e-Sahaj Security Clearance Online Portal में पंजीकरण कैसे करें

0
2430

e-Sahaj Security Clearance Online Portal:-

केंद्र सरकार ने Security Clearance को मंजूरी देने के लिए e-Sahaj पोर्टल की शुरुआत की है | यह पोर्टल संगठनों / फर्मों / कंपनियों / व्यक्तियों को internet के माध्यम से कहीं से भी Security Clearance की मंजूरी के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है |

यह पोर्टल एक आवेदक को ऑनलाइन आवेदन जमा करने और समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति देखने की सुविधा प्रदान करेगा | कोई भी आवेदक e-Sahaj Security Clearance के ऑनलाइन पोर्टल https://esahaj.gov.in/ पर पंजीकरण कर सकता है |

e-Sahaj पोर्टल के परिणामस्वरूप Security Clearance को मंजूरी मंजूरी मिलने में तेज़ी, पारदर्शीता और आसान निगरानी आएगी |  संबंधित अधिकारी इस आवेदन पत्र और दस्तावेजों को ऑनलाइन access कर सकते हैं और आवेदकों को समय पर मंजूरी दे सकते हैं |

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने e-Sahaj Security Clearance Online Portal को विकसित किया है | इसके content का स्वामित्व और प्रबंधन संबंधित मंत्रालयों के पास है | गृह मंत्रालय (MHA) ने Security Clearance प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया है और नए दिशानिर्देशों को जारी किया है |

e-Sahaj Security Clearance Online Portal में पंजीकरण कैसे करें:-

  • आवेदक को सर्वप्रथम e-Sahaj Security Clearance के ऑनलाइन पोर्टल https://esahaj.gov.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात आवेदकों को Homepage के Header में स्थित Registration लिंक पर क्लिक करना होगा | इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा |

  • इस फॉर्म के माध्यम से संगठन या फर्म या कंपनियां सुरक्षा मंजूरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे | पंजीकरण केवल एक बार ही अधिकृत व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए | पंजीकरण करने वाले व्यक्ति को OTP के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा | साथ ही ID Proof भी संलग्न करने की जरूरत होगी |
  • इसके अलावा Security Clearance की मंजूरी के लिए पोर्टल पर पंजीकरण आवेदन करने वाले व्यक्ति के द्वारा ही किया जाना चाहिए |
  • चरण 1 के पूरा होने के बाद, Email Varification link उपयोगकर्ता के Email Id पर भेजा जाएगा | सफल पंजीकरण के पश्चात, आवेदकों को Login ID उनके Email ID  पर और Password पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |

सफल पंजीकरण के बाद, उपयोगकर्ता को security clearance form भरने और जमा करने के लिए पोर्टल में Login करने की आवश्यकता है | Security Clearance के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे जमा आवेदन पत्र का Printout ले लें |

e-Sahaj Portal में शामिल मंत्रालयों की सूची:-

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
  • वित्त मत्रांलय
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
  • संचार मंत्रालय
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  • पोत परिवहन मंत्रालय
  • गृह मंत्रालय
  • विधुत मंत्रालय
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने पिछले 1 साल में Security Clearance के करीब 1,100 मामलों को मंजूरी दे दी है | Security Clearance के लिए समय सीमा 90 दिन है लेकिन गृह मंत्रालय केवल 60 दिनों में सुरक्षा मंजूरी के मामलों का निर्णय लेने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है | वित्त वर्ष 2018 के लिए, प्रति मामले के निपटारे में औसत समय 53 दिन लग रहा था जिसे आगे चलकर और कम करने का प्रयास किया जाएगा | वर्ष 2016 में, 209 मामले थे जो 6 महीने से अधिक समय से लंबित थे वहीं वर्ष 2017 में यह संख्या 154 तक कम हो गई थी जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 47 तक पहुँच गई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here