मध्य प्रदेश बोर्ड से सम्बंधित सभी सरकारी / प्राइवेट स्कूल की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी की नवीन / नवीनीकरण सम्बद्धता की फीस प्रतिवर्ष मंडल में जमा करनी होती है। हाई स्कूल के लिए फीस 4500 निर्धारित है तथा हायर सेकेण्डरी की नवीन / नवीनीकरण सम्बद्धता फीस 10500 निर्धारित जिसके साथ कुछ पोर्टल शुल्क भी लिया जाता है।
सरकारी / प्राइवेट स्कूल की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी की नवीन / नवीनीकरण सम्बद्धता की फीस जमा करने की जानकारी स्टेप्स के माध्यम से दी जा रही है अतः इन स्टेप्स का अनुकरण करें और आसानी से अपनी सम्बद्धता फीस जमा करें।
नवीनीकरण सम्बद्धता की फीस कैसे जमा करें
STEP 1: https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करें और मुख्य पृष्ठ में COUNTER BASED FORM टैब पर क्लिक करें।
STEP 2: नेक्स्ट पेज आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार ओपन होगा अब 2 नंबर पर Sambaddhta Form सेक्शन में Sambaddhta Entry Form लिंक पर क्लिक करें
STEP 3: आवेदन का प्रकार चुबने और स्कूल का मंडल कोड प्रशिष्ट करें या तो DPI कोड दर्ज कर आगे बढ़ें
STEP 4: स्कूल से सम्बंधित जानकारी तथा फीस की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जावेगी। उपरोक्त जानकारी को वेरीफाई कर सेव करें और फीस का भुगतान करें। भुगतान पश्चात प्राप्त रसीद को अपने पास रिकॉर्ड के लिए रखें