MP e Uparjan kisan panjiyan 2023:

जैसा की आप सभी जानते हैं वर्ष 2022 -23 के लिए गेहूं खरीदी हेतु किसान पंजीयन की प्रक्रिया पंजीयन केंद्र के माध्यम से प्रारम्भ हो चुकी है । किसान पंजीयन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (पंजीयन केंद्र के माध्यम) दोनों माध्यमों से कराया जा सकता है । ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन करने की प्रक्रिया की जानकारी हमारे इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते हैं वर्ष 2023 -24 के लिए किसान ऑनलाइन पंजीयन (गेहूं) आवेदन कैसे करें 

NOTE : ध्यान रखें यदि आप पहली बार पंजीयन करा रहे हैं तो आपको पंजीयन केंद्र पर ही जाकर किसान पंजीयन कराना होगा ऑनलाइन पंजीयन आप पहली बार नहीं करा सकेंगे।

ऑफलाइन पंजीयन के बारे में तथा प्रयुक्त दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है इसलिए पूरी दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ।

यदि आप पंजीयन केंद्र पंजीयन हेतु जा रहे हैं तो निम्न लिखित दस्तावेजों के प्रतिलिपि जरूर साथ लेकर जावें । (MP eUparjan offline Panjiyan)

पंजीयन फॉर्म : वर्ष 2023-24 के लिए पंजीयन फॉर्म डाउनलोड करें|

पंजियन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण (रबी 2023) कैसे करे : MP e Uparjan kisan panjiyan

जैसा की आप सभी जानते हैं वर्ष 2023 -24 के लिए गेहूं खरीदी हेतु किसान पंजीयन की प्रक्रिया पंजीयन केंद्र के माध्यम से प्रारम्भ हो चुकी है । किसान पंजीयन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (पंजीयन केंद्र के माध्यम) दोनों माध्यमों से कराया जा सकता है । ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन करने की प्रक्रिया के लिए कीओस्क पंजीयन करवाना अनिवार्य है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से हम  बताने जा रहे हैं कि पंजियन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण (रबी 2023) कैसे कर सकता हैं |

पंजियन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण (रबी 2023) करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा |

STEP1: सर्वप्रथम MP E -उपार्जन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा |

STEP2: अब आप को होम पेज पर अन्य उपयोग कर्ता वाले सेक्शन में पंजियन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण (रबी 2023) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

STEP3: पंजियन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण (रबी 2023) पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जायेगा| जिसमे दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से  किओस्क पंजीयन निर्धारण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

MP e Uparjan kisan panjiyan

STEP4:किओस्क पंजीयन निर्धारण पर क्लिक करते ही कीओस्क पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा|

MP e Uparjan kisan panjiyan

STEP5: कीओस्क पंजीकरण फॉर्म के मैनेजर और ऑपरेटर दोनों की डिटेल भरना अनिवार्य है | सर्व प्रथम जिले का चयन करे , इसके बाद तहसील और गांव चुने| इसके बाद संस्था का प्रकार चुने जिस माध्यम से आप कीओस्क पंजीकरण करना चाहते है |

MP e Uparjan kisan panjiyan

संस्था के प्रकार में आप को कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन कीओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे, सहायता केंद्र आदि| आप जिस भी माध्यम से कीओस्क पंजीकरण करना चाहते हैं | उस विकल्प का चयन करे| जैसे कि हमने एमपी ऑनलाइन कीओस्क ऑप्शन का चयन किया है तो मुझे संस्था कोड में अपनी एमपी ऑनलाइन कीओस्क आई डी एंटर करना होगा |

STEP6: संस्था का प्रकार चुनने और संस्था कोड एंटर करने के बाद कीओस्क संचालक का नाम और आधार नंबर , मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी और पता एंटर करने के सेंड OTP पर क्लिक करना होगा |

सत्यापन वाले चेक बॉक्स को चेक करने के बाद ही सेंड OTP वाले बटन पर क्लिक करे |

STEP7: अब आप के आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा , जिसे otp ऑप्शन पर एंटर करने के बाद सुरक्षित करे वाली बटन पर क्लिक करे | सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करते ही मैनेजर की जानकारी सेव हो जाएगी |

STEP8: अब आप को कीओस्क ओपेरटर की समस्त जानकारी एंटर करना है | और डॉक्यूमेंट अपलोड करना है | डॉक्यूमेंट में अपना आधार कार्ड अपलोड कर सकते हैं |

MP e Uparjan kisan panjiyan

STEP9:डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही आप को कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने का सन्देश प्राप्त होगा |

STEP10: केंद्र का पंजीयन होने के पश्चात केंद्र का सत्यापन जिला खाद्य आपर्ति अधिकारी द्वारा किया जायगा |

STEP11:जब केंद्र का सत्यापन हो जायगा तो केंद्र के मेनेजर के मोबाइल नंबर पर केंद्र का login ID और password भेज दिया जायगा |

STEP12:प्राप्त आई डी और पासवर्ड से ओपेरटर LOGIN करे और किसान का पंजीयन करे|

समस्या का समाधान:

समस्या के समाधान हेतु euparjanmp@gmail.com पर mail करे

अक्सर पूछे जाने प्रश्न :

1. कीओस्क पजीकरण में आधार OTP की समस्या आने पर क्या करे?

कीओस्क पंजीकरण में आधार OTP की समस्या आने पर अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करे या फिर मोबाइल रिचार्ज नहीं होने पर मोबाइल रिचार्ज करे |

2 . MP E-Uparjan:पंजियन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

MP E-Uparjan:पंजियन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण की ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx है

3. कीओस्क पजीकरण की समस्या के समाधान के लिए

किसी भी की तरह की समस्या के समाधान हेतु euparjanmp@gmail.com पर mail करे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here