Patanjali Store कैसे खोलें? पतंजलि आयुर्वेद मेगा स्टोर
Patanjali Store कैसे खोलें– पतंजलि हमारे देश की एक प्रसिद्ध कंपनी हैं | पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा निर्मित कंपनी है, जो प्राकृतिक तत्वों से बने शुद्ध, आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्माण करती है | पतंजलि के अधिकांश उत्पाद असरदार हैं और गुणवत्ता के मामले में पतंजलि कई स्थापित कंपनियों को टक्कर दे रही है | पतंजलि में निर्मित प्रोडक्ट हमारे देश के अलावा विदेशी देशों में भी काफी पसंद किए जाने लगे हैं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में एक नए आत्म निर्भर भारत अभियान 2020 (Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan) की घोषणा की है | इस आत्म निर्भर भारत अभियान में, प्रधानमंत्री जी ने देश को आत्मनिर्भर (Aatma Nirbhar) बनाने विशेष जोर दिया है | जिसका सीधा मतलब है की स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दिया जाएगा | आत्म निर्भर भारत अभियान की घोषणा के बाद आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो “पतंजलि स्टोर (Patanjali Store Dealership)” खोलना चाहते हैं | ऐसे में पतंजलि आयुर्वेद मेगा स्टोर खोलना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है |
पतंजलि आयुर्वेद क्या है:- Patanjali Store कैसे खोलें
पतंजलि आयुर्वेद भारत में सबसे तेज गति के आगे बढ़ने वाली कंपनी है | योग गुरु बाबा रामदेव ने बालकृष्ण आचार्य के साथ मिलकर 2006 में पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का निर्माण किया था | पतंजलि आयुर्वेद का मुख्य केंद्र उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित है | हमारे देश के अलावा नेपाल में भी पतंजलि कंपनी का काफी अच्छा मार्केट है |
पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का 2015-16 में टर्नओवर 5,000 हजार करोड़ रूपये के आसपास था | पतंजलि ने वर्ष 2016 में 4,800 पतंजलि स्टोर खुलवाए हैं | पतंजलि आयर्वेद कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर ओपन (Retail Store Open) करने के साथ-साथ “पतंजलि मेगा स्टोर (Patnjali Mega Store)” पर भी ऑनलाइन काम शुरु कर दिया हैं | पतंजलि आयुर्वेद प्रोडक्ट पर भारतीय लोगों का काफी भरोसा है | आजकल हर घर में आपको पतंजलि के प्रोडक्ट मिल जाएंगे | पतंजलि सभी तरह के प्रोडक्टों का निर्माण करता है |
पतंजलि स्टोर खोलने का खर्चा:-
जैसा कि आप सभी लोग जानते हो कि जब आप कोई व्यवसाय शुरू करते हैं, तो उसने कुछ ना कुछ इन्वेस्टमेंट जरूर करना पड़ता है | जिसे हम व्यवसाय की भाषा में पूंजी कहते है | इसी तरह अगर आप पतंजलि डीलरशिप (Patanjali Store Dealership) लेना चाहते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा | इसके लिए आप लोगों को कम से कम 04 से 05 लाख रूपए तक की धनराशि का इन्वेस्टमेंट (Investment) करना पड़ सकता है | इतनी धनराशि में आप आसानी से पतंजलि डीलरशिप ले सकते हैं |
पतंजलि स्टोर डीलरशिप कैसे प्राप्त करें, Patanjali Store कैसे खोलें
अगर कोई व्यक्ति “पतंजलि स्टोर (Patanjali Store Dealership)” खोलने के लिए डीलरशिप लेना चाहता है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो | पतंजलि आयुर्वेद ने भारत में डीलरशिप को चार भागों में बाँटा हैं :-
- Home care Product– होम केयर प्रोडक्ट की डीलरशिप में डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती जैसे प्रोडक्टों को शामिल किया गया है |
- Personal Care Product– पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित किये गए प्रोडक्ट्स में हर्बल फेस वाश, फेस स्क्रब, बॉडी लोशन , बॉडी शॉप जैसे प्रोडक्ट्स को नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट की डीलरशिप में शामिल किया गया हैं। |
- Natural Food Product– नेचुरल फ़ूड प्रोडक्ट की डीलरशिप लेने के लिए फूड प्रोडक्ट चावल, दाल, बादाम, मुरब्बा, आटा, बिस्कुट आदि प्रोडक्ट को शामिल किया हैं |
- Natural Beverages – पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित किये गए प्रोडक्टों में एप्पल जूस, मैंगो जूस, गुलाब शरबत, जलजीरा जैसे प्रोडक्टों को नेचुरल बेवरेज की डीलरशिप में शामिल किया है |
पतंजलि स्टोर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-
- अगर आप “पतंजलि स्टोर” खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट patanjaliayurved.org के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, “पतंजलि (Patanjali)” का होम पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको “डाउनलोड” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद, आपके सामने डिस्ट्रीब्यूटरशिप, रूरल रिटेल, दिव्या फार्मेसी प्राइस कोम्परिजन लिस्ट, हनी क्वालिटी रिपोर्ट्स, एक्सपोर्ट प्री-इन्क्वारी फॉर्म, ग्रामोद्योग न्यास फॉर्म, आस्था पूजा, बल्क सेल्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कॉन्ट्रैक्ट हर्बल फार्मिंग, पतंजलि स्टोर्स, डिस्ट्रीब्यूटर साल्ट विकल्प दिखाई देंगे |
- अब आप जिस भी तरह का व्यवसाय करना चाहते हो, उस व्यवसाय का फॉर्म डाउनलोड कर ले |
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें |
- जो व्यक्ति पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हैं वे पंतजलि स्टोर वाला फॉर्म भरें, और डाउनलोड करके बाकि प्रोसीजर का पालन करें |
- “पतंजलि स्टोर फॉर्म (Patanjali Store Dealership Form)” में आपको डीलरशिप के लिए सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी, जैसे आपकी इन्वेस्टमेंट की क्या क्षमता है, आपके पास कितनी जमीन है, आप पतंजलि स्टोर कहाँ खोलना चाहते हैं | ये सब जानकारी आप लोगों को इस फॉर्म में भरनी होगी |
उसके बाद, कंपनी पहले आपके भरे हुए फॉर्म का निरिक्षण करेगी। इसके बाद, यदि आपको कंपनी द्वारा पंतजलि स्टोर खोलने के लिए योग्य समझा गया तो आपको पंतजलि की डीलरशिप प्राप्त हो जाएगी।