MP BOARD CLASS 10TH RESULT 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी , हायर सेकेंडरी( व्यवसायिक) , विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी. पी.एस. ई.), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम दिनांक 29/04/2022 को अपराह्न 1.00 बजे घोषित किये हैं | मंडल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गयी है |

मध्यप्रदेश बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह जानकारी दी है | रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषित किया। इसके साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.nic.in और मोबाइल एप डाउनलोड करके भी परिणाम देख सकेंगे। गौरतब है कि 10वीं में 10.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में 9. 5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे |

बता दें, मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की गई थी | जबकि 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थीं | मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करके अपनी मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकेंगे |

Contents [show]

वेबसाइट जिन पर परिणाम उपलब्ध: MP BOARD CLASS 10TH RESULT 2022

1.MP BOARDwww.mpresults.nic.in
2MP BOARDhttps://mpbse.mponline.gov.in
3MP BOARDwww.mpbse.nic.in
4M/s Jagran Prakashan Ltd.www.jagranjosh.com
5M/s Network18 Media & Investments Ltd.www.news18.com
www.hindi.news18.com
6M/s H.T. Digital Streams Limited, New Delhiwww.livehindustan.com
www.hindustantimes.com
7M/s Fast Results, New Delhihttps://www.fastresult.in
8M/s Adaways VC India Private Limited (ADWAYS VC)www.examresults.net
www.examresults.net/mp

MPBSE 10th Results 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट:-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic पर या ऊपर बताई गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं |
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करें |
  • उसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें |
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा |
  • रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं | 

MOBILE APPS पर परिणाम प्राप्त करने के लिए निम्न लिखित प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा |

MP BOARD CLASS 10TH RESULT 2022

Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करे एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट (Submit) का परीक्षा ज्ञात करे |

विद्यार्थी रिजल्ट से न डरे इसके लिए मनोवैज्ञानिक देंगे परामर्श :

18002330175 पर टोल फ्री कॉल हैं परीक्षा के समय और रिजल्ट मनोवैज्ञानिकदेंगे परामर्श

FAQs:-

1. MP बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा

29 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे

2. MP बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आप कहाँ देख सकते हैं

MP बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आप www.mpresults.nic.inhttps://mpbse.mponline.gov.inwww.mpbse.nic.inwww.jagranjosh.comwww.news18.comwww.hindi.news18.comwww.livehindustan.comwww.hindustantimes.comhttps://www.fastresult.inwww.examresults.netwww.examresults.net/mp देख सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here