Pandit Pradeep Mishra Biography: पंडित प्रदीप मिश्रा जी एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय भजन प्रस्तुतकर्ता और कथाकार हैं जो अपने भजनों के लिए प्रसिद्ध हैं | वह अपने भजन के माध्यम से लोगों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं |

कई सारे कथावाचक है जैसे अनुरुधाचार्यदेवकीनंदन ठाकुरजी, और भी कई सारे कथावाचक है पंडित प्रदीप जी मिश्रा उन ही में से एक है जिन्होंने आपने कथाओं के माध्यम से करोड़ों लोगो के बीच में अपनी जगह बनाई | इन्होने शिव पुराण और श्रीमतभागवत से अपनी प्रसिद्धि प्राप्त की थी |

प्रदीप मिश्रा जी अंतरराष्ट्रीय भक्ति कथाकार होने के साथ-साथ Ashtha Channel में भजन और आरती के प्रस्तुतकर्ता भी हैं | उनके वीडियो YouTube और Facebook जैसे Social Media Platform पर आसानी से उपलब्ध हैं जहां से हम उंन्हे फ्री में देख सकते हैं | उनका एक YoTube Channel भी है जिसका नाम पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले है |

पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म 1980 में सीहोर, मध्य प्रदेश में हुआ था | उन्होंने स्थानीय हाई स्कूल में पढ़ाई की है और वह ग्रेजुएट हैं | पंडित प्रदीप जी मिश्रा के पिता का नाम पंडित श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा है |

उनके 2 भाई भी हैं, जिनके नाम दीपक जी मिश्रा और विनय जी मिश्रा हैं | पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा एक विवाहित व्यक्ति हैं | उनकी मां, पत्नी और बच्चों के बारे में कुछ भी जानकारी उपलब्ध नही है |

Image of Pandit Pradeep Mishra During Katha

पंडित प्रदीप मिश्रा का जीवन परिचय: Pandit Pradeep Mishra Biography

नाम (Name)पंडित श्री प्रदीप मिश्रा
जन्म (Date of Birth)1980
आयु (Age)42 वर्ष (2022)
जन्म स्थान (Birth Place)सीहोरमध्य प्रदेश
पिता का नाम (Father Name)श्री रामेश्वर दयाल जी मिश्रा
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
पत्नी (Marital Status/WifeMarried
पेशा (Occupationअंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)भाई (दीपक मिश्रा एवं विनय मिश्रा)
बहन (Sister)NA
शिक्षा (Education/Qualification)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिन्दू
Caste (Cast)ज्ञात नहीं
अवार्ड (Award)ज्ञात नहीं
Net Worthज्ञात नहीं
Youtube ChannelClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
Pradeep Mishra Biography

पंडित प्रदीप मिश्रा का परिवार:-

पंडित प्रदीप मिश्रा के परिवार में उनके माता-पिता उनके दो भाई और उनकी बीवी और उनके बच्चे हैं उनके माता-पिता का नाम रामदयाल मिश्रा जी माता के बारे में कोई जानकारी ज्ञात नहीं है |

उनके दो भाइयों के नाम विनय मिश्रा और दीपक मिश्रा है पंडित प्रदीप शर्मा का विवाह हो गया है लेकिन इनकी पत्नी और बच्चे का क्या नाम है अभी तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है |

पंडित प्रदीप मिश्रा के बारे में रोचक जानकारियां:-

  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी की उम्र 2023 में 43 वर्ष है।
  • पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर में रहते हैं।
  • पंडित प्रदीप मिश्रा एक प्रसिद्ध कथाकार तथा भजन कर्ता है।
  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी शिव जी की कथा कहते हैं और लोगों को सही मार्ग पर चलने की  प्रेरणा देते हैं। 
  • आज के समय में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा तथा उपायों की वीडियो सभी लोग यूट्यूब पर बहुत सर्च कर रहे हैं। 
  • पंडित प्रदीप मिश्रा को लोग सीहोर वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं। 
  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी कथा के माध्यम से लोगों के जीवन में अमूल्य परिवर्तन लाने का प्रयास करते हैं और उन्हें कई सारे उपायों को बताते हैं। 
  • पंडित प्रदीप मिश्रा जी का प्रोग्राम आस्था चैनल पर भी प्रसारित होता है। 

महाराज प्रदीप मिश्रा का मोबाइल कांटेक्ट नंबर (Social Media And Contact Number):-

मिश्रा जी से संपर्क करने के लिए आप इनसे इनके मोबाइल नंबर या फिर mail के माध्यम से संपर्क कर सकते है या फिर इनके Social Media Account से भी contact कर सकते है।

  • ईमेल आईडी – panditpradeepmishra005@gmail.com
  • संपर्क नंबर – 70007 12991

पंडित प्रदीप मिश्रा का यूट्यूब पर अकाउंट बना हुआ है| लोग उन्हें यूट्यूब पर बहुत सर्च करते हैं। और उनकी सारी वीडियो देखते हैं|  पंडित प्रदीप मिश्रा का युटुब चैनल का नाम ” पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले” नाम से है | पंडित प्रदीप मिश्रा के यूट्यूब पर 45.5 लाख सब्सक्राइबर है और 3.1 k वीडियो हैं| अगर आप पंडित प्रदीप मिश्रा को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं| Pandit pradeep mishra ki katha. 

पुरस्कार और अवार्ड (Pandit Pradeep Mishra Award):-

पंडित प्रदीप मिश्रा जी को अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी अवार्ड या पुरस्कार नहीं दिया गया है लेकिन जिस प्रकार प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन के माध्यम से लोगों को सही राह दिखा रहे हैं ।

और समाज का भला कर रहे हैं ऐसे में बहुत जल्द ही उन्हें पुरस्कार और अवार्ड भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा तब तक हमें अपने महान कथावाचक के वचनों को सुनना चाहिए और जीवन में उनका अनुसरण करना चाहिए|

Frequently Asked Questions(FAQ):-

प्रदीप मिश्रा जी की फीस कितनी है?

पंडित प्रदीप मिश्रा कथा कराने के लिए 7 से 8 लाख रुपये लेते हैं. इसके अलावा वे एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, इससे भी उनकी आमदनी होती है | वे अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों को दान में दे देते हैं |

प्रदीप मिश्रा का बेटा कौन है?

पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे राघव मिश्रा शारदा विद्या मंदिर सीहोर के छात्र हैं|

प्रदीप मिश्रा जी की कथा कब से शुरू होगी 2023?

पंडित प्रदीप मिश्रा की आगामी कथा 17 मई 2023 से शुरू होने वाली है। 17 मई से 23 मई 2023 तक चलने वाले इस “श्री डोलेश्वर महादेव शिवमहापुराण कथा” के लिए कथा स्थल पशुपतिनाथ तथा डोलेश्वर महादेव की पावन धरती नेपाल देश के परसा जिले में सुनिश्चित की गयी है|

प्रदीप मिश्रा जी का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा के पुस्तक बुक कराने के कालिंग नंबर+ वाट्सएप नंबर 91312 40641 पर संपर्क करे |

Go to Homepage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here