MP Board Order for Class 9th to 12th Exam Marks Entry Process:
स्कूलों को https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पोर्टल के माध्यम से अपलोड करना होगा त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक:
MP Board Order for Class 9th to 12th- कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं के प्रतांक अपलोड करने के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश इस प्रकार है –
मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षायें एवं कक्षा 9वीं एवं 11वीं की स्थानीय परीक्षायें वर्ष 2020-21 में कोरोना नोवल 19 वायरस के संक्रमण के कारण सम्पन्न नहीं हो सकी। जिसके कारण कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने में विभिन्न तरह की समस्या उत्पन्न हुई। विगत वर्ष उत्पन्न समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एम.पी.ऑनलाइन (mponline) के माध्यम से अंक प्राप्त किये जायेंगे| आप सभी लोगो का enterhindi.com में स्वागत है|
MP Board Order for Class 9th to 12th- शालाओं को निम्नानुसार अंक mponline के माध्यम से प्रविष्ट करने होंगे –
कक्षा 9 वी एवं 11 वी नियमित छात्रों के लिए | त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के अंक |
कक्षा 10 वी एवं 12 वी नियमित छात्रों के लिए | त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक |
कक्षा 10 वी एवं 12 वी स्वाध्यायी छात्रों के लिए | प्रोजेक्ट के आधार पर अंक |
mpbse.mponline वेबसाइट पर त्रैमासिक अंकों की प्रविष्टि कैसे करें?:
MPBSE द्वारा वेबसाइट mpbse mponline के माध्यम से त्रैमासिक एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अंक प्रविष्टि की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, mpbse mponline वेबसाइट पर त्रैमासिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि के लिए School Login करना होगा. परीक्षा अंकों की प्रविष्टि के लिए Step By Step प्रक्रियाओं का अनुशरण करना होगा|
STEP1: सर्वप्रथम MPBSE MPONLINE की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जाना होगा|
STEP2: mpbse mponline पर School Code और Password से Login करना होगा|
STEP3: School Login के बाद स्कूल डेशबोर्ड पर Marks Entry के अंतर्गत उपलब्ध आप्शन सत्र 2021-22 त्रैमासिक परीक्षा अंक प्रविष्टि पर क्लिक कीजिए|
STEP4:(Generate Batch – Session (2021-22) के अंतर्गत Examination Name, Class तथा Order By Enrollment No. अथवा Student Name सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक करने पर Batch Generate हो जाएगी|
STEP5: Batch Generate होने के बाद आप को मार्क्स एंटर करने का ऑप्शन दिखाई देगा| जिस पर आप को क्लिक करना है|
STEP6: Marks Entry के लिए Marks Entry पर क्लिक करने पर Marks Entry of Batch Students ओपन हो जाएगा|
STEP7: अंकों की प्रविष्टि प्रति पेज 10 स्टूडेंट्स के नाम प्रदर्शित होंगे, विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करने पर सम्बन्धित विद्यार्थी के नाम और नामांकन नम्बर के साथ विषय वार अंक प्रविष्टि पेज प्रदर्शित होगा. पेज पर विषयवार Theory व Practical / Project के अंकों की प्रविष्टि के बाद Save पर क्लिक कर अंक Save किये जा सकेंगे. अंकों की प्रविष्टि के बाद Final Lock पर क्लिक कर अंक अंक प्रविष्टि को लॉक किया जा सकेगा|
नोट: अंक प्रविष्टि को Save और Final Lock करने से पूर्व Marks Entry पेज पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश जरुर पढ़िए तथा अंक प्रविष्टि की भलीभांति जाँच के बाद ही Save और Final Lock कीजिए.