Shubhas Chandra Bose Quotes :-

Shubhas Chandra Bose Quotes– तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा !’ यह कहना था भारत के महान स्वतंत्रता सैनानी “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस” का | नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज की स्थापना की और देश में राज्य कर रहे अंग्रेज़ों के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया, जिसने भारत को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्व भूमिका निभाई | उनके द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द जय भारत का नारा, भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया हैं |

हमारे देश भारत की आजादी के लिए अनेक महापुरुषों ने अपना सबकुछ यहा तक की अपने जीवन को भी स्वतंत्रता के लिए न्योछावर कर दिया इन्ही आजादी की लड़ाई में प्रमुख योगदान देने वाले आजादी के महानायक सुभाष चन्द्र बोस का भी नाम भी अमर है |

Also Read:- 23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

आजादी हिन्द फ़ौज की स्थापना करने वाले सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ एक महान नेता भी थे जिन्होंने अपने दम पर इतने बड़े विशाल आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना किया था और अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए थे |

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचार in Hindi:-

“एक सच्चे सैनिक को सैन्य प्रशिक्षण और आध्यात्मिक प्रशिक्षण दोनों की ज़रुरत होती है।”

“राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों ; सत्यम् , शिवम्, सुन्दरम् से प्रेरित है।”

“मेरे पास एक लक्ष्य है जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना हैं।  मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है ! मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है।”

“अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।”

“अपने पूरे जीवन में मैंने कभी खुशामद नहीं की है।  दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता “

” जीवन की अनिश्चितता से मैं जरा भी नहीं घबराता “

” आज हमारे पास एक इच्छा होनी चाहिए ‘मरने की इच्छा’,  क्योंकि मेरा देश जी सके – एक शहीद की मौत का सामना करने की शक्ति, क्योंकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीद के खून से प्रशस्त हो सके। “

” जब आज़ाद हिंद फौज खड़ी होती हैं तो वो ग्रेनाइट की दीवार की तरह होती हैं ; जब आज़ाद हिंद फौज मार्च करती है तो स्टीमर की तरह होती हैं। “

” भविष्य अब भी मेरे हाथ में है। “

” राजनीतिक सौदेबाजी का एक रहस्य यह भी है जोआप वास्तव में हैं उससे अधिक मजबूत दिखते हैं। “

” अजेय (कभी न मरने वाले) हैं वो सैनिक जो हमेशा अपने राष्ट्र के प्रति वफादार रहते हैं, जो हमेशा अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार रहते हैं। “

” मैंने अपने अनुभवों से सीखा है ; जब भी जीवन भटकता हैं, कोई न कोई किरण उबार लेती है और जीवन से दूर भटकने नहीं देती। “

” इतिहास गवाह है की कोई भी वास्तविक परिवर्तन चर्चाओं से कभी नहीं हुआ। “

” एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद, एक हजार जीवन में खुद को अवतार लेगा। “

” यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का भुगतान अपने रक्त से करें। आपके बलिदान और परिश्रम के माध्यम से हम जो स्वतंत्रता जीतेंगे, हम अपनी शक्ति के साथ संरक्षित करने में सक्षम होंगे। “

” अच्छे चरित्र निर्माण करना ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य होना चाहियें। “

” मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही है। “

” माँ का प्यार स्वार्थ रहित और होता सबसे गहरा होता है ! इसको किसी भी प्रकार नापा  नहीं जा सकता। “

” हमारा कार्य केवल कर्म करना हैं ! कर्म ही हमारा कर्तव्य है ! फल देने वाला स्वामी ऊपर वाला  है। “

” संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले मुझमे नहीं था। “

” जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें, और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे। “

Shubhas Chandra Bose Quotes in English:-

“It is blood alone that can pay the price of freedom. Give me blood and I will give you freedom!”

“India is calling. Blood is calling to blood. Get up, we have no time to lose. Take up your arms ! we shall carve our way through the enemy’s ranks, or if God wills, we shall die a martyr’s death. And in our last sleep we shall kiss the road that will bring our Army to Delhi”

“One individual may die for an idea, but that idea will, after his death, incarnate itself in a thousand lives”

“Men, money and materials cannot by themselves bring victory or freedom. We must have the motive-power that will inspire us to brave deeds and heroic exploits”

“When we stand, the Azad Hind Fauj has to be like a wall of granite; when we march, the Azad Hind Fauj has to be like a steamroller”

“One individual may die for an idea, but that idea will, after his death, incarnate itself in a thousand lives”

“Reality is, after all, too big for our frail understanding to fully comprehend. Nevertheless, we have to build our life on the theory which contains the maximum truth”

“Life loses half its interest if there is no struggle-if there are no risks to be taken”

“We cannot sit still because we cannot, or do not , know the Absolute Truth”

“I have no doubt in my mind that our chief national problems relating to the eradication of poverty, illiteracy and disease and the scientific production and distribution can be tackled only along socialistic lines”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here