जब पाकिस्तान में General Election-2018  हो रहे हैं तो हम एक ex-Cricketer इमरान खान (Imran Khan) की बात कर रहे हैं |  वही इमरान खान जिन्होंने 1992 में पाकिस्तान को World Cup दिलवाया था | इसके पीछे वजह है की अब यह ex-Cricketer पकिस्तान का सबसे बड़ा नेता बन चुका है | खुद की पार्टी बना ली है  और General Election 2018 में सत्ता बनाने के प्रबल दावेदार भी है | आइये जानते हैं ex-Cricketer से Politician बनने तक की पूरी कहानी |

Cricketer cum Politician Imran Khan:-

इमरान खान, International cricket  में भाग लेने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा धारक हैं | जब भी पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटरों की बात होती है तो इस सूची में सबसे पहला नाम इमरान खान (Imran Khan) का होता है | पकिस्तान क्रिकेट के दिल की धड़कन से एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में बदलने की उनकी यात्रा बेहद प्रभावशाली और प्रेरणादायक है |

वर्ष 1992 में इंग्लैंड को हराकर पकिस्तान को पहला क्रिकेट विश्वकप खिताब जिताने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है, जिस वजह से उन्हें पाकिस्तान का सबसे सफल कप्तान और प्रमुख क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है | इस क्रिकेटर ने अपनी असाधारण तेज गेंदबाजी और एक महान All rounder के रूप में दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया, और पकिस्तान क्रिकेट को एक नई दिशा दी |

वर्ष 1992 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा बोल दिया और अपनी पार्टी – Tehreek-e-Insaf (Movement for Justice) बनाकर राजनीति में प्रवेश किया | अपनी मां को घातक बीमारी से खोने के बाद उन्होंने लाहौर में पहला कैंसर अस्पताल स्थापित किया, जहाँ गरीबों का मुफ्त में इलाज किया जाता है | वह विभिन्न स्वास्थ्य और शैक्षणिक परियोजनाओं के लिए धन जुटाने में शामिल है |

Early Life:-

अहमद खान नियाजी इमरान उर्फ़ इमरान खान (Imran Khan) का जन्म 5 अक्टूबर 1952 को लाहौर में एक पश्तून परिवार में इक्रमुल्ला खान नियाजी और शौकत खानुम के यहाँ हुआ था | उन्होंने लाहौर के English-medium Aitchison College से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए Royal Grammar School Worcester, England गए |

उन्होंने 1975 में Keble College, University of Oxford से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की | एक क्रिकेट परिवार से होने के कारण, उनकी रूचि शुरू से ही इस खेल में थी, और अपने शुरूआती दिनों में ही इस खेल को खेलना शुरू कर दिया था और कॉलेज के समय में इंग्लैंड में भी इसे जारी रखा |

Physique:- 

लम्बाई (Height) 6’0″ feet/183 cm
वजन (Weight) 74 kg/163 lbs
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला

Family & Education:-

पिता (Father) इक्रमुल्ला खान नियाजी
माता (Mother) शौकत खानुम
Marital Status Married
पत्नी (Wife) Jemima Goldsmith (1995-2004)
Reham Khan (2005-2015)
Bushra Maneka (feb 2018- Present)
भाई- बहन (Siblings) अलीमा खानुम, रानी खानुम, रुबीना खानुम, उज़्मा खानुम
बच्चे (Children) क़ासिम खान, सुलैमान खान
स्कूल English-medium Aitchison College, Lahore
कॉलेज Keble College, University of Oxford, England
शैक्षिण योग्यता Graduate

Personal Life:-

जन्म तिथि (Date of Birth) 5 अक्टूबर 1952
जन्म स्थान (Birthplace) लाहौर, पकिस्तान
Real Name अहमद खान नियाजी इमरान
Profession Cricketer, Politician
राष्ट्रीयता (Nationality) Pakistani
धर्म (Religion) इस्लाम धर्म
Hobbies Social Work
Favorite Food Roasted Chicken
Favorite Destination The Karakorum mountains in Pakistan

