मध्यप्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र योजना:-
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र योजना (MP Nishtha Vidyut Mitra Yojana) शुरू की गयी है | यह योजना कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी 16 जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में लागू कर दी गई है |
मध्यप्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र योजना (MP Nishtha Vidyut Mitra Yojana), ग्राम पंचायत स्तर के उपभोक्ताओं एवं विद्युत वितरण कंपनी के मध्य एक सेतु की तरह काम करेगी | इस योजना के द्वारा बिजली कंपनी के राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही विद्युत के अवैध उपयोग की रोकथाम के साथ-साथ नए कनेक्शन भी दिए जा सकेंगे | निष्ठा विद्युत मित्र योजना में महिलाएं उपभोक्ताओं को ऑनलाइन UPAY APP के माध्यम से बिल का भुगतान करने के लिए प्रेरित करेंगी | निष्ठा विद्युत मित्र योजना के तहत सभी विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा |
निष्ठा विद्युत मित्र समूह द्वारा त्रुटिपूर्ण देयकों की शिकायतों का निराकरण, उपभोक्ताओं के बंद/खराब मीटरों की शिकायतों का निराकरण, नए कनेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया से देने के साथ ही बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली के अवैध और अवैधानिक उपयोग की सूचना का काम भी महिलाओं के समूह द्वारा किया जाएगा | योजना के अंतर्गत निष्ठा विद्युत मित्र सुश्री आकृति राठौर ने 200 एवं सुश्री मोनिका जैन ने 1000 रूपये का विद्युत देयक सफलता पूर्वक कंपनी के खाते में जमा कराया है |
मध्यप्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र योजना के लाभ:-
- नए सिंगल फेस कनेक्शन पर 50 रुपए बिजली चोरी पकड़े जाने पर जितना भी बिल बनेगा उसका 10 प्रतिशत निष्ठा विद्युत मित्र को मिलेगा |
- हर नए सिंगल फेज कनेक्शन पर 50 रुपए और थ्री फेज कनेक्शन पर 200 रुपए का इंसेंटिव मिलेगा |
- बिल कलेक्शन में 5 हजार रुपए तक के बिल पर 5 रुपए और उससे ऊपर के लिए 10 रुपए का इंसेंटिव मिलेगा |
- इस योजना से मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेगी |
मध्यप्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र योजना पात्रता:-
- विद्युत मित्र के रुप में मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिए |
- इस योजना के लिए महिला को पात्रता दी गई है |
- 18 वर्ष से अधिक आयु महिला इस योजना के लिए पात्र होगी |
मध्यप्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र के महत्वपूर्ण दस्तावेज:-
- आधार कार्ड,
- स्थाई प्रमाण पत्र,
- बैंक में खाता,
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
UPAY App के जरिए ऑनलाइन बिल का भुगतान:-
- UPAY App को https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpmkvvcl.upay&hl=en_IN&gl=US लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है |
- भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के उपभोक्ता उपयोग कर सकेंगे |
- उपभोक्ता बिल में दर्ज IVRS या उपभोक्ता आईडी नंबर एप में सबमिट करेंगे, तो उनके कनेक्शन के सभी विवरण स्वत: खुल जाएंगे | इसके पश्चात डिजिटल माध्यम से भुगतान करें |