MP Teacher Pay Slip:–
एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ही मध्य प्रदेश स्कूलों से सम्बंधित सारे कार्य किये ऑनलाइन किये जाते हैं एजुकेशन पोर्टल से किये जाने वाले कार्य जैसे मैपिंग, फीडिंग, पासवर्ड रिसेट करना के बारे में हम आपको पहले भी जानकारी दे चुके हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको शैक्षणिक कार्यों से सम्बंधित राज्य सरकार कर्मचारियों की वेतन स्लिप (Salary Slip) (MP Teacher Pay Slip) निकालने की प्रक्रिया को बताएँगे ताकि आप खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर इंटरनेट के मदद से निकाल सकें ।
एजुकेशन पोर्टल से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए आपको राज सर्कार की आधिकारिक वेबसाइट http://educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा |
STEP 1: नीचे दिए दिखाए गए एजुकेशन पोर्टल इस होम पेज में आप लॉगिन लिंक पर क्लिक करें
STEP 2: इस बाद आप को लॉगिन पेज में अपना यूनिक कोड और पासवर्ड को दर्ज करें ।ध्यान रखें यूनिक कोड और पासवर्ड को सही सही दर्ज करें अन्यथा आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे । या आपको अपना पासवर्ड नहीं याद है तो इस यहाँ से Education Portal में अपना पासवर्ड कैसे रिसेट करें ? नया पासवर्ड बना सकते हैं|
STEP 3:लॉगिन के पश्चात आपका अपना डैशबोर्ड ओपन हो जाता है जहाँ से आपकी शैक्षणिक सम्बन्धी सम्बन्धी सभी जानकारी ली जा सकती है ।अब नीचे दिए हुए तीन विकल्प में से मेरा आधार & मोबाइल नंबर सही है मुझे काम करने दें लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
STEP 4:अब आप राइट साइड में दिए हुए विकल्पों में से मासिक या वार्षिक वेतन पर्ची के विकल्प का चयन अपनी आवश्यकता अनुसार करें |
STEP 5:अब यदि आप मासिक वेतन पर्ची निकलने चाहते हैं तो ड्राप डाउन लिस्ट में से किसी भी माह का चयन करके उस माह की वेतन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और यदि वार्षिक वेतन पर्ची निकलना चाहते हैं तो कब से कब तक की निकलना है माह का चयन करना होगा (MP Teacher Pay Slip)|
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
Sliding button slide nhi ho rha mobile me plz suggest kare
kiska Sliding button slide nahi ho raha hai?
slide na karen usi button line par sabse last men click karen
सर आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है ये भी पढ़े पे स्लिप कैसे देखे>>