Paytm kya hai:- Paytm एक डिजिटल वॉलेट सर्विस है जिसे मोबाइल एप्प एवं वेबसाइट दोनों माध्यमों से उपयोग किया जा सकता है |स्मार्ट फ़ोन यूजर चाहे हो अपने मोबाइल में एप्प को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं |यह एक ई – कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा हैं जिसे 2010 में स्टार्ट किया गया था|कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है |यह ऑनलाइन शॉपिंग,मनी ट्रांसफर , मोबाइल, DTH रिचार्ज ,विजली बिल, गैस बिल, बीमा भुगतान जैसे कई भुगतान सम्बंधित सर्विसेज प्रदान करती है |
Paytm द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ :-
- ऑनलाइन शॉपिंग
- मोबाइल DTH रिचार्ज,डाटा रिचार्ज
- ब्रॉडबैंड
- बिजली बिल का भुगतान
- लैंडलाइन बिल भुगतान
- टैक्सी सर्विस (Uber Taxi)
- मनी ट्रांसफर (मोबाइल से मोबाइल, मोबाइल से बैंक)
- बीमा भुगतान
- मेट्रो सर्विस
- पानी का बिल भुगतान
- मनोरंजन सेवा (BookMyShow)
डिजिटल वॉलेट उपयोग करने के फायदे :
आप एक बार मोबाइल वॉलेट का उपयोग करें आप खुद बखुद समझ जायेंगे की इसके क्या फायदे हैं चाहे मोबाइल रिचार्ज हो या डाटा रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल हो या DTH रिचार्ज जैसा की हमने मोबाइल वॉलेट द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज के बारे में बताया है इनमे से किसी भी सर्विस का उपयोग करें आपको एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा आपको नए -2 रिचार्ज ऑफर,कैश बैक ऑफर प्राप्त होंगे वो अलग से |एक बार उपयोग करने के बाद यदि आपको लगता है की वाकई में वॉलेट का उपयोग करना फायदेमंद है तो अपने अनुभव को हमारे साथ कमेंट के माध्यम से हमारे नए यूजर के लिए के साझा करें |
- सबसे पहला आपके समय और पैसों की बचत|
- फ्री रिचार्ज कूपन कैश बैक ऑफर डिस्काउंट ऑफर|
- 24*7 घंटे सर्विस|
- अपने फ्रेंड रिस्तेदार पडोसी किसी का भी कोई भी रिचार्ज को घर बैठे करें|
- किसी शॉप पे होने वाली चेंज पैसो की समस्या से छुटकारा|
- इलेक्ट्रिसिटी बिल,बीमा भुगतान,वाटर बिल जमा कंरने में होने वाली परेशानी जैसे की लाइन में घड़े होकर समय बर्बाद करने की प्रोब्लेम्स इस प्रकार की कई समस्यायों से निजात मिलेगी आपको|
कैसे रिचार्ज करें ?
- मोबाइल से :-स्मार्ट फ़ोन यूजर अपने मोबाइल में Paytm App डाउनलोड करें एवं रिचार्ज सर्विस का उपयोग करें|एंड्राइड फ़ोन यूजर यहाँ से एंड्राइड एप्प डाउनलोड करें
- वेबसाइट के माध्यम से यूजर अपने स्मार्ट फ़ोन या की कंप्यूटर के माध्यम से से रिचार्ज कर सकते हैं | वेबसाइट के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://paytm.com/
Paytm सर्विस का उपयोग करने के लिए मुझे क्या करना होगा :-
Paytm का उपयोग करने के लिए सबसे पहले तो आपको में एकाउंट बनाना होगा जिसकी जानकारी अगली पोस्ट पर दी जाएगी यहाँ पर अभी हमने आपको डिजिटल वॉलेट Paytm के बारे में एवं उससे होने वाले लाभ को बताया है इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह पता चलेगा की क्यों हर किसी को मोबाइल वॉलेट का उपयोग करना चाहिए| हमने अपनी पिछली पोस्ट 12 एप्स जो आपके जीने का ढंग बदल देंगे कैसे ? को भी आप पढ़ सकते है जिससे आपको बेहतर जानकारी मिलेगी की क्यों हम सबको मोबाइल एप्प का प्रयोग करना चाहिए| हम अपनी अगली पोस्ट में Paytm अकाउंट बनाने के बारे में जानकारी देंगे|बेहतर अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें या हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करें |
Paytm एकाउंट कैसे बनाना है की जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़े Paytm एकाउंट कैसे बनायें हिंदी में जानिए
paytm par KYC kaise kare online?
online ekyc nahi hoti aapko iske liye kisi offline store jana hoga jahan par ekyc ho sake
Bhot Badhiya janakri btaya hai aapne
Paytm First Credit Card kya hai maine iske baare me batya hu jo log istemal Karna chahte hai o Aakar Padhiye Visit our Site –
Nice Post
पे tm लोन