MP BOARD 10TH 12TH SUPPLEMENTARY EXAM ADMIT CARD: वर्ष 2020 के लिए 10वीं एवं 12वीं के लिए होने वाली पूरक परीक्षा का प्रवेश पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कर दिया गया है ज्ञात हो की पूरक परीक्षा का टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है। दिनांक 14 सितम्बर को हायर सेकेंडरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा होनी है तथा हाई स्कूल पूरक परीक्षाएं दिनांक 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक चलेंगी। पूरक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

MP BOARD 10TH 12TH SUPPLEMENTARY EXAM ADMIT CARD कैसे डाउनलोड करें?

STEP 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in/ पर जाएँ अब Counter Based Form TAB पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है

MP BOARD 10TH 12TH SUPPLEMENTARY EXAM ADMIT CARD

STEP 2: Print Supplementary Admit Card 2020 पर क्लिक करें |

MP BOARD 10TH 12TH SUPPLEMENTARY EXAM ADMIT CARD

STEP 3: अब आवेदक(परीक्षार्थी) का रोल नंबर अंकित करें और Generate Admit Card बटन पर क्लिक करें।

MP BOARD 10TH 12TH SUPPLEMENTARY EXAM ADMIT CARD

महत्वपूर्ण निर्देश:

  1. परीक्षा केंद्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी,अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 08:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा|परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा|
  2. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रो को अपने नाक ,मुँह को नकाब/कपडे से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेन्स नियमो का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा |
  3. अभिभावक अपने बच्चो को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि,उनके बच्चे बीमार ना हो |
  4. परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल लेकर आये |
  5. प्रवेश पत्र में विषय/फोटो त्रुटि होने पर मूल प्रवेश पत्र में संस्था प्राचार्य/F.O. सही विषय/फोटोचस्पा/अंकित कर स्वयं के हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा लगाकर परीक्षार्थी को सौंपे| साथ ही छात्र फोटो की अतिरिक्त प्रति लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो| किये गए संशोधन से केंद्राध्यक्ष को अवश्य अवगत कराये|
  6. म. प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 एवं मंडल विनियम 125 के अंतर्गत परीक्षा भवन में परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, वर्जित कागजात, चिट पुस्तकें, नोट्स, कैलकुलेटर,मोबाइल आदि रखना दंडनीय है| अतः ऐसा करते पाये गये तो परीक्षा से वंचित किया जा सकते है और उनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है|
  7. उत्तर पुस्तिका पर, परीक्षार्थी, परीक्षक के लिए कुछ भी न लिखे, इससे परीक्षा निरस्त की जा सकती है| छात्र उत्तर पुस्तिका में लाल स्याही अथवा लाल पेंसिल का उपयोग न करे|
  8. प्रत्येक परीक्षार्थी को केन्द्र पर अनुशासन बनाये रखने हेतु केंद्राध्यक्ष अथवा उनके सहायको के आदेशों का पूर्णरूपेण पालन करना आवश्यक है| अनुशासनहीनता, उद्दण्डता तथा आदेशों की अवहेलना करने पर उसे परीक्षा भवन से निकाला जा सकता है और उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है|
  9. मांगने पर प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना प्रवेश-पत्र दिखाना होगा| अतः प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है|
  10. स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए अग्रेषणकर्ता अधिकारी का संस्था क्रमांक “स्कूल क्रमांक /F.O. ” के कॉलम में छापा गया है|
  11. परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक होने पर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ,भोपाल द्वारा परिवर्तन किया जा सकेगा| इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जा सकेगी |
  12. अनुक्रमांक में कोई भी संशोधन नहीं किया जाये| नियमित छात्र सम्बंधित संस्था प्राचार्य एवं स्वाध्यायी छात्र प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए सम्बंधित परीक्षा केन्द्र से निरंतर संपर्क में रहे|

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here