MP SHIKSHA PORTAL MAPPING KAISE KARTE HAIN : मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए शिक्षा पोर्टल को उपडेट कर दिया गया है शिक्षक गण अब अपनी लॉगिन आई डी एवं पासवर्ड के माध्यम से भी शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन कर मैपिंग फीडिंग का कार्य आसानी से कर सकते हैं ।जबकि पिछली प्रक्रिया की बात करें तो कार्य केवल संकुल या BRC की आई डी पासवर्ड के माध्यम से होता था ।

मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की मैपिंग फीडिंग करना अनिवार्य है जिसमें बच्चों की समस्त जानकारी मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर होती है जिसे Integrated Student Tracking and Management System नाम दिया गया है ।शिक्षा पोर्टल पर जानकारी फीड की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की सही लाभार्थी को मध्य प्रदेश शासन द्वारा चालयी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके जो की सरकार की पर्दर्शित कार्यप्रणाली को प्रमाणित करता है ।

STEP 1. “Shiksha Portal” ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं:

  • मैपिंग या फीडिंग का कार्य करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर जाना होगा । शिक्षा पोर्टल पर जाने के लिए आप इस लिंकhttp://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspxपर क्लिक करें |
  • login टैब पर जाएं और अपनी यूनीक कोड एवंपासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें

STEP 2: Login करें

  • शाला प्रभारी अपनी यूनीक आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें
  • पासवर्ड न होने की स्थिति में m-shiksha मित्र के माध्यम से आप रिसेट कर सकते हैं|

STEP 3: Admission Mgmt लिंक पर जाएं

  • लॉगिन करने पर right टॉप कॉर्नर में मेन मेनू मे क्लिक करने पर Enrollment, Retention And Admissions सेक्शन में Admission Mgmt विकल्प मिलता है

STEP 4:  New Admission पर जाएं

  • आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की मैपिंग ऐसे बच्चों की की जाती है जिन्होंने अभी प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो या की जिन्होंने पुराने स्कूल छोड़कर नए स्कूल में प्रवेश लिया है ।अतः मैपिंग करने के लिए स्टूडेंट मैनेजमेंट (Student Mgmt) टैब में जाकर New Enrollments to Your School for the Session [Use details from Format – 1B]लिंक में क्लिक करें |

STEP 5: Samagra id दर्ज करें

  • अब प्रवेश लेने वाले छात्र की समग्र आई डी प्रविष्ट करें और सबमिट करें ।
  • समग्र आईडी दर्ज करने पर छात्र की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाती है | वेरफाइ करने के बाद छात्र की कक्ष का चयन करें एवं प्राप्तांक अंकित करते हुये दाखिल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें

STEP 6: 

  • अब छात्र की जानकारी जैसे स्कॉलर नंबर, प्रवेशित कक्षा का नाम,पिछली कक्षा में प्राप्त प्रतिशत को दर्ज कर पोर्टल पर अपडेट करें ।इस प्रकार से आप प्रवेश लेने वाले छात्र की मैपिंग कर सकते हैं ।
  • इस तरह से आप किसी भी नव प्रवेक्षित छात्र की मैपिंग अपने विद्यालय में कर पोर्टल में जोड़ सकते हैं|

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

14 COMMENTS

  1. sabhi pirkiriya poorn karne ke bad bhi student alredy mapid likha aa raha hai likin maping nahi ho rahi hai odher school t.c. lekar gaye student bhi unmap nahi ho rahe hai BRC KARELI se bhi unmap karva diye lekin shla main hi dhik rahe hai .

  2. sir
    hamara school nur.se 8th yane middle tak hai. abhi jab rejult bhare to class 8th ke students ka rejult bharkar other kiya . 8th ke students ko TC deya lekin 8th ke sabhi students hamare school main hi class 9th main show ho rahe hain. ab kya kare unko hamare school se hatane ke liye. prakiry batane ka Kasht karein.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here