Mp Board 10th Retotaling answer sheet application:-
MP BOARD 10TH RETOTALING ANSWER SHEET APPLICATION : जैसा की आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है लेकिन छात्र जो प्राप्त नम्बरों से संतुष्ट नहीं हैं वो एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम रीटोटलिंग और आंसर शीट मांगने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रप्राम्भ हो चुकी यदि आप आवदेन करना कहते हैं तो नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करें या तो नजदीकी कीओस्क सेंटर जाकर अप्लाई करें।
नोट: एक बात और जो ध्यान देने योग्य है यदि आप आंसर शीट मंगाने की लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले रीटोटलिंग के लिए आवेदन करना होगा इसके पश्चात ही आप आंसर शीट के लिए आवेदन कर पाएंगे।
आवेदन कैसे करें– Mp Board 1oth Retotaling answer sheet application:-
STEP 1: रिटोटलिंग और आंसर शीट आवेदन हेतु आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होता है इसलिए सबसे पहले https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जाएँ | अब ACTIVE LINKS में COUNTER BASED FORM विकल्प का चयन करें।
STEP 2: Retotaling / AnswerBook Request Application 2020 सेक्शन में जाकर Retotaling / Answerbook Application Form लिंक पर क्लिक करें
STEP 3: सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म में जाकर Retotaling विकल्प का चयन करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें लेकिन यदि आप आंसर शीट के लिए आवेदन करना छह रहे हैं तो आपको Retotaling का आवेदन पहले करना होगा उसके बाद answer sheet के लिए आवेदन करें