NIC भर्ती 2020:-
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र/National Informatics Centre (NIC) ने Group B Scientist और Scientific/Technical Assistant के कुल 495 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (notification) जारी किया है | इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.calicut.nielit.in/nic/ पर 26 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं | राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र/National Informatics Centre (NIC) ने 23 फरवरी को अपने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी से शुरू होंगे | साथ ही यह भी बताया कि लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा |
NIC भर्ती 2020 के लिए पदों का विवरण:-
पदों की संख्या- 495
ग्रुप बी साइंटिस्ट (Group B Scientist)- 288
साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट (Scientific/Technical Assistant)- 207
NIC भर्ती 2020 के लिए शैक्षिक योग्यता:-
Group B Scientist –
आवेदक के पास इंजीनियरिंग (BE) में बैचलर डिग्री, या प्रौद्योगिकी में स्नातक (BTech), या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और कंप्यूटर पाठ्यक्रम (DOEACC) बी-स्तर के प्रत्यायन, या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के एसोसिएट सदस्य (AMIE) या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरों के स्नातक संस्थान (GIETE) से डिग्री होनी चाहिए |
विज्ञान (MSc) में मास्टर डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी (ME /MTech) में मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं | दर्शनशास्त्र में मास्टर (MPhil) वाले लोगों के लिए भी मान्य हैं |
Scientific/Technical Assistant –
आवेदक के पास BE/ BTech/ MSc/ MS/ MCA इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर और नेटवर्किंग सुरक्षा, सॉफ्टवेयर सिस्टम, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना विज्ञान होना चाहिए |
NIC भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुल्क:-
अनारक्षित व पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क – 800 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला के लिए परीक्षा शुल्क – कोई शुल्क नहीं
NIC भर्ती 2020 के लिए चयन प्रक्रिया:-
Group B Scientist पद के लिए – चयन एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा |
Scientific/Technical Assistant – चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा |
लिखित परीक्षा 3 घंटे के लिए होगी और केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी |
NIC भर्ती 2020 के लिए आयु सीमा:-
सामान्य और EWS के लिए – 30 वर्ष
SC/ ST और सेवा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 35 वर्ष
OBC उम्मीदवारों के लिए – 33 वर्ष
PWD उम्मीदवारों के लिए – 40 वर्ष
सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 26 फरवरी (सुबह 10 बजे) से 26 मार्च 2020 (शाम 5 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें