MPBSE एमपी ऑनलाइन पोर्टल में स्कूल लॉगिन- स्कूल शिक्षा विभाग के (हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल) के कार्य जैसे नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म MPBSE एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किये जाते हैं यदि पिछले वर्ष को अपवाद स्वरुप छोड़ दिया जाये तो अभी तक नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म सम्बंधित कार्य एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ही होते आ रहे हैं ।
हालाँकि पिछले सत्र में विभाग ने खुद के पोर्टल से उक्त कार्यों को आरम्भ किया था लेकिन सही मैनेजमेंट न होने तथा पोर्टल में कई खामिया होने के कारन स्कूलों को नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म भरने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर से नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म सम्बन्धी कार्य को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ही कराने का निर्णय लिया गया है।
पोर्टल में नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म से सम्बंधित कार्य करने के लिए सबसे पहले स्कूल लॉगिन करना होता है। आज के इस विश्याय में हम आपको लॉगिन करना बताएँगे और फिर उसके बाद हम नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म जैसे कार्यों के बारे में भी अपने लेख के माध्यम से बताने की कोशिश करेंगे।
MPBSE एमपी ऑनलाइन पोर्टल में स्कूल लॉगिन कैसे करें
STEP 1: नामांकन तथा परीक्षा फॉर्म जैसे कार्यों को करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन करना होगा और लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको https://mpbse.mponline.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा | मुख्य पृष्ठ के राइट टॉप कार्नर में लॉगिन लिंक पर क्लिक करें|
STEP 2: यदि आप ने किसी स्कूल का काम लिया है तो स्कूल आपको स्कूल का मंडल कोड तथा पासवर्ड प्रदान करेंगे हर स्कूल का मंडल कोड यूजर आईडी के रूप में होता है विकल्प में स्कूल का चयन करें स्कूल का मंडल कोड प्रविष्ट करें और पासवर्ड दर्ज करते हुए सुरक्षा कोड को प्रविष्ट करें और सबमिट करें |
यदि स्कूल के पास भी पासवर्ड नहीं है तो नीचे दिए GENERATE PASSWORD लिंक में जाकर पासवर्ड को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है
STEP 3: इस तरह से आप पोर्टल में लॉगिन करके डैशबोर्ड देख सकते हैं तथा पोर्टल के माध्यम से होने वाले कार्य जैसे फॉर्म भरने के लिए पिन जनरेट करना, नामांकन फॉर्म, परीक्षा फॉर्म भरने जैसे सभी कार्य किये जा सकते है हैं।
Note: सभी लेखो को बहुत ही सावधानीपूर्वक लिखा जाता है साथ ही सभी चरणों (Steps) को लिखने से पहले जांचा परखा जाता है, समय समय पर पोर्टल के इंटरफ़ेस में बदलाव के कारण भी कुछ चेंजेस होते रहते हैं फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन हमारी टीम आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आर्टिकल को लिखने में कोई लेखन त्रुटि होतो तो हमे माफ़ करें और कोई समस्या हो तो हमे कमेंट के माध्यम से सूचित करें हमारी टीम जल्द से जल्दी आपकी हेल्प करेगी धन्यवाद्