MP Patwari Recruitment 2022 – समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022

0
1289
MP Patwari Recruitment 2022

MP PATWARI Recruitment 2022: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) द्वारा समूह 2 उप समूह 4 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस सरकारी नौकरी के तहत सहायक संपरीक्षक, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निवेशक, राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी, एवं समक्षक पदों पर सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती तथा भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी (कार्यपालिक) पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है|

MP Patwari Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 05 जनवरी 2023 से भरे जायेंगे। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जायेगा। MP Patwari Recruitment 2022 के लिए नियम पुस्तिका भी जारी कर दी गयी है | MP Patwari Recruitment 2022 से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट http://enterhindi.com/ के बने रहिये|

समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 संछिप्त अधिसूचना

विभाग का नामभू – अभिलेख ,राजस्व विभाग और अन्य
परीक्षा आयोजन करने वाला विभागमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
आर्टिकल का प्रकारसमूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022
समूह का नामसमूह- 2 उप समूह- 4
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि 05-01-2023
परीक्षा दिनांक व दिन 15-03-2023 से प्रारम्भ
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/Hindi/h_default.html

ऑनलाइन आवेदन-पत्र

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि05-01-2023
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि19-01-2023
आवेदन पत्र में संसोधन करने की प्रारम्भ तिथि05-01-2023
आवेदन पत्र में संसोधन करने की अंतिम तिथि24-01-2023
परीक्षा दिनांक व दिन15-03-2023 से प्रारम्भ

परीक्षा शुल्क

सीधी भर्ती /संविदा पदों हेतु अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए रु. 500
सीधी भर्ती /संविदा पदों हेतु अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग /दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए )
रु. 250
सीधी भर्ती – बैकलॉग सीधी भर्ती – बैकलॉगकोई शुल्क नहीं

ऑनलाइन आवेदन – किओस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीऑनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा| इसके अतिरिक्त रेजिस्ट्रेड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क रुपये 20/- देय होगा|

ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी

समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो (नाम और दिनांक के साथ)
  3. हस्ताक्षर
  4. हस्त लिखित घोषणा पत्र
  5. दसवीं की मार्कशीट
  6. जाति प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  7. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  8. शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 में चयन प्रक्रिया

समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 में पात्र उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। चयन प्रक्रिया के लिए नियम पुस्तिका का अवलोकन करे ।

समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 के लिए निम्न संवर्गो के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थिओ के लिए आयु सीमा

समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 के लिए परीक्षा केंद्र

संयुक्त अर्हता परीक्षा योजना तालिका

समूह-2 उप समूह-4 सहा.समपरीक्षक एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा पटवारी पदो हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले उम्मदीवार mp Patwari recruitment 2022 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

MP Patwari Recruitment 2022 Important Links:

Apply OnlineLink Activate on 05-01-2023
Download Rule Book CLICK HERE
MP PEB Official WebsiteCLICK HERE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here