हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए कुछ खास लेकर आया हूँ जिसके बारे में आप शायद ही जानते हो , तो दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ ड्रीम 11 के बारे में जिसका नाम तो अपने जरूर सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो मैंआपको बता दू यह ऍप एक ऑनलाइन गेमिंग ऍप है जिसमे आप कुछ पैसे लगाकर और सामने वाले शख्स को हराकर कुछ ज्यादा पैसे कमा सकते हो। तो दोस्तों चलिए अब हम आप को बता दे की आप किस प्रकार से फ्री में ड्रीम 11 कांटेस्ट (Dream 11 Free) में एंट्री ले सकते हो। दोस्तों यह बात आपको शायद ही कोई बताये या आपको शायद ही पता हो जो राज़ की बात आज मैं आपको बताने वाला हूँ।
लेकिन दोस्तों फ्री में एंट्री लेने से पहले अभी तक जिन्होंने ड्रीम 11 ऍप डाउनलोड नहीं किया है ,उनके लिए मैं डाउनलोड का तरीका बता दू और साथ में मैं यह भी बता दू की मेरे Invite Code यूज़ करके आप 500 रुपये कैसे क्रेडिट करोगे तो चलिए शुरू करते हैं।
ऍप डाउनलोड करने के लिए मैं आपको लिंक दे रहा हूँ इसमें क्लिक करके आप ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
APP डाउनलोड – https://dream11.onelink.me/hNTA/0dw4eu1z
Invite कोड यूज़ करके पाएं 500 रुपये – AMANI420VW
दोस्तों जो ड्रीम 11 को अभी पहली बार उपयोग कर रहे होंगे उन्हें नहीं पता होगा टीम कैसे बनाये तो उन्हें मैं उदाहरण के लिए टी 20 क्रिकेट मैच की टीम कैसे बनाते हैं बता दू.
आपका पहला कदम किसी विशेष मैच के लिए अपनी फंतासी क्रिकेट टीम बनाना है। Dream11 पर एक यूजर को टीम बनाने के लिए 100 क्रेडिट पॉइंट दिए जाते हैं।
आपके द्वारा चुना गया प्रत्येक खिलाड़ी एक निर्धारित क्रेडिट के साथ आता है जो उनके प्रदर्शन और कद के आधार पर भिन्न हो सकता है। आपका लक्ष्य 100 क्रेडिट पॉइंट्स का उपयोग करके 11 खिलाड़ियों की एक अच्छी तरह से संतुलित टीम बनाना है।
आपको एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी चुनने की अनुमति है। आपकी क्रिकेट फंतासी टीम में खिलाड़ियों का निम्नलिखित संयोजन होना चाहिए:
विकेटकीपर (न्यूनतम -1, अधिकतम – 4)
बल्लेबाज (न्यूनतम – 3, अधिकतम – 6)
ऑलराउंडर (न्यूनतम – 1, अधिकतम – 4)
गेंदबाज (न्यूनतम – 3, अधिकतम – 6)
एक बार जब आप 11 खिलाड़ियों का चयन कर लेते हैं, तो आप कप्तान और उप-कप्तान का चयन करेंगे। जब आपने अपनी टीम जमा कर दी है, तो आप खेलने के लिए तैयार हैं.
Dream 11 में फ्री एंट्री कैसे मिलती है ?
तो दोस्तों अब मुद्दे की बात करता हु की फ्री में एंट्री कैसे मिलेगी आपको तो दोस्तों आज मैं आपको अपना खुद का एक्सपेरिएंस शेयर कर रहा हूँ , दोस्तों अगर आपने ड्रीम 11 पर अकाउंट बनाया हुआ है और उसमे रेगुलरली कांटेस्ट ज्वाइन करते हो तो ये ट्रिक आपके काम नहीं आएगी क्युकी इसका फंडा यही ही की ड्रीम 11 वाले रेगुलर खेलने वाले शख्स को फ्री एंट्री नहीं देता है।
और अगर आपको फ्री एंट्री चहिये तो आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा आपको अपना ड्रीम 11 वाला अकाउंट कुछ दिनों या हफ्तों के लिए बंद कर देना होगा जिससे होगा ये की ड्रीम 11 वाला आपको ऑफर देने लगेगा की आपको हर एक कांटेस्ट ज्वाइन करने में 50 % छूट मिलेगी।
आपको ड्रीम 11 एक तरह से लालच देगा जिससे आप फिर से मैच ज्वाइन करो और इसके बावजूद आपने फिर भी ड्रीम 11 पर टीम बनाना चालू नहीं किया तो वो आपको फ्री में कांटेस्ट ज्वाइन करने को दे देगी। और फिर आप फ्री में लीग ज्वाइन कर सकते हो।
आशा करता आप मेरी इस आर्टिकल को समझ पाए होंगे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Go to Homepage
Free intree
Im shiva