Cricket Career:-

  • वर्ष 1971 में उन्होंने बर्मिंघम में English series में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की, लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए |
  • वर्ष 1974 में, उन्होंने Prudential Trophy से अपने One Day International (ODI)  करियर की शुरुआत की और पाकिस्तान लौटने के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई |
  • वर्ष 1976-77 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सबका ध्यान अपनी और खींचा और 1980 के दशक में वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए |
  • वर्ष 1982 में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान चुन लिया गया | पाकिस्तान टीम के लिए एक तेज गेंदबाज और All rounder के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत 28 साल बाद Lords में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत में उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व किया |
  • इनकी कप्तानी में, पाकिस्तान टीम ने 48 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 14 जीते, 8 हारे और 26 का कोई नतीजा नहीं निकला |
  • इनकी कप्तानी में, पाकिस्तान टीम ने 139, One Day International (ODI) मैच खेले जिसमें से 77 जीते, 57 हारे और का कोई नतीजा नहीं निकला |
  •  Shin में एक stress fracture की वजह से उन्हें 2 वर्षों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा | टीम में वापसी के बाद वर्ष 1987 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने पहली टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की |
  • वर्ष 1987 में उन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन 1988 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल ज़िया-उल-हक के अनुरोध पर दुबारा टीम में लौट आए | जिसके पश्चात टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज़ जीती और उन्हें 3 टेस्ट में 23 विकेट लेने पर ‘Man of The Series‘ घोषित किया गया |
  • वर्ष  1991 में, उन्होंने Shaukat Khanum Memorial Trust की स्थापना की, जिसका नाम उनकी मां के नाम पर रखा गया | यह एक charity संगठन है जो कैंसर के अनुसंधान और विकास और अन्य संबंधित बीमारियों से जुडी हुई है |
  • वर्ष 1992 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया अपने शानदार क्रिकेट करियर में उन्होंने ODI में 3709 रन और 182 विकेट और टेस्ट में 3807 रन और 362 विकेट लिए |

Political Career:-

  • वर्ष 1997 में पाकिस्तान में कुप्रशासन और भ्रष्टाचार को खत्म करने की पहल के रूप में उन्होंने अपनी पार्टी ‘Pakistan Tehreek-e-Insaf’ (PTI) की स्थापना करके में राजनीति में प्रवेश किया |
  • अक्टूबर 2002 में हुए आम चुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ा और मियांवाली से Member Parliament के रूप में चुने गए |
  • वर्ष 2008 में, उन्होंने University of Bradford के एक सहयोगी कॉलेज Namal College की स्थापना की और Imran Khan Foundation की स्थापना की |
  • वर्ष 2013 के चुनाव अभियान के दौरान, उन्होंने ‘Naya Pakistan Resolution‘ शुरू किया, जिसके बाद उनकी पार्टी Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में नजर आई |
  • उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के साथ साझे के प्रस्ताव को खारिज कर दिया |
  • चुनाव अभियान रैली के दौरान चुनाव के मात्र चार दिन पहले एक मंच से टकराकर वे सिर पर चोट की वजह से घायल हो गए और अस्पताल से अपील जारी रखी लेकिन पार्टी Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) से हार गई |
  • क्रिकेट पर उनके विचार विभिन्न British और Asian अख़बारों और भारतीय प्रकाशनों में प्रकाशित किए गए हैं, जिनमें Outlook, Guardian, Independent, और Telegraph शामिल हैं |
  • वह Star TV, BBC Urdu और TEN Sports जैसे विभिन्न sports network के लिए क्रिकेट मैचों पर commentary में शामिल हैं|

जीवन से जुडी कुछ अन्य बातें:-

  • वर्ष 2012 में 88% votes के साथ उन्हें Asia’s person of the year घोषित किया गया |
  • उनकी पहली पत्नी के साथ divorce का मुख्य कारण राजनीति को लेकर दोनों के विचारों में अंतर था |
  • इमरान खान (Imran Khan) उन तेज गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को Test में पहली बॉल पर आउट किया है |
  • उन्होंने 6 पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं- Imran: The autobiography of Imran Khan, Imran khan’s Cricket Skills, Indus journey: A Personal view of Pakistan, All Round View, Worrier Race: A journey through the land of the Tribal Pathans, Pakistan: A Persnal History
  • एक सर्वे के अनुसार वह विश्व के 9 सबसे प्रभावशाली राजनीतिज्ञों में तीसरे स्थान पर हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here