पैन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है अब तक पैन कार्ड का उपयोग ज्यादातर बड़े लेनदेन जैसे की 50000 के ऊपर,इनकम टैक्स रिटर्न भरने में,व्यापारिक गतिविधियों, उद्योगों आदि में Tax भरने के लिए होता था पर नोटबंदी के बाद भारत सरकार की सलाह पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (केंद्रीय बैंक) ने इसे सभी खाता धारकों के लिए जरुरी कर दिया है इसलिए यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो प्राथमिकता से पैन कार्ड बनवा लें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने खाता से लिंक कराएं अन्यथा आपके बैंक खाते को बंद कर दिया जायेगा |
Pan Card Kya Hai पैन कार्ड क्या है
पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर है पैन कार्ड 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक (अक्षर + अंक ) कोड होता है जिसे इनकम टैक्स या आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है पैन कार्ड नंबर कुछ इस प्रकार का होता है “SIBDG5546K”
पैन कार्ड क्यों
भारतीय कर प्रणाली में पैन कार्ड का महत्वपूर्ण उपयोग है पैन कार्ड के माध्यम से ही आयकर विभाग आपके सभी लेनदेन की जानकारी आयकर विभाग को प्राप्त होती है चाहे आपके अलग -२ बैंको में कितने भी अकाउंट हों क्योंकि पैन कार्ड नंबर यूनिक होता है और एक व्यक्ति के पास दो पैनकार्ड नंबर नहीं हो सकते
इनकम टैक्स रिटर्न भरने में,बैंकिंग लेनदेन में,शेयर मार्केटिंग आदि में कुल मिलाकर आपके सभी प्रकार के बैंकिंग या फाइनैंशल ट्रांजैक्शन का पता लगाने के लिए पैन कार्ड उपयोगी है जिससे कोई भी व्यक्ति या कंपनी टैक्स चोरी न कर सके |
किसके लिए पैन कार्ड जरुरी है
पैन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी नहीं की वह करदाता हो कोई भी भारतीय नागरिक पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है इसमें कोई उम्र की सीमा नहीं है चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा करदाता हो या न हो जब करता हो या बिज़नेस करता हो पैन कार्ड बनवा सकता है |
पैन कार्ड को लेकर भ्रम की स्थिति
कई लोगों में पैन कार्ड को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है वो सोचते हैं की पैन कार्ड को बैंक में लिंक कराने से उन्हें नुकसान होगा | जी नहीं ये सच है की पैन कार्ड के माध्यम से आयकर विभाग सभी लेनदेन पर नजर रख सकती है पर आप निश्चिंत रहें यदि आप भारत सरकार द्वारा टैक्स के लिए तय किये गए आय श्रेणी में नहीं आते हैं तो आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होगा | हालाँकि टैक्स चोरी को रोकने के लिए ही आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को अनिवार्य किया गया है
पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
Note: यदि आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो ध्यान दें हाल ही के 2 पासपोर्ट साइज फोटो पहचान पत्र एवं एड्रेस प्रूफ, डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ साथ में जरूर लेके जाएँ
Offline : ऑफलाइन में आपको पैन सेण्टर जाना होगा आप अपने आसपास किसी पैन सेण्टर का पता करें वहां आपको एक फॉर्म भरना होगा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का परीक्षण करा लें फिर जरुरी दस्तावेज के साथ जमा करें |
Online : हम आपको बता दें की पैन कार्ड के लिए फॉर्म 49A भरना पड़ता है जिसे पैन कार्ड की 2 वेबसाइटों के माध्यम से भरा जा सकता है
ऑनलाइन कैसे आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपको अगली पोस्ट में देंगे
सर आपने ई पैन कार्ड के बारे में बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैने आपकी साइट और मोबाइल्स लेटेस्ट की साइट में जाकर ई पैन कार्ड के बारे में पढा मगर आपने इसके बारे में हेल्पफुल जानकारी शेयर की है। मुझे आपके आर्टिकल को पढ़ के बहुत अच्छी जानकारी मिली धन्यवाद !
Satishkrp1998@gmail.com
Sir. I want pancard but i have no knowledge this card so you help me., this is a my E mail……
Bahot badhiya Information
मेरे दृष्टिकोण से, समर्थक / तर्क तर्क वास्तव में आश्वस्त है। क्योंकि सभी जानकारी है कि क्या आप इसके सही हैं। तीव्र के लिए धन्यवाद मैं अपना ब्लॉग लिंक भी डालूंगा, मेरे विचार को भी तीव्र करने के लिए..
https://vakilsearch.com/advice/apply-for-lost-pan-card-online/
Pan Card क्या हैं? | नमस्कार आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है की आप हमारे ब्लॉग पर आये। आज की Post में हम Pan Card kya hai? और Pan Card Status kaise pta kare? साथ ही साथ Pan Card Download kaise kare? के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु।
जैसा की मैंने Pan Card को Aadhar Card की help से Online NSDL Pan Card apply से बनाया था जो की आप यकीं नहीं मानोगे 10 घंटे में मेरे पास message आ गया था की आप अपना Pan Card online dowload कर सकते हो। अगर आप भी बहुत fast अपना Pan Card बनवाना कहते है तो मेरे इस Post में comment करे।
Pan Card की Full Form Permanant Account Number होता है और यह बहुत बार Examination में भी question पूछा जाता है। पैन कार्ड एक ID Card होता है और यह अभी के टाइम में होना अनिवार्य है। अगर आपके Bank account में कोई भी International Payment आती है तो आपका Pan Number आपके Bank Account से link होना चाइये वरना आप payment नहीं ले सकते है।
Pan Card में सभी का Pan Card Number 10 digits का होता है। और इसका यह नंबर Income Tax Department(ITD) से मिलता है। Pan Card आपके Debit Card या Aadhar Card के size का होता है।
व्यक्तिगत आवेदकों के लिए, आवेदक के ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र का उपयोग डिजिटल रूप से आवेदन पर हस्ताक्षर करने के लिए किया जाना चाहिए। नाबालिग / lunatic / idiot आवेदकों के मामले में, माता-पिता / अभिभावक के DSC जिनके विवरण आवेदन में प्रतिनिधि प्रतिनिधि के रूप में प्रदान किए गए थे, का उपयोग डिजिटल रूप से आवेदन पर हस्ताक्षर करने के लिए किया जाना चाहिए। Click here: https://vakilsearch.com/digital-signature
bahut badhiya pan card ke bare me bahut hi achhi janakari
Thanks for your appreciation.
pan card se related apne bahut si achhi achhi bate batayi hai sir apne.
pan card se related bahut hi badhiya jankari hai thanks…….
Pancard पर अच्छा लेख है, सर ऐसी ही अच्छे-अच्छे लेख लिखते रहिये.
आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट बाकी शानदार है