MP Launch Pad Scheme 2022:

मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा की गयी है योजना के अंतर्गत प्रदेश में उन सभी युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी,जो Child Care Institute से संबंधित है | राज्य सरकार के तहत MP Launch Pad Scheme को जारी करने का मुख्य उद्देश्य है बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर रोकथाम करना और युवाओं को एक नए रोजगार की गति को उपलब्ध करवाना | Launch Pad Scheme को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी है | अब इस योजना की सहायता से सभी बेरोजगार युवा अपने लिए एक नए व्यवसाय को शुरू कर सकते है |

लघु उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमपी सरकार के द्वारा यह योजना-MP Launch Pad Yojana शुरू की गयी है | यह युवा वर्ग के नागरिकों को आगे आने का एक अवसर एमपी सरकार के द्वारा प्रदान किया गया है |

महिला और बाल विकास विभाग ने एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत लॉन्च पैड योजना को एक नव विचार के रूप में पेश करने का निर्णय लिया है | जिसके माध्यम से बाल संस्थान केंद्र से जुड़े बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार के द्वारा अपने व्यवसाय को स्थापित कर सकते है यह एक अनोखी पहल शुरू की गयी है जिसके अनुसार वह अपने हुनर के अंतर्गत अपने उद्योग (व्यवसाय) को शुरू कर सकते है | एमपी लॉन्च पैड योजना के तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे | इस योजना में राज्य के 18 वर्ष के ऊपर के सभी युवाओं और बालिकाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | नागरिकों के अपने उद्योग शुरू करने से अर्थव्यस्था के क्षेत्र को एक नया स्वरूप प्रदान किया जायेगा |

योजना MP लॉन्च पैड योजना 2022
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
स्कीम लॉन्च की गयीमध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य के 18 वर्ष की अवस्था वाले
चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट के बालक एवं बालिका
आवेदनजल्द ही जारी किये जायेंगे
योजना का उद्देश्यरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना
योजना संचालित की जाएगीमध्य प्रदेश राज्य के 52 जिलों में
वित्तीय सहायता6 लाख रूपए की आर्थिक मदद
लाभयुवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के
लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
वर्ष2022
आधिकारिक वेबसाइटmpwcdmis.gov.in
MP Launch Pad Scheme 2022

मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना के उद्देश्य:-

एमपी लॉन्चपैड योजना– को राज्य के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा युवाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत वह अपनी पढ़ाई करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर हो सकेंगे | लॉन्च पैड गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के माध्यम से ऑपरेट किए जाएंगे और लाभार्थी युवा वर्ग के नागरिकों को प्रत्येक लॉन्च पैड की स्थापना के लिए 6 लाख की राशि प्रदान की जाएगी | MP Launch Pad Scheme के माध्यम से लड़कों और लड़कियों दोनों को अपना व्यवसाय शुरू करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा जिससे उन्हें खुद के हुनर को बाजार में प्रदर्शित करने का एक अवसर प्राप्त होगा। लाभार्थी युवा वर्ग इस स्कीम के तहत विभिन्न प्रकार के रोजगार को स्थापित कर सकते है |

MP लॉन्च पैड योजना के लाभ एवं विशेषताएं:-

  • MP Launch Pad Scheme 2022 के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार के क्षेत्र को एक नयी दिशा प्रदान की जाएगी |
  • MP Launch Pad Scheme के अंतर्गत देखभाल संस्थानों के संस्थागत पर्यवेक्षण से 18 वर्ष पूरे करने वाले लड़के और लड़कियों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे |
  • मध्य प्रदेश के युवाओं को राज्य में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लॉन्च पैड योजना शुरू की है ,जो महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा युवाओं के कल्याण के उद्देश्य से जारी की गयी है |
  • मध्य प्रदेश राज्य के 52 जिलों के युवक और युवतियों को एमपी लॉन्च पैड योजना 2022 का लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • Women and Child Development Department के अंतर्गत 6 लाख रूपए की आर्थिक मदद लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी |
  • MP Launch Pad Scheme के अंतर्गत बेरोजगारी जैसी समस्याओं की वृद्धि दर में कमी की जाएगी |
  • एमपी लॉन्च पैड योजना के तहत, राज्य के 52 जिलों को 5 ग्रुपों में विभक्त किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से 5 संभागीय मुख्यालय इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल शामिल है |
  • इस योजना (मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना) को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है जिसके पश्चात वित्तीय वर्ष 2021-22 में योजना को लागू किया जाएगा |
  • MP Launch Pad Scheme के तहत जिला प्रशासन लाभार्थी युवाओं को कॉफी शॉप ,स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कंप्यूटर टाइपिंग और डीटीपी के काम के लिए जगह उपलब्ध कराएगा |

MP Launch Pad Scheme पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज:-

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक विवरण
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • (mobile number) संपर्क नंबर
  • MP Launch Pad Scheme के लिए राज्य के वही युवक युवती आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जो राज्य के मूल निवासी और Child Care Institute से संबंधित है |
  • Child Care Institute से जुड़े 18 वर्ष के लाभार्थी युवक और युवती ही रजिस्ट्रेशन एमपी लॉन्च पैड योजना 2022 के लिए पात्र होगी |

FAQs:-

मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना के अंतर्गत राज्य के कौन से युवा वर्ग आवेदन करने के पात्र होंगे ?

राज्य के वह युवा वर्ग के लाभार्थी मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जो राज्य के चाइल्ड केयर संस्थानों से संबंधित है एवं जिनकी आयु 18 वर्ष की हो गयी है |

MP Launch Pad Scheme के अंतर्गत राज्य के युवा वर्ग को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

राज्य के युवा वर्ग को MP Launch Pad Scheme के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ,युवाओं को अपने स्वरोजगार को स्थापित करने के लिए महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्रालय के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

MP Launch Pad Scheme को राज्य के कितने जिलों में ऑपरेट किया जायेगा ?

MP Launch Pad Scheme को राज्य के 52 जिलों में लागू किया जायेगा ,जो एक गैर सरकारी NGO के द्वारा ऑपरेट किया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here