निष्ठा योजना 2021 (Nishtha Yojana):-

केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के लाखों शिक्षकों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए निष्ठा योजना 2021 (NISHTHA Yojana – Teachers Training Program) को शुरू करने का निर्णय लिया है | NISHTHA (National Initiative for School Head’s and Teacher’s Holistic Advancement) योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पहल है |

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया यह दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है | इस प्रशिक्षण अभियान में देश के सभी राज्यों के सरकारी स्कूलों के 42 लाख शिक्षकों को किताबी ज्ञान के साथ खेल-खेल में पढ़ाई, लर्निंग आउटकम (Learning Outcome), ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा |

निष्ठा योजना (NISHTHA Yojana – Teachers Training Program) प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है | निष्ठा योजना (NISHTHA Yojana) के प्राथमिक स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षक और स्कूल प्रमुख शामिल होंगे |

यहां तक ​​कि शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (SCERT’s) और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) के राज्य परिषदों के सभी संकाय सदस्य शामिल होंगे | सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ब्लॉक संसाधन समन्वयक और क्लस्टर संसाधन समन्वयक भी शामिल किए जाएंगे |

NISHTHA एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाय बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा | इस कार्यक्रम में बच्चों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित और सुसज्जित किया जाएगा | छात्र तब विविध स्थितियों को संभालने में सक्षम होंगे और शिक्षक प्रथम स्तर के काउंसलर के रूप में कार्य कर सकेंगे |

निष्ठा योजना

शिक्षकों को प्रशिक्षण के बारे में इस वेबसाइट पर क्या मिलेगा:-

  • आपको निष्ठा प्रशिक्षण के विभिन्न modules पर हिंदी में एक पूर्ण वीडियो पाठ्यक्रम मिलेगा जिसमें वह परिवर्तन है जो आप लोगों को राष्ट्र निर्माण के इस चरण में लाने की आवश्यकता है |
  • आपको अपनी कक्षा में इन शिक्षण के आवेदन पर सरल और समझने योग्य सामग्री, पीपीटी, पीडीएफ, वीडियो मिलेंगे |
  • आपको अपनी कक्षा में आवश्यक गतिविधियाँ मिलेंगी |
  • आप अपने छात्रों के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |
  • आपको पता चल जाएगा कि Nishtha App को कैसे डाउनलोड Download और उपयोग करना (Nishtha Training Login) है |
  • आपको आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग Art Integrated Learning के बारे में पता होगा |
  • आपको स्कूल बेस्ड असेसमेंट School Based Assessment के बारे में पता होगा |
  • अपनी कक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी एड्स Information Technology Aids का उपयोग कैसे करें |

नई शिक्षा नीति 2021 में प्रमुख परिवर्तन :-

  • सभी बच्चे समावेशी शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे, जिसमें कक्षा में मौजूद विविधता को संबोधित करना शामिल है |
  • हम शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षाशास्त्र के प्रति एक दृष्टिकोण रखेंगे ताकि प्रत्येक छात्र अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करे |
  • प्राप्त किए गए अंतिम अंकों पर कम ध्यान दिया जाएगा, अब उनके द्वारा सीखे गए कौशल के अनुसार पूरे वर्ष उनका मूल्यांकन किया जाएगा।
  • विकलांगों को उचित ध्यान देना, उनके लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे |
  • शिक्षण तकनीक बदली जाएगी और पूरे देश में शिक्षकों को छात्रों को एक कुशल शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा |
Moduleसम्मिलित विषयTopics CoveredLink To Video
1पाठ्यचर्चा, विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण शास्त्र, सीखने के प्रतिफलऔर समावेशी शिक्षाCurriculum,
Learner-Centered Pedagogy,  Learning Outcomesand  Inclusive Education
Click Here for Nishtha Training Module 1
2स्वस्थ विद्यालय पर्यावण बनाने के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक योग्यता विकसित करनाDeveloping Personal-Social Qualities for Creating a Healthy School EnvironmentClick Here for Nishtha Training Module 2
3कला समेकित शिक्षाArt Integrated LearningClick Here for Nishtha Training Module 3
4विद्यालय आधारित आकलनSchool Based AssessmentClick Here for Nishtha Training Module 4
5विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याणHealth and Wellbeing in SchoolsClick Here for Nishtha Training Module 5
6शिक्षण ,अधिगम,और आकलन मे आईसीटी का समाकलनIntegration of ICT in Teaching-Learning andEvaluationClick Here for Nishtha Training Module 6
7विद्यालयी शिक्षा मे नई पहलेंInitiatives in School EducationClick Here for Nishtha Training Module 7
8पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण शास्त्रPedagogy of Environmental Studies
(Primary Stage)
Click Here for Nishtha Training Module 8
9गणित शिक्षण शास्त्रPedagogy of MathematicsClick Here for Nishtha Training Module 9
10भाषा शिक्षण शास्त्रPedagogy of LanguagesClick Here for Nishtha Training Module 10
11विज्ञान शिक्षण शास्त्रPEDAGOGY OF SCIENCE AT UPPER PRIMARY STAGEClick Here for Nishtha Training Module 11
12सामाजिक विज्ञान शिक्षण शास्त्रPEDAGOGY OF
SOCIAL SCIENCES
Click Here for Nishtha Training Module 12

Also Read:-

निष्ठा योजना 2021 का कार्यान्वयन:-

  • प्रशिक्षण अभियान तीन चरणों में चलेगा और शिक्षक चाहें तो Mobile App के माध्यम से भी जानकारी ले पाएंगे |
  • प्रशिक्षण अभियान में भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान पर मुख्य रूप से फोकस होगा |
  • शिक्षकों की ट्रेनिंग की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी |
  • ट्रेनिंग के दौरान अटेंडेंस की भी जांच की जाएगी |
  • किसी तरह की परेशानी आने पर काउंसलिंग दी जाएगी |
  • छात्रों की क्या परेशानियाँ हैं उनको समझने के लिए स्पेशल फोकस ट्रेनिंग दी जाएगी |

इस समय देश भर के सभी सरकारी स्कूलों में लगभग 90 लाख शिक्षक हैं निष्ठा योजना के पहले चरण में मोदी सरकार पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण देगी, उसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here