भारतीय स्टेट बैंक अब घर बैठे Online SBI Account Open की सुविधा प्रदान कर रही है यदि आप Online SBI Account Open करना चाहते हैं तो बस आपको SBI Account Opening का फॉर्म भरना होगा और उसे जरुरी दस्तावेजों के साथ संलग्न कर सम्बंधित SBI शाखा में जमा करना होगा और सम्बंधित बैंक द्वारा आपके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और संलग्न दस्तावेजों का परीक्षण कर 2-4 दिनों में ओपन कर दिया जायेगा जिसकी जानकारी आपको SMS के माध्यम से मिल जाएगी खाता खुलने के 2-4 दिनों बाद एटीएम,चेक बुक, ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स आपको पोस्ट के माध्यम से आपके दिए हुए पते पर भेज दिए जायेंगे |
क्या जरुरी है
किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए फॉर्म भरने से पहले कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जिनकी फॉर्म भरते समय आवश्यकता पड़ती है रख लें जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है |
मोबाइल नंबर : ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर का होना जरुरी है ताकि खाते से सम्बंधित जरुरी जानकारी आपको मिलती रहे |
पैन कार्ड (PAN CARD) : जैसा की आप सभी जानते हैं आयकर विभाग की नए दिशानिर्देशों के अनुसार सभी बैंक खातों में पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए फॉर्म भरने से पहले पैन कार्ड अपने पास रखें यदि आपके पास नहीं है तो पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दें और प्राप्त रसीद की फोटोप्रति को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें |
पहचान पत्र एवं एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट आदि पहचान पत्र एवं एड्रेस प्रूफ के लिए जरुरी है इसलिए इनमें से किसी भी एक को प्रूफ के लिए प्रयोग में ला सकते हैं |
ध्यान दें : यदि आपका स्थायी ( Permanent Address ) एवं बर्तमान पता (Local Address) अलग -अलग हो तो किरायानामा या कोई और प्रूफ को वर्तमान पते के प्रमाण के तौर पर आवेदन के साथ संलग्न जरूर करें |
चलिए तो अब जानते हैं की Online SBI Account कैसे Open करें
STEP 1: सबसे पहले आप SBI की Official वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जाएँ फिर Apply SB Account ——->For Resident Individuals ——–>Regular SB Account पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |
STEP 2 : अब Apply Now पर क्लिक करें |
STEP 3 : अब Customer Information Section में Start New पर क्लिक करें |
STEP 4 : 3rd स्टेप फॉलो करने के बाद आप के SBI Form के First सेक्शन में आतें हैं जहाँ पर आपको कुछ जरुरी जानकारी fill करनी पड़ती है जैसा आपका नाम,माता पिता, पत्नी यदि हो का नाम एड्रेस आदि जहाँ पर * लगा हो तो उस बॉक्स में जानकारी जरूर भरें सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें |जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन में TCRN (TEMP CUSTOMER REFERENCE NUMBER) AC88882516 आ जायेगा उसे किसी रफ पेपर पर नोट करें एवं proceed बटन पर क्लिक करें|
STEP 5 : अब form के 2nd पेज में धर्म, एजुकेशन, पैनकार्ड आदि से सम्बंधित जानकारी ध्यान से भरें | यदि पैन कार्ड नहीं है तो पैन कार्ड विकल्प के नीचे दिए हुए Form 60 /61 को भरें और Save And Proceed बटन पर क्लिक करें |
STEP 6 : यह फॉर्म का 3rd पेज है इसमें Proof of Identity एवं Proof of Address से सम्बंधित जानकारी भरकर Proceed करें |
STEP 7 : Red Box के अंदर TCRN नंबर एंटर करें एवं जिस सभी शाखा में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं उस शाखा का Branch Code एंटर करें | एवं Save and Proceed बटन पर क्लिक करें | Proceed करने पर आपको TARN (AA77689981) नंबर प्राप्त होगा उसे नोट कर लें |
STEP 8 : आप जिस किसी को नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी भरें एवं Save and Proceed करें |
STEP 9 : जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट होगा आप वेबसाइट के स्टार्ट सेक्शन में पहुँच जायेंगे |यहाँ Download Completed Application पर क्लिक करें, TARN Number, DOB, and Code एंटर करें एवं Download बटन पर क्लिक करें आपका फॉर्म में डाउनलोड होगा इसका PRINTOUT लें एवं स डॉक्युमेंट्स के साथ संलग्न कर सम्बंधित सभी शाखा में जमा कर दें |
Cak krni ky ley
SBI
Very good luck sir….
Thanx Amit ji
Dalip kumar
Thanku Sir
Hello Enter Hindi
Aapne SBI me online account opne karne ke bare me kafi ache se bataya hai aur ye tarika aaj bhi kam karta hai, Main Isme Thora aur Ad Karna Chahuga, Aaj hamare pas isse bhi acha tarika hai jisse ham keval kuch hi minto me apna SBI account online opne kar skte hai aur hame ghar se bahar jane ki bhi jarurat nahi. yono app ki help se ham online saving account bhi open kar skte hai Yono Se SBI Me Online Account Open Kaise Kare (In 10 Minutes)
Thanks pradeep, for appreciate our work and you also written a very nice information about yono SBI. Always try to be in touch.
thanks
Shyamra post bare jela chhatarpur
Please sir my account open
Main account kholna online
परश