MP Board 10th Result 2021-

मध्य प्रदेश में MPBSE ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से रिजल्ट जारी किया। पहली बार 10वीं में एक भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ। MP Board MPBSE 10th Result 2021 Update | MP Board 10th Result | Madhya Pradesh Board Of Secondary Education

MP Board 10th Result 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। दसवीं कक्षा के छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in व mpresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, हालांकि जो भी बच्चे इस रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे आगामी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह विशेष परीक्षा 1 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

5 चरणों में ऐसे देखें दसवीं कक्षा का रिजल्ट

मध्यप्रदेश बोर्ड का दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है।  इस साल 100 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। बोर्ड की तरफ से कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in के जरिए दसवीं कक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। 

MP Board MPBSE 10th Result 2021 देखें के लिए यहाँ क्लिक करें-

MP Board 10th result

Step 1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट ओपन करें, फिर अपना रोल नंबर डालें.

Step 2- अब अपना एप्लीकेशन नंबर डालें, और एग्जाम टाइप सेलेक्ट करें।

Step 3- इसके बाद कैप्चा डालें और फिर Submit बटन में क्लिक करें। जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन के ऊपर दिखा दिया जाएगा। आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

पिछले साल 10वीं बोर्ड की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में टॉप 10 स्थानों पर 360 बच्चों ने जगह बनाई थी। इसमें भोपाल के 17 बच्चे थे। परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस वर्ष 10वीं का रिजल्ट 62.84 प्रतिशत था। इससे पहले 2019 में 61.32%, 2018 में 66 % रिजल्ट रहा है। बोर्ड ने नई प्रणाली के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा का विकल्प भी दिया है।

यह विशेष परीक्षा 1 से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसके बाद इसमें प्राप्त अंकों के अनुसार उनकी मार्कशीट जारी की जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किए हैं। यानी जिन छात्रों को सरकार के बोर्ड परीक्षा में अंक देने के मूल्यांकन फॉर्मूले पर भरोसा नहीं है, वे परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 1 अगस्त से 10 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

MPBSE MP Board 10th Result: इस तरह से तैयार हुआ रिजल्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) ने छात्र-छात्राओं का 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट व इंटर्नल एसेसमेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें बोर्ड ने 50-30-20 का फार्मूला अपनाया है यानी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के नंबरों को दिया है. वहीं 30 फीसदी यूनिट टेस्ट और 20 फीसदी नंबर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं

देश भर के राज्य बोर्डों ने जहां जहां भी परीक्षाएं नहीं हुई थीं, उन्होंने भी परीक्षाएं रद्द करके मूल्यांकन प्रणाली के जरिये प्रमोट करने का फैसला लिया था. मध्यप्रदेश बोर्ड की बात करें तो यहां साल 2021 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 11 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन सभी को सरकार की ओर से तैयार मूल्यांकन प्रणाली से रिजल्ट दिया गया. इसके अनुसार अगर किसी छात्र के न्यूनतम पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत भी नही आए हैं तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here