MPBSE नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के लिए पिन कैसे बनायें

0
5105
MPBSE नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के लिए पिन

MPBSE नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के लिए पिन- MPBSE पोर्टल में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने हेतु आपको पिन जनरेट करना होता है जिसके लिए आपको पोर्टल में मंडल कोड एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना पड़ता है। पिन कैसे जनरेट करना है इसकी जानकारी आपको नीचे लेख के माध्यम से दे रहे हैं कृपया ध्यान से पढ़ें एवं अनुकरण करें।

बोर्ड एग्जाम फॉर्म नामांकन फॉर्म भरने के लिए आपको कई पिन बनाने की आवश्यकता होती है जैसे नामांकन के लिए 9th एवं 11th का पिन एक ही होता है और 10TH एवं 12TH परीक्षा फॉर्म हेतु एक पिन एवं प्राइवेट एग्जाम फॉर्म के लिए अलग एक पिन की आवश्यकता होती है आप पोर्टल में लॉगिन के पश्चात उपरोक्त पिन जनरेट कर सकते हैं जिसके उपरांत ही आप मंडल फॉर्म भरने की कार्यवाही कर पाएंगे।

पोर्टल पर लॉगिन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप इस लेख को जरूर पढ़ें MPBSE स्कूल लॉगिन पासवर्ड रिसेट OR फॉरगेट पासवर्ड एवं मंडल द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने सम्बन्धी मार्गदर्शिका की जानकारी यहाँ से ले सकते हैं MP बोर्ड परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन फॉर्म एवं मार्गदर्शिका की जानकारी

MPBSE नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म के लिए पिन कैसे बनायें | How To Generate Pin Form Mandal Exam Form

STEP 1: पोर्टल पर मंडल कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो इस आर्टिकल को पढ़ें जहाँ पर पासवर्ड नया बनाए का तरीका बताया गया है|MPBSE स्कूल लॉगिन पासवर्ड रिसेट OR फॉरगेट पासवर्ड

STEP 2: लॉगिन के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा डैशबोर्ड में लेफ्ट कॉलम में Generate Pin / Update U-Dise Code ऑप्शन में क्लिक करें

STEP 3 : अब आपको स्कूल का नाम दिखाई देगा और जिस क्लास के लिए पिन जनरेट करना चाहते हैं उपरोक्त विकल्प में से चयन करें और सबमिट करें सबमिट करते ही पॉप-अप डिस्पली होगा जहाँ आपको पिन दिखाई देगा उपरोक्त पिन को नोट करें और आगे की कार्यवाही करें।

NOTE: वेबसाइट की भाषा अंग्रेजी का चयन जरूर करें अन्यथा पिन बनाने में परेशानी नहीं होगी

इन्हे भी पढ़ें : –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here