इसका मतलब सफलता पूर्वक भुगतान हो चूका है और यदि PENDING PAYMENT का मैसज आता इसका मतलब पेमेंट नहीं हुआ अतः 1-2 कार्यदिवस का इन्तजार करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मैं मोबाइल नंबर दर्ज करता हूँ लेकिन भुगतान नहीं हो रहा

जिसका मोबाइल नंबर दर्ज कर रहे हैं उससे पूछे क्या वो उसी नंबर फोनपे में रजिस्टर्ड हैं यदि नहीं तो रजिस्टर्ड नंबर डालें या फोनपे अकाउंट बनाने को कहें।

UPI PIN गलत बता रहा है

कृपया सही UPI PIN दर्ज करें यदि आप UPI पिन भूल गए हैं तो रिसेट करें रसेन करने की पूरी प्रोसेस यहाँ से जाने PhonePe BHIM UPI पिन रिसेट कैसे करें या अभी तक आपने UPI पिन नहीं बनाया है तो ऐसे बनाये फोनपे (PhonePe) भीम यूपीआई (BHIM UPI) पिन कैसे बनायें

मेरे अकाउंट से पैसे कट गए लेकिन सामने वाले के पास नहीं पहुँचे

1-2 कार्यदिवस का इंतज़ार करें ऐसे केस में ट्रांसक्शन कम्पलीट होने पर भुगतान हो जाता है या फेल होने पर वापस आपके अकाउंट में आ जाता है फिर भी कोई प्रक्रिया न हो तो फोनपे कस्टमर केयर पर संपर्क करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here