MP Board 12th Duplicate Marksheet Applicationदोस्तों आपको पता ही होगा या नहीं है तो बता दूँ की किसी भी बोर्ड की मार्कशीट खो जाने या ख़राब हो जाने पर डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करना कितना कठिन और परेशानी वाला काम था लेकिन अब आपको जानकर ख़ुशी होगी की एमपी बोर्ड ने इस प्रक्रिया को बेहद ही आसान बना दिया है जिससे की आप घर बैठे ऑनलाइन ही डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं और घर मंगा सकते हैं।

आज मै आपको बताने जा रहा हूँ की एमपी बोर्ड 12th की डुप्लीकेट मार्कशीट मंगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं आप हमारी बताई गयी प्रक्रिया का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जान सकते हैं। मै हूँ विनीत राज सिंह और आप इस वक्त हैं http://enterhindi.com/ पर तो चलिए शुरू करते हैं बिना कोई वक्त गवाएं |

जरुरी डाक्यूमेंट्सMP Board 12th Duplicate Marksheet Application

आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जो आपके पास होना चाहिए

  • रोल नंबर (सत्र की जानकारी जब आपने 10th पास की हो)
  • पहचान पत्र की स्कैन कॉपी (जैसे पैन कार्ड,वोटर आईडी,राशन कार्ड,हलफनामा आदि) ध्यान रखें आधार कार्ड का विकल्प मौजूद नहीं है
  • मोबाइल नंबर
  • एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं

MP Board 12th Duplicate Marksheet Application

STEP 1: एमपी बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होता है इसलिए सबसे पहले https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जाएँ | अब ACTIVE LINKS में COUNTER BASED FORM विकल्प का चयन करें।

MP BOARD 12TH DUPLICATE MARK SHEET APPLICATION

STEP 2:चौथे ऑप्शन Dupl./Corr. – Certificate/Marksheet/Migration में जाकर Application Form लिंक में क्लिक करें

MP Board 12th Duplicate Marksheet Application

STEP 3: मांगी गयी जानकारी दर्ज करें यदि आपने सप्लीमेंट्री से परीक्षा पास की है तो परीक्षा में सप्लीमेंट्री विकल्प का चयन करे।

MP Board 12th Duplicate Marksheet Application

STEP 4: साडी जानकारी भरके सबमिट करते ही मंडल द्वारा आपसे सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी आपको बस अपना पहचान पत्र क्रमांक नंबर एंटर करना है साथ ही वही पहचान पत्र अपलोड करना है और नीचे अपना पता दर्ज करना है जहाँ आप अपनी मार्कशीट मंगाना चाहते है।

MP Board 12th Duplicate Marksheet Application

STEP 5: अब आप भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करें भुगतान होते ही एक रसीद जनरेट होगी जिसे आप संभाल कर रखें आवेदन क्रमांक के माध्यम से एप्लीकेशन की स्थिति जान सकेंगे।

MP Board 12th Duplicate Marksheet Application

Note: सभी लेखो को बहुत ही सावधानीपूर्वक लिखा जाता है साथ ही सभी चरणों (Steps) को लिखने से पहले जांचा परखा जाता है, समय समय पर पोर्टल के इंटरफ़ेस में बदलाव के कारण भी कुछ चेंजेस होते रहते हैं फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन हमारी टीम आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आर्टिकल को लिखने में कोई लेखन त्रुटि होतो तो हमे माफ़ करें और कोई समस्या हो तो हमे कमेंट के माध्यम से सूचित करें हमारी टीम जल्द से जल्दी आपकी हेल्प करेगी धन्यवाद्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